/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :चांडिल एसडीओ को आजसू प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन, नीमडीह टॉल प्लाजा तथा डैम रोड की समस्या से कराया अवगत.... saraikela
सरायकेला :चांडिल एसडीओ को आजसू प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन, नीमडीह टॉल प्लाजा तथा डैम रोड की समस्या से कराया अवगत....

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के निर्देश पर पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की तथा ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को नीमडीह जिला परिषद सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य असित सिंह पात्र के नेतृत्व में लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी को दो ज्ञापन सौंपा। 

इस दौरान जिला परिषद असित सिंह पात्र ने अनुमंडल पदाधिकारी को बताया है कि नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चांडिल - पुरुलिया मार्ग पर तेंतलो में टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, मीडिया को जानकारी दिए बिना 23 सितंबर से टोल टैक्स वसूली शुरू कर दी गई हैं। 

जिला परिषद ने बताया कि रोड़ का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और टोल टैक्स लेना शुरू कर दिया है जो गलत है। उन्होंने कहा कि रोड़ का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही टोल प्लाजा शुरू किया जाए तथा जमींदाताओं एवं स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखा जाए।

 इसके साथ ही संपूर्ण चांडिल अनुमंडल के लोगों के लिए सभी प्रकार के वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा जाए। असित सिंह पात्र ने अपने ज्ञापन में कहा है कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक टोल टैक्स वसूली बंद रखा जाए अन्यथा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। 

डैम रोड़ के गड्ढों को लेकर ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने की मांग

युवा आजसू के जिला उपाध्यक्ष बिजय मोदक ने अनुमंडल पदाधिकारी को चांडिल डैम रोड़ की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि पेयजल आपूर्ति के लिए डैम रोड़ पर पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढे खोदने के बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया गया है। गड्ढों के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही हैं।

 ज्ञापन के माध्यम से बिजय मोदक ने ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई करने तथा अविलंब गड्ढों को भरने की मांग की है। इस मौके पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, नीमडीह अध्यक्ष दिगंबर सिंह, केंद्रीय सदस्य बासुदेव प्रमाणिक, परसुराम गोराई, शौभिक हालदार आदि मौजूद थे।

सरायकेला:में आम लोगों के लिए हाथी बनी बड़ी समस्या, फ़सल नष्ट के अलावे जीवन के लिए भी बना खतरा

सरायकेला : ईचागढ़ विधान क्षेत्र के चांडिल वन क्षेत्र अंतर्गत बाकरकुड़ी जंगल में गजराज ने लिया डेरा ,जंगल की तलहटी पर किसान के लगे धान की फसलों को अपना निवाला बनाया,साथ पैर तले रोंद डाला जिसे स्थानीय किसान वन विभाग के प्रति नाराजगी जताई । 

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आए दिन गजों की आतंक से जनजीवन अस्त व्यस्त है । इस क्षेत्र में हाथी मानव जीवन के लिए बड़ी समस्या रहीं है ।शाम होते ही गजराज की झुंड जंगल से उतर।कर गांव में प्रवेश कर जाते हैं और उपद्रव मचाने लगते है। वन विभाग पदाधिकरी से पूछे जाने पर वे इस पर मौन हैं ।

सरायकेला में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की नई पहल

सरायकेला :- जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ बनाने की दिशा में मंगलवार से नई पहल की शुरुआत हुई है. चेन्नई की कंपनी जेडएफ इंडस्ट्री की ओर से सीएसआर के तहत जिले के कुल 7 स्थलों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू हो गया है।  

आदित्यपुर आकाशवाणी चौक से इसकी शुरुआत की गई है.ट्रैफिक सिग्नल का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस मौके पर ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, सेवानिवृत डीएसपी और जेडएफ कंपनी के अधिकारी अरविंद कुमार, भाजपा नेता रमन चौधरी, भोगेन्द्र झा, समाज विज्ञानी रवींद्रनाथ चौबे आदि मौजूद रहे. ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले की सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण ट्रैफिक सिग्नल का होना जरूरी था जेडएफ कंपनी ने सीएसआर के तहत इसकी शुरुआत की है इससे न केवल ट्रैफिक नियंत्रण होगा, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. 

उन्होंने बताया कि पहले चरण में जिले के कुल 7 स्थान पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का काम शुरू किया गया है. आने वाले दिनों में इसका विस्तार किया जाएगा. उन्होंने जिले वासियों से ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा ।

सरायकेला:आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर नीमडीह थाना परिसर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैठक की गई आयोजित।

सरायकेला : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर आज नीमडीह थाना परिसर में इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन कमिटी के बैठक आयोजित किया गया। 

इस बैठक में इंटर स्टेट चेक नाका, अवैध शराब, वारंटी, नक्सल एवं अरोपपत्रित अपराधकर्मियों को लेकर चर्चा किया गया। 

इस बैठक में सीमावर्ती छेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चांडिल एवं पश्चिम बंगाल पुरुलिया जिला क्षेत्र के झालदा थाना प्रभारी, बलरामपुर, बाघमुंडी, बरबाज़ार थाना के साथ सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह एवं तिरुलडीह के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

डॉक्टर व दवा लेकर देवलटाँड़ पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो, डायरिया पीड़ित मरीजों का कराया उपचार

देवलटाँड़ में दिन रात उपलब्ध रहेगा जन सेवा ही लक्ष्य का एम्बुलेंस

सरायकेला : डायरिया की चपेट में आने की खबर पाकर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ईचागढ़ प्रखंड के देवलटाँड़ गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डायरिया पीड़ित मरीजों तथा उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। वहीं, हरेलाल महतो के साथ पहुंचे डॉक्टर पार्थो गोराई की टीम ने डायरिया पीड़ितों का उपचार किया व जरूरी दवा खाने को दिया। डॉक्टर पार्थो गोराई ने डायरिया पीड़ित मनीषा कुमारी, शकुंतला मुंडा, दुर्गा चरण महतो, संपत्ति देवी, हेमानी प्रमाणिक, मुकेश प्रमाणिक का स्वास्थ्य जांच किया। 

इसके साथ ही हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के बीच ब्लीचिंग पाउडर वितरण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने हरेलाल महतो को दुख जताते हुए बताया कि सुबह से शाम तक सरकारी एम्बुलेंस बुलाते रह गए लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। ग्रामीणों की समस्या जानने के बाद हरेलाल महतो ने अपना निजी एम्बुलेंस को देवलटाँड़ में ही रखने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि जब तक डायरिया का प्रकोप है, तब तक गांव में एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगा। हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में कुव्यवस्था चरम पर है। सरकारी सिस्टम विफल हो चुकी हैं, जिसके कारण जनता को सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आकर 35 साल से ईचागढ़ विधानसभा में राजनीति कर रहे लोगों ने जनता के बारे में नहीं सोचा। उनलोगों ने ईचागढ़ के जनता को केवल वोटबैंक समझ लिया है। 

हरेलाल महतो ने कहा कि हम राजनीति में सेवा करने के लिए आए हैं। मौके पर पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो, भगत सिंह मुंडा, विजय गोराई, रासबिहारी लायेक, कार्तिक प्रमाणिक, भगीरथ मछुवा आदि उपस्थित थे।

डॉक्टर व दवा लेकर देवलटाँड़ पहुंचे आजसू नेता हरेलाल महतो, डायरिया पीड़ित मरीजों का कराया उपचार

देवलटाँड़ में दिन रात उपलब्ध रहेगा जन सेवा ही लक्ष्य का एम्बुलेंस

सरायकेला : डायरिया की चपेट में आने की खबर पाकर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ईचागढ़ प्रखंड के देवलटाँड़ गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डायरिया पीड़ित मरीजों तथा उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। वहीं, हरेलाल महतो के साथ पहुंचे डॉक्टर पार्थो गोराई की टीम ने डायरिया पीड़ितों का उपचार किया व जरूरी दवा खाने को दिया। डॉक्टर पार्थो गोराई ने डायरिया पीड़ित मनीषा कुमारी, शकुंतला मुंडा, दुर्गा चरण महतो, संपत्ति देवी, हेमानी प्रमाणिक, मुकेश प्रमाणिक का स्वास्थ्य जांच किया। 

इसके साथ ही हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के बीच ब्लीचिंग पाउडर वितरण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने हरेलाल महतो को दुख जताते हुए बताया कि सुबह से शाम तक सरकारी एम्बुलेंस बुलाते रह गए लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। ग्रामीणों की समस्या जानने के बाद हरेलाल महतो ने अपना निजी एम्बुलेंस को देवलटाँड़ में ही रखने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि जब तक डायरिया का प्रकोप है, तब तक गांव में एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगा। हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में कुव्यवस्था चरम पर है। सरकारी सिस्टम विफल हो चुकी हैं, जिसके कारण जनता को सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आकर 35 साल से ईचागढ़ विधानसभा में राजनीति कर रहे लोगों ने जनता के बारे में नहीं सोचा। उनलोगों ने ईचागढ़ के जनता को केवल वोटबैंक समझ लिया है। 

हरेलाल महतो ने कहा कि हम राजनीति में सेवा करने के लिए आए हैं। मौके पर पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो, भगत सिंह मुंडा, विजय गोराई, रासबिहारी लायेक, कार्तिक प्रमाणिक, भगीरथ मछुवा आदि उपस्थित थे।

आशीष अग्रवाल (भा. प्र. से.) ने परियोजना निदेशक आईटीडीए के रुप में पदभार ग्रहण किया

जनहित मे संचालित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का रहेगा प्रयास- श्री आशीष अग्रवाल (भा.प्र.से.)

सरायकेला : आशीष अग्रवाल (भा.प्र.से.) आज परियोजना निदेशक आईटीडीए सरायकेला-खरसावां रूप में श्री प्रभात कुमार बरदियार से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पाश्चात्य श्री अग्रवाल नें कार्यालय प्रकोष्ठ मे एक परिचयात्मक बैठक में अपने अधीनस्थ कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बातचीत की।

 तथा पदाधिकारियों/कर्मचारियों से सार्वजनिक महत्व के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जनहित मे कई कल्याणकारी योजनाए संचालित कर रही है.

हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले तथा योजनाओं को निश्चित समयावधी मे क्रियान्वयन किया जा सके ताकि किसी भी लाभुक को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े.

ईचागढ़ के जाहेरडीह से छोटा आमड़ा तक 2 करोड़ 14 लाख कि लागत से बनने वाले सड़क का विधायक ने किया शिलन्यास


सरायकेला : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के जाहेरडीह से छोटा आमड़ा तक 2.70 किमी सड़क का शीलान्यास सोमवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शीलापट्ट अनावरण कर किया। इसी क्रम में विधायक ने विधायक योजना से स्वीकृत गौरांगकोचा के काठघोड़ा में लाल मोहन उरांव के खेत के सामने घर के सामने आरसीसी पुलिया से बुढ़ा उरांव के खेत तक 5 सौ फिट पीसीसी व पातकुम के बाकोलतोड़ीया में 5 सौ फिट पीसीसी का भी उद्घाटन किया।

 इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा जाहेरडीह से छोटा आमड़ा तक 2.70 किमी सड़क 2 करोड़ 14 लाख रुपये कि लागत से निर्माण होगा। उन्होंने कहा काठधोड़ा में 7 लाख 24 हाजार 5 सौ रुपये व बाकोलतोड़ीया में 10 लाख 20 हाजार 7 सौ रुपये कि लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया। विधायक ने कहा ग्रामीणों के मांग पर गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया। 

उन्होंने कहा पीसीसी सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को यातायात में सहूलियत होगा। वही उन्होंने कहा कि जाहेरडीह से छोटा आमड़ा तक सड़क निर्माण का मांग ग्रामीणों का काफी पुराना था। लोगो के मांग पर अमल करते हुए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, सचिव अभय यादव, किसुन किस्कु, सपन आदित्यदेव, पशुपति बागची, कनीय अभियंता दिनेश महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनायी गयी

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनायी गयी एवं उनके तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया.

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे जी ने कहा रामधारी सिंह 'दिनकर' ' (23 सितम्‍बर 1908- 24 अप्रैल 1974) हिन्दी के एक प्रमुख लेखक, कवि व निबन्धकार थे।

वे आधुनिक युग के श्रेष्ठ वीर रस के कवि के रूप में स्थापित हैं। राष्ट्रवाद अथवा राष्ट्रीयता को इनके काव्य की मूल-भूमि मानते हुए इन्हे 'युग-चारण' व 'काल के चारण' की संज्ञा दी गई है।दिनकर' स्वतन्त्रता पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतन्त्रता के बाद 'राष्ट्रकवि' के नाम से जाने गये। वे छायावादोत्तर कवियों की पहली पीढ़ी के कवि थे।

 एक ओर उनकी कविताओं में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रान्ति की पुकार है तो दूसरी ओर कोमल शृंगारिक भावनाओं की अभिव्यक्ति है। इन्हीं दो प्रवृत्तियों का चरम उत्कर्ष हमें उनकी कुरुक्षेत्र और उर्वशी नामक कृतियों में मिलता है।

'खिलाफ कविताओं की रचना की। एक प्रगतिवादी और मानववादी कवि के रूप में उन्होंने ऐतिहासिक पात्रों और घटनाओं को ओजस्वी और प्रखर शब्दों का तानाबाना दिया। उनकी महान रचनाओं में रश्मिरथी और परशुराम की प्रतीक्षा शामिल है। 

उर्वशी को छोड़कर दिनकर की अधिकतर रचनाएँ वीर रस से ओतप्रोत है। भूषण के बाद उन्हें वीर रस का सर्वश्रेष्ठ कवि माना जाता है।

उन्होंने सामाजिक और आर्थिक समानता और शोषण के खिलाफ कविताओं की रचना की। एक प्रगतिवादी और मानववादी कवि के रूप में उन्होंने ऐतिहासिक पात्रों और ज्ञानपीठ से सम्मानित उनकी रचना उर्वशी की कहानी मानवीय प्रेम, वासना और सम्बन्धों के इर्द-गिर्द घूमती है। उर्वशी स्वर्ग परित्यक्ता एक अप्सरा की कहानी है। वहीं, कुरुक्षेत्र, महाभारत के शान्ति-पर्व का कवितारूप है। यह दूसरे विश्वयुद्ध के बाद लिखी गयी रचना है। वहीं सामधेनी की रचना कवि के सामाजिक चिन्तन के अनुरुप हुई है। संस्कृति के चार अध्याय में दिनकरजी ने कहा कि सांस्कृतिक, भाषाई और क्षेत्रीय विविधताओं के बावजूद भारत एक देश है इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे ऐडवोकेट निखिल कुमार, शांति राम महतो,अनूप महतो, कृष्णा पद महतो, शशि भूषण महतो,गौरव महतो, जोयदीप पाण्डेय, आदि उपस्थित रहे.

सरायकेला: देवलटांड गांव में डायरिया का प्रकोप ,स्थानीय मुखिया विपिन सिंह मुंडा समेत गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत देवलटांड गांव में डायरिया का प्रकोप है। स्थानीय मुखिया विपिन सिंह मुंडा समेत गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं ।

 वर्तमान में गांव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इलाजरत सभी मरीज खतरे से बाहर हैं. लेकिन, गांव में डायरिया का प्रकोप आने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि, इसकी बड़ी वजह दूषित पानी और गंदगी को माना जा रहा है. बहरहाल, देवलटांड में डायरिया फैलने के बाद संबंधित मौन धारण किए हुए हैं.

 डायरिया का प्रकोप रोज बढ़ते रहने के कारण गांव में भय का माहौल व्याप्त है ।

 लोगों ने तत्काल शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. गांव में ब्लीचिंग व डीडीटी का छिड़काव करने की भी मांग की गई है. वहीं ग्रामीण गांव के चापाकलों के पानी की जांच कराने की मांग कर रहे हैं. गांव में लगाए गए सोलर पानी टंकियों की भी सफाई कराने की मांग हो रही है. दूषित पानी से भी बीमारी बढ़ने की आशंका है ।

तीन का रिम्स में चल रहा इलाज

क्षेत्र में इलाज की सुविधा नहीं रहने के कारण इनमें से आधे से अधिक का इलाज क्षेत्र से बाहर चल रहा है. डायरिया से पीड़ित देवलटांड पंचायत के मुखिया का इलाज सिल्ली के पास सिंहपुर में चल रहा है. जबकि गांव के मुकेश प्रमाणिक, गीता देवी मुंडा, संजय प्रमाणक का इलाज रिम्स, रांची में चल रहा है. वहीं गांव के दुर्गा महतो व उनकी पत्नी, सुरेश महतो, संपत्ति देवी आदि काे इलाज के लिए पातकुम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईचागढ़ भेजा गया है. डायरिया पीड़ितों की संख्या रोज बढ़ रही है. सोमवार की सुबह भी संजय प्रमाणिक नामक बच्चा डायरिया की चपेट में आ गया. डायरिया के लक्षण दिखाई देते ही परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल रांची ले गए. इसके अलावा कई लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. डायरिया का प्रकोप फैलने के बाद भी गांव की स्वास्थ्य व्यवस्था नर्स के हाथों में है. सरकारी नर्स गांव में सुबह दस से शाम चार बजे तक मरीजों की खोज करने के साथ इलाज भी कर रही हैं. अबतक गांव में सरकारी चिकित्सक नहीं पहुंचे हैं ।

ओडीएफ गांव है देवलटांड

देवलटांड में डायरिया फैलने के बाद खुले में शौच मुक्त और लोगों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराए जाने के सरकार व प्रशासन के सारे दोवों की पोल खुल रही है. डायरिया फैलने की मुख्य वजह खुले में शौच, दूषित भोजन व पेयजल को माना जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ के आंकड़ों के अनुसार भारत की ग्रामीण आबादी का कम से कम एक छठा हिस्सा अब भी खुले में शौच करता है और एक चौथाई के पास स्वच्छता की बुनियादी सुविधाएं तक नहीं है ।

 वास्तविकता यह है कि खुले में शौच बंद नहीं हुआ है और अभी भी यह काफी हद तक प्रचलित है. अब समय आ गया है कि देवलटांड के ग्रामीण अपने मील के पत्थर ओडीएफ का पुनर्मूल्यांकन करें, ताकि गांव में किसी प्रकार की महामारी दोबारा नहीं हो. बताया जा रहा है कि गांव की मुख्य सड़क पर जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए नहीं तो गांव में स्थिति भयावह हो सकती है।