औरंगाबाद मे इफको ड्रोन के माध्यम खेतों मे नैनो यूरिया प्लस का किया गया छिड़काव, किसानो को दी गई कई जानकारी
औरंगाबाद: आज 19 सितंबर को इफको के द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी अमित गौरव के नेतृत्व में इफको ड्रोन के माध्यम से औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड के पोईवां गाँव में कौशलेन्द्र प्रताप सिंह एवं सत्यजीत कुमार सिंह के धान की फसल में इफको ड्रोन उद्यमी शुभम पांडे के द्वारा इफको नैनो डीएपी, इफको नैनो यूरिया प्लस छिडकाव करवाया गया|
छिड़काव के क्रम में मौजूद किसानों को उर्वरक सहायक, राज पाठक ने जानकारी देते हुए ड्रोन के मध्यम से हो रहे इफको नैनो उर्वरक, इफको नैनो यूरिया प्लस और इफको नैनो डीएपी के छिडकाव से किसानों को लाभ के बारे में बताया की इफको नैनो उर्वरक अत्यधिक कुशल उर्वरक हैं। जो सूक्ष्म कणों के माध्यम से फसलों को नाइट्रोजन जैसे पोषक तत्त्व प्रदान करते हैं। तथा नैनो उर्वरक के प्रयोग से हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहता है|
इसका उत्पादन इफको द्वारा किया गया है ताकि किसान अंततः नैनो प्रौद्योगिकी के वरदान से लाभान्वित हो सकें।
यह नैनो उर्वरकों के कारण 'आत्मनिर्भर भारत' और 'आत्मनिर्भर कृषि' के संदर्भ में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम होगा।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Sep 19 2024, 17:12