जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास से मिले करोड़ों कैश, रुपए को गिनने के लिए बैंक से मशीन और रखने के लिए दो बड़े बक्से मंगवाए गए
गया। बिहार के गया में जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के एपी कॉलोनी आवास पर 16 घंटे से चल रही है। एनआईए की छापेमारी के दौरान मनोरमा देवी के आवास से करोड़ों कैश की बरामदगी की गई। रुपए को रखने के लिए दो बड़े बक्से को मंगवाए गए। कई कागजात को भी एनआईए के अधिकारी ने बरामद किया है।
वहीं, रुपए की गिनती का काम बंद हो गया। नोट को गिनने के लिए एसबीआई बैंक शाखा से एनआईए के अधिकारियों को मशीन मंगवानी पड़ी। अहले सुबह से ही एनआईए की टीम जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर छापेमारी कर रही है। वही, बताया जाता है कि मनोरमा देवी और उनके पुत्र आवास के अंदर है और उनसे एनआईए की अधिकारी पूछताछ करते हुए कार्रवाई चल रही है। बरामद कैश कई करोड़ का बताया जा रहा है। फिलहाल कैश कितना है इसका स्पष्ट आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है लेकिन जिस तरह से नोट गिनने की मशीन और दो बड़े बक्से मंगवाएं गए उससे स्पष्ट है की टीम के हाथ बड़े कैश की बारामदगी हुई है जो की करोड़ों में है। फिलहाल एनआईए की टीम कि अहले सुबह से ही शुरू हुई छापामारी देर रात तक जारी है।
पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर के बाहर हलचल काफी तेज है। उनके चाहने वालों के लोगों की भीड़ लगी हुई है। नक्सली कनेक्शन को लेकर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। वही, एनआईए की टीम ने जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके पुत्र से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 19 2024, 21:15