/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz तिरुपति के प्रसाद विवाद पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ,होगी कड़ी करवाई Purnea
तिरुपति के प्रसाद विवाद पर बोले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ,होगी कड़ी करवाई


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तिरुपति जाने का हमें भी मौका मिला है और वहां के प्रसाद का स्वाद ही अलग है और उसके अंदर मिलावट हो सकती है यह कल्पना से बाहर की बात है । उन्होंने कहा कि किसी के भी ईमान से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए इसकी पूरी जांच होनी चाहिए और ऐसी सजा मिले की कोई दोबारा ऐसी हिम्मत ना कर सके । उक्त बातें पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन पर सांत्वना देने आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही । सांसद पप्पू यादव से आत्मीय मुलाकात की और इस दुख के क्षण में ढाढस बंधाया ।
जमीनी विवाद में 14वर्षीय छात्र की पीटकर बेरहमी से की गई हत्या

पूर्णिया धमदाहा थाना क्षेत्र के बरदेला पंचायत वार्ड नं-13 में जमीनी विवाद में एक 14वर्षीय छात्र की पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार जनार्दन महतो का पड़ोसी जय प्रकाश महतो एवम उसके परिवार के 10 अन्य लोग जबरन उसके डीह वास के जमीन को टाटी लगाकर घेरने लगा एवम जनार्दन महतो ने इसका विरोध किया तो वो सभी लोग जनार्दन महतो को घेरकर मारपीट करने लगा इसी दौरान जनार्दन महतो के पुत्र रवि किशन अपने पिता को बचाने पहुंचा तो अनलोगो ने लाठी डंडे से रवि किशन की जमकर पिटाई शुरू कर दिया और तबतक पीटता रहा जबतक वो बेहोश होकर जमीन पर नही गिर गया, बाद में रवि किशन को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती करवाया गया जहां से उसे पूर्णिया रेफर किया गया बाद में उसे पूर्णिया से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया और रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना धमदाहा पुलिस को दी गई धमदाहा पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार अभिनव ने बताया की परिजन के आवेदन पर कुल 11 लोगों को नामजद बनाया गया है फिलहाल सभी आरोपी घर बंद करके फरार है पुलिस टीम बनाकर छापेमारी कर रही है ,जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाइट इंस्पेक्टर कुमार अभिनव थानाध्यक्ष धमदाहा बाइट मृतक छात्र के पिता जनार्दन महतो
लूट कांड में शामिल 4 अपराधी को पूर्णिया पुलिस ने किया गिरफ्तार


पूर्णिया पुलिस ने लूट कांड में शामिल 4 अपराधी को गिरफ्तार किया है दरअसल 27 अगस्त को बायसी थाना क्षेत्र के सिमलिया के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार का वह दिखाकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी के एजेंट विक्टर कुमार से 16321 रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था इस संदर्भ में पीड़ित विक्टर कुमार के हर बयान के आधार पर कांड संख्या अंकित किया गया था इसी बीच पुणे 10 अक्टूबर को डगरुआ थाना क्षेत्र के सिंघिया पुल के ऊपर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट चितरंजन कुमार से एक लाख नो हजार रुपए लूट किया गया था दोनों कांडों के अनुसंधान के क्रम में सबूत के आधार पर उद्वेदन करते हुए चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इनके पास से लूटी गई राशि 59000 कर मोबाइल फोन दो पल्सर मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है
जियारुल से शंकर यादव बनकर की हिंदू लड़की से शादी,अब तक 4 शादी कर चुका है ,लव जेहाद का सनसनीखेज मामला पूर्णिया का है

पूर्णिया में मो. जियारुल से शंकर यादव बनकर की हिंदू लड़की से शादी रचा ली। युवक ने दो पत्नियों को उसने तालाक दे दिया है। फिर भी उसने अपना नाम बदलकर हिंदू महिला से शादी कर ली। मामला सदर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने हिंदू महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। आरोपी मो. जियारुल डगुरूआ थाना का रहने वाला है और उसने अपना नाम शंकर यादव बताया है । उसने गुलाबबाग की एक महिला के साथ कुछ माह पूर्व शादी की थी। लेकिन जब महिला को पता चला कि शंकर यादव हिंदू नहीं है बल्कि मुस्लिम है, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पूर्णिया एस पी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा धर्म छुपा कर शादी की गई है जिसका तहकीकात किया गया तो मामला सच निकला । इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है । जबकि महिला के 164 का बयान कराया गया है । वहीं प्रीता ने कहा कि 10 वर्ष पहले उसके पति की मौत हो गई थी और उसके दो बच्चे भी हैं इस दौरान जियाउल नाम का युवक उनके हर राज मिस्त्री का काम करता था जो अपना नाम शंकर यादव बताता था । उसके द्वारा गलत दृष्टि से मुझे देखा जा रहा था आखिरकार उसके जाल में फंस गई और शादी कर ली । लेकिन शादी के बाद पता चला की शंकर यादव जियाउल है और वह हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम लड़का है । वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि जियाउल नाम के युवक रैकेट चलता है और लड़कियों को अपने झांसे में फंसा कर कई शादी कर चुका है । वहीं स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि हिंदू लड़की के साथ जबरन धर्म बदलने का प्रयास कराया जाता है ।
जमीन सर्वे में अगले 3 महीने तक मिलेगी राहत , रैयतों को कागजात सहेजने का मिलेगा 3 महीने का समय, हर हाल में होगा सर्वे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जमीन सर्वे का काम अगले 3 महीने तक रैयतों को अपने कागजात को ठीक करने के लिए दिया जाएगा । जिसको लेकर विभाग द्वारा एक-दो दिनों के अंदर पत्र भी निर्गत कर देंगे । उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे का काम किसी भी सूरत में नहीं रुकेगा लेकिन जनप्रतिनिधियों और रैयतों से मिल रही शिकायतों को देखते हुए 3 महीने तक कागज सहेजने के लिए वक्त देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वे होने से थाना में 60% मामले घट जाएंगे । उन्होंने कहा कि 50000 एकड़ से ज्यादा सरकारी जमीन भू माफिया के पास है यही कारण है की यह सब रयूमर उड़ा रहे हैं लेकिन उनका कुछ भी चलने वाला नहीं है। उक्त बातें श्री जायसवाल ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता के निधन पर आत्मीय मुलाजत के दौरान कही ।
संस्कार भारती के मिथिला कला उत्सव की चल रही धूमधाम से तैयारी

संस्कार भारती के मिथिला कला उत्सव की चल रही धूमधाम से तैयारी। विद्या विहार, में 21,22 सितंबर को आयोजित कला उत्सव का दोपहर 3 बजे उद्योग व पर्यटन मंत्री नितीश मिश्र करेंगे उद्घाटन। संस्कार भारती, बिहार प्रदेश के संगठन मंत्री वेद प्रकाश जी ने बताया कि सामाजिक परिवर्तन के पंच प्रण पर आधारित दो दिवसीय मिथिला कला उत्सव का आयोजन विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णिया में किया जा रहा है। शनिवार प्रथम दिन कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि के रूप में नितीश मिश्र (मंत्री, पर्यटन व उद्योग मंत्रालय, बिहार सरकार) होंगे । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अभिजीत गोखले,अखिल भारतीय संगठन मंत्री, संस्कार भारती होंगे। डॉ रंजना झा अध्यक्ष (उत्तर बिहार) संस्कार भारती , पद्मश्री शांति देवी प्रसिद्ध चित्रकार (मिथिला चित्रकला), पद्मश्री शिवन पासवान प्रसिद्ध चित्रकार (मिथिला चित्रकला),श्री राजेश मिश्र सचिव (विद्या विहार आवासीय विद्यालय,सी.ए आदित्य झा (समाजसेवी) की गरिमामय उपस्थिति रहेंगी। मिथिला कला उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से जारी है।

          बअलग-अलग जिलों से संगीत, चित्रकला, लोकनृत्य, मैथिली कवि, नाटककारों समेत 300 से ज्यादा कलाकार सम्मिलित होंगे। विविध विधा के कलाकारों के समूहों की प्रस्तुति शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक होने वाली है। समूहों के महिला एवं पुरुष दलों के आवसान की व्यवस्था को लेकर विद्या विहार सचिव श्री राजेश चंद्र मिश्रा ,व्यवस्था प्रमुख कुमार अनमोल एवं कार्यक्रम संयोजक अमित कुंवर, सह संयोजक अमित रौशन, राहुल शांडिल्य, मनोरंजन कुमार, साज सज्जा प्रमुख सागर दास, प्रदर्शनी संयोजिका आकृति झा, चांदनी शुक्ला , कुमारी स्नेहा , वर्षा रानी लगातार सक्रियता से लगे हुए हैं।
मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश चढ़े पब्लिक के हत्थे जमकर की पिटाई


पूर्णिया में भीड़तंत्र का अमानवीय चेहरा सामने आया। मोबाइल छीनकर भाग रहे दो बदमाश में से एक को भीड़ ने खदेड़कर पकड़ लिया। जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पेड़ से बांधकर आरोपी की पिटाई की। लोगों का आक्रोश ऐसा था भीड़ में खड़े जिस किसी को मौका मिला, उसने दो-दो हाथ लगाए। किसी ने लात-घूंसे से तो किसी ने चप्पल से उसकी पिटाई की। वो भीड़ के आगे खुद को बख्श देने की भीख मांगता रहा, जबकि लोग अधमरा होने तक उसे पीटते रहे। भीड़तंत्र ने करीब 1 घंटे तक उसे मारा।

      घटना के.हाट थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी स्टेडियम के ठीक आगे की है।मोबाइल चोरी के आरोपी को बांधकर पीटने की खबर कुछ ही देर में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस आ गई। जिसके बाद किसी तरह बदमाश की जान बच सकी। वहीं भीड़ में खड़े शख्स ने समूचे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में पीटते दिख रहे आरोपी की पहचान सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी गोविंद पासवान के बेटे राहुल कुमार 22 के रूप में हुई है। आरोप है कि एक राहगीर मोबाइल से बात करते हुए गिरिजा चौक की ओर जा रहा था। उसी क्रम में बाइक सवार दो चोर उनके पीछे से आए और झपट्टा मार मोबाइल छीन लिया। इसके ठीक बाद ही उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद वे और भीड़ बाइक सवार चोर के पीछे दौड़ पड़े। बाइक ड्राइव कर रहा चोर रफ्तार तेज करता, इससे पहले ही पीछा कर रहे लोगों ने बाइक को जोर का धक्का दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। भीड़ को करीब आता देख मोबाइल की छीनतई करने वाला चोर जान बचाकर किसी तरह मौके से भाग निकला। जबकि बाइक चला रहा चोर गिरने के कारण चोटिल हो गया,

       जिसे भागने के क्रम में भीड़ ने पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ उसे पिटती हुई इंदिरा गांधी स्टेडियम लेकर आई। यहां पेड़ से बांधकर उसे बड़ी ही बेरहमी से पीटा। भीड़ में खड़े जिस किसी को मौका मिला, उसने मोबाइल चोरी के आरोपी पर अपने हाथ साफ किया। लोग उसे पेड़ में बांधकर करीब 1 घंटे तक लात और घुसे से पीटते रहे। अधमरा होने तक भीड़ ने उसे मारा। घटना की सूचना मिलते ही के.हाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद अधमरे हाल में पुलिस ने आरोपी को भीड़ के बीच से बाहर निकाला। जिसके बाद उसकी जान बच सकी।
राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के भिट्ठा स्थित आवास पर कुर्की जप्ती

राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के भिट्ठा स्थित आवास पर कुर्की जपती की गई । इस कुर्की जप्ती में कई थानों की पुलिस मौजूद रहे । बताते चले की चर्चित गोपाल यदुका हत्या कांड में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा मंडल अभियुक्त हैं। हाल के दिनों में पति ने पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में आत्म समर्पण किया था जबकि पुत्र अभी भी फरार चल रहा हैं । इसी मामले में कुर्की जप्ती की प्रक्रिया की गई है ।
हालांकि बीमा भारती का इस बाबत कोई बयान नहीं आया है। वहीं पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक बीमा भारती के पति और पुत्र पर वारंट निकला हुआ था जिसमें पति अवधेश मंडल ने आत्मसमर्पण किया था । जबकि पुत्र राजा फरार चल रहा था । कोर्ट के आदेश के बाद यह कुर्की जप्ती की प्रक्रिया की गई है ।
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में विभिन्न प्रकार की जांच एवं इलाज की सुविधा सहजता से उपलब्ध


जीएमसीएच में अभी 14 विभाग कार्यरत, सभी विभाग के लिए अस्पताल में कुल 360 बेड उपलब्ध -जनवरी 2023 से अगस्त 2024 तक 4.35 लाख लोगों का ओपीडी में हुआ इलाज -इमरजेंसी में 1 लाख 46 हजार 56 लोगों को मिली चिकित्सा सुविधा का लाभ -पूर्णिया और आसपास के जिले से भी इलाज के लिए आते हैं लोग एवं परिजन -मरीज कि परिजनों के सहुलियत के लिए अस्पताल में जल्द कार्यरत करें धर्मशाला: जिलाधिकारी पूर्णिया, 19 सितंबर जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के अधीक्षक एवं चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई।
     जिलाधिकारी महोदय द्वारा जीएमसीएच एवं अस्पताल में मरीज के लिए उपलब्ध विभिन्न अद्यतन सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में डॉ संजय कुमार अधीक्षक जीएमसीएच द्वारा बताया गया कि सीमांचल में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच), पूर्णिया बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में आवश्यक मेडिकल जांच और ट्रीटमेंट की सुविधा मिल रही है। 14 सक्रिय विभागों के साथ कुल 360 बेड की उपलब्धता वाले इस नवनिर्मित अस्पताल में आसपास के जिले के साथ साथ बंगाल और नेपाल से भी मरीज इलाज के लिए आने लगे हैं जिन्हें अस्पताल में बेहतर चिकित्सकीय सहायता प्रदान किया जा रहा है।
  बैठक में जिला गोपनीय प्रभारी नीरज नारायण पांडेय एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिलीप सरकार मौजूद थे। जीएमसीएच में अभी 14 विभाग कार्यरत, सभी विभाग के लिए अस्पताल में कुल 360 बेड उपलब्ध : जनवरी 2023 से पूर्णिया में कार्यरत जीएमसीएच में वर्तमान में 14 विभाग कार्यरत हैं। इन विभागों में उपलब्ध मरीजों के लिए कुल 360 बेड की सुविधा उपलब्ध हैं। इसमें 20 बेड का मैटरनिटी कक्ष, 42 बेड का पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष, 35 बेड का महिला चिकित्सा कक्ष, 33 बेड का पुरूष चिकित्सा कक्ष, 60 बेड का पुरूष सर्जिकल कक्ष, 30 बेड का महिला सर्जिकल कक्ष, 30 बेड का शिशु चिकित्सा कक्ष, 14 बेड का बर्न कक्ष, 15 बेड का आईसीयू, 26 मशीनरी बेड का एसएनसीयू, 20 बेड का एनआरसी कक्ष, 10 बेड का केएमसी यूनिट, 15 बेड का थैलेसीमिया डे केयर सेंटर और 10 बेड का कैंसर कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर उपलब्ध है। सभी विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति है जो मरीजों को समय पर समुचित देखभाल करते हैं। जनवरी 2023 से अगस्त 2024 तक 4.35 लाख लोगों का ओपीडी में हुआ इलाज : जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने आगे बताया कि जीएमसीएच में सभी सामान्य मरीजों की जांच और इलाज की सुविधा ओपीडी में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ उपलब्ध है। जनवरी 2023 से अगस्त 2024 के बीच 4 लाख 35 हजार 955 लोगों ने इसका लाभ उठाया है। जनवरी 2023 से अगस्त 2024 के बीच जीएमसीएच आईपीडी में 69 हजार 163 मरीजों का इलाज हुआ है। इससे जीएमसीएच पर मरीजों और उनके परिजनों का भरोसा बढ़ा है। इमरजेंसी में 1 लाख 46 हजार 56 लोगों का हुआ इलाज : डॉ कुमार ने बताया कि जीएमसीएच में इमरजेंसी वार्ड 24 घंटा कार्यरत रहता है। जहां गंभीर मरीजों को तत्काल जांच और इलाज की सुविधा मिलती है। जनवरी 2023 से अगस्त 2024 के बीच जीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड में दिन में 1 लाख 12 हजार 404 मरीजों ने लाभ लिया जबकि रात में 33 हजार 652 मरीजों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई है। इमरजेंसी वार्ड में जनवरी 2023 से अगस्त 2024 के बीच 485 स्नेक बाइट मरीज आये जिनका इमरजेंसी में उपचार किया गया। पूर्णिया के साथ साथ आसपास के जिले से भी इलाज के लिए पहुँचते हैं लोग : जीएमसीएच अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्णिया में कार्यरत होने से पूर्णिया जिला के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी बहुत से मरीज अस्पताल पहुँचकर विभिन्न बीमारियों का इलाज करवाते हैं। इसमें बंगाल और नेपाल के लोग भी शामिल हैं। इससे लोगों का जीएमसीएच, पूर्णिया के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के सहुलियत के लिए अस्पताल में करें कार्यरत धर्मशाला ब्लौक : जिलाधिकारी समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा अधीक्षक जीएमसीएच को निर्देशित किया गया कि मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नजर वहां रोस्टर प्रणाली के तहत चिकित्सकों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें। ताकि मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न नहीं हो। प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं कर्मियों कि रोस्टर प्रणाली के तहत प्रतिदिन उनकी उपस्थिति कि जांच करें और अनुपस्थित चिकित्सक एवं कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मरिजों को मिलने वाले लाभ की जानकारी अपडेट रखा जाए। मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों की सुविधा के लिए अस्पताल कैम्पस में ही चिन्हित करते हुए धर्मशाला ब्लौक को शीघ्र क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया। क्रियाशील धर्मशाला ब्लौक में पेयजल, शौचालय एवं लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल एवं परिसर की साफ सफाई नियमित रूप से हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था को और दुरुस्त करने तथा मरीजों को बेहतर सेवा समय पर उपलब्ध करने का निर्देश अधीक्षक जीएमसीएच पूर्णिया को दिया गया है। अस्पताल में रेफर मरीजों को भी बेहतर मेडिकल सेवा उपलब्ध हो रही इसे और बेहतर करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
तेज तर्रार IPS शिवदीप लांडे ने इस्तीफा, कारण जान कर आप भी हो जायेगे हैरान


बिहार के तेज तर्रार IPS शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सुपर कॉप में राज्य में रहकर काम करने की बात कही है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, "मेरे प्रिय बिहार,पिछले 18 वर्षो से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को ख़ुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस (IPS) से त्यागपत्र दिया है परन्तु मैं बिहार में ही रहूँगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी। जय हिन्द। शिवदीप लांडे 2006 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रहे. बिहार कैडर में रहने के दौरान उन्होंने बिहार के पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में आरक्षी अधीक्षक के रूप में कार्य किया।

        पटना (मध्य क्षेत्र) के एसपी के रूप में वे काफी लोकप्रिय थे। उन्होंने अपने कैरियर में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया और सख्त कार्रवाई की। बीच में वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र पुलिस में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस- एंटी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच, मुंबई के रूप में सेवारत रहे. वदीप की शादी महाराष्ट्र के मंत्री विजय शिवतारे की बेटी ममता से 2 फरवरी2014 को हुई। अब उनकी एक बेटी भी है।

शिवदीप लांडे के इस्तीफा देने के बाद उनके चाहने वालों में नाराजगी है । पूर्णिया के कई सामाजिक संगठन उनके इस निर्णय के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन भी कर सकते हैं । वही इस्तीफा देने के बाद शिवदीप लांडे अपने एक दो करीबी मित्रों से आईजी कार्यालय में गहन मंत्रणा भी किये लेकिन मीडिया के सवालों से बचते दिखे । बहुत कहने के बाद श्री  लांडे ने इतना कहा की व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिए हैं लेकिन बिहार उनकी कर्मभूमि बनी रहेगी ।