दस सूत्री मांग को लेकर जीविका दीदियों ने गई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
दस सूत्री मांग को लेकर जीविका दीदियों ने गई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
आमस:-प्रखंड क्षेत्र के बुधौल स्थित जीविका कार्यालय में मंगलवार को जीविका दीदियों ने प्रदर्शन करते हुए सीएलएफ अध्यक्ष को अपने दस सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा।और अपने मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।रामपुर पंचायत के जीविका अध्यक्ष अमरेश कुमार उर्फ बिट्टू कुमार ने बताया की हमलोग सभी सर्वसहमति से सीएलएफ अध्यक्ष दीदी को दस सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और सभी हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।जब तक हमलोग का मांग पूरी नहीं होती तब तक हरताल जारी रहेगा।दस सूत्री मांग में 1.जीविका कैंडरो को बीस हजार वेतन लागू हो।2.सुरक्षा के साथ साथ पांच लाख के दुर्घटना बीमा हो।3. पोषक के साथ साथ पहचान पत्र मिले।4.सभी जीविका कैंडरो को मेडिकल कलेम एवं पीएफ लागू हो।5.सभी जीविका कैंडरों को सरकारी छुट्टी लागू हो।6.सीएलएफ vo एवं समूहों से मानदेय लेना बंद हो एवं कैंडरो को 60 साल का पदस्थापित हो।7.सीएलएफ vo एवं समूहों के अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष को 5000 मानदेय हो।8.असहाय महिलाओं को लोन माफ़ हो।9.पूरे बिहार में समय शिक्षा लागू हो।10.सभी गरीब परिवार के लिए बेहतर चिकित्सा का समुचित व्यवस्था हो।इस दौरान जीविका दीदियों ने हमारी मांगे पूरी करो,दो हजार में दम नहीं बीस हजार से कम नहीं के नारा भी लगाए।इस मौके पर अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू,नागेंद्र शर्मा,सचिव संजय कुमार चौधरी,कोषाध्यक्ष बबिता देवी,उदय प्रसाद,रिंकू कुमारी,सुभद्रा कुमारी,दीपा देवी,सुदर्शन कुमार चक्रवती सहित सैकड़ों जीविका दीदियों उपस्थित थीं।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव



आमस:-प्रखंड क्षेत्र के बुधौल स्थित जीविका कार्यालय में मंगलवार को जीविका दीदियों ने प्रदर्शन करते हुए सीएलएफ अध्यक्ष को अपने दस सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा।और अपने मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।रामपुर पंचायत के जीविका अध्यक्ष अमरेश कुमार उर्फ बिट्टू कुमार ने बताया की हमलोग सभी सर्वसहमति से सीएलएफ अध्यक्ष दीदी को दस सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और सभी हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।जब तक हमलोग का मांग पूरी नहीं होती तब तक हरताल जारी रहेगा।दस सूत्री मांग में 1.जीविका कैंडरो को बीस हजार वेतन लागू हो।2.सुरक्षा के साथ साथ पांच लाख के दुर्घटना बीमा हो।3. पोषक के साथ साथ पहचान पत्र मिले।4.सभी जीविका कैंडरो को मेडिकल कलेम एवं पीएफ लागू हो।5.सभी जीविका कैंडरों को सरकारी छुट्टी लागू हो।6.सीएलएफ vo एवं समूहों से मानदेय लेना बंद हो एवं कैंडरो को 60 साल का पदस्थापित हो।7.सीएलएफ vo एवं समूहों के अध्यक्ष,सचिव एवं कोषाध्यक्ष को 5000 मानदेय हो।8.असहाय महिलाओं को लोन माफ़ हो।9.पूरे बिहार में समय शिक्षा लागू हो।10.सभी गरीब परिवार के लिए बेहतर चिकित्सा का समुचित व्यवस्था हो।इस दौरान जीविका दीदियों ने हमारी मांगे पूरी करो,दो हजार में दम नहीं बीस हजार से कम नहीं के नारा भी लगाए।इस मौके पर अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू,नागेंद्र शर्मा,सचिव संजय कुमार चौधरी,कोषाध्यक्ष बबिता देवी,उदय प्रसाद,रिंकू कुमारी,सुभद्रा कुमारी,दीपा देवी,सुदर्शन कुमार चक्रवती सहित सैकड़ों जीविका दीदियों उपस्थित थीं।

आमस:- थाने के पुलिस ने शनिवार को झरी मोड़ के पास से एक ऑटो से शराब तस्करी के लिए जा रहे एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की झरी मोड़ के रास्ते एक काला पीला ऑटो से शराब तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है।सूचना मिलते पुलिस ने उक्त स्थान पहुंच एक ऑटो को तलाशी लिया।जहां ड्राइवर सीट के नीचे 50 लीटर महुआ शराब रखा पाया गया।जिसके बाद शराब एवं ऑटो को जब्त करते हुए धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है।जिसका पहचान झरी गांव निवासी ननकु यादव के 29 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बताया गया है।
आमस:-प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत अंतर्गत मझौलिया टू गांव में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में हो रहे शौचालय निर्माण में घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग किया जा रहा है।ग्रामीण राजेंद्र यादव,दिलीप साव,योगेंद्र यादव,प्रमोद यादव,अमीन चौधरी,कपिल यादव,रामप्रवेश यादव,रामाशीष यादव,रविंद्र यादव ने बताया की यहां विद्यालय हो रहे शौचालय निर्माण में ईट,बालू घटिया किस्म का लगाया जा रहा है।इससे संबंधित ठिकेदार से बोलने पर सुधार करने के बजाए उल्टा हमलोग को ही धमकी दे रहा है।
आमस:- आमस थाना क्षेत्र के खैरा खुर्द गांव में शनिवार के रात्रि अज्ञात चोरों ने किराना दुकान को निशाना बनाकर नगदी सहित लाखों के समान चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।यह घटना बीती रात की बताई जा रही है।दुकानदार उपेंद्र पाल ने बताया की मैं अपना दुकान शनिवार की शाम बंद कर घर चला गया था।जब रविवार की सुबह करीब छः बजे दुकान खोलने गए तो अपने दुकान का सभी ताला तोड़ा हुआ पाया और सीसीटीवी कैमरे का तार तोड़ा हुआ और सभी समान चोरी किया गया एवं बिखरे हुए पाए जिसके बाद मैं 112 पर कॉल कर आमस पुलिस को सूचना दिया तो आमस थाने के पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दुकान को जांच किए।जिसमे मेरा पचास हजार नगदी सहित किराना सामग्री का चोरी किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की आमस थाना क्षेत्र के खैरा खुर्द गांव के दुकान में चारी होने का आवेदन दिया गया है।जिसे जांच कर अज्ञात चोरों के खिलाफ आगे की करवाई की जाएगी।
आमस:- जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत बुधौल में शुक्रवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल एवं आमस प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने फीता काट कर उद्धघाटन किया।इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कही इस सेंटर खुलने लोगो को इलाज करवाने के लिए दूर के हॉस्पिटल में नही जाने पड़ेगा।वहीं प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने कहा इस सेंटर को खुलने से दर्जनों गांव के लोगो को इलाज करवाने के लिए कहीं भटकने नहीं पड़ेगा।इस मौके पर बीडीओ,प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश कुमार,मुखिया महेंद्र पासवान,कृष्ण यादव,कृष्णमुरारी यादव,सरपंच राजकुमार गहलौत,राजेश प्रकाश,बिरेंद्र यादव,धनंजय सिंह एवं सभी वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों लोग मौजूद थें।
गया/आमस: जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। गुरुवार को महान शिक्षाविद व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
आमस:-बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब के धंधे करने वाले के सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है।जिसे प्रशासन लगातार धर पकड़ कर जेल भेजने के काम कर रही हैं।जिसके तहत मंगलवार की देर रात्रि आमस पुलिस ने बाबू बिगहा गांव के पास से एक अपाची बाइक पर लदे 45 लीटर स्प्रिट शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।पुलिसकर्मी पासवान ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर बाबू बिगहा गांव के पास से एक अपाचे बाइक एवं 45 लीटर स्प्रिट शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।जिसका पहचान गुरूआ थाना क्षेत्र के सरईतांड गांव निवासी स्व अर्जुन सिंह के पुत्र रॉबिन सिंह एवं उपेंद्र सिंह के पुत्र छोटू कुमार बताया गया।
आमस:- अंचल कार्यालय में बुधवार को अंचलाधिकारी एवं अंचल कर्मियों को लगातार अनुपस्थित रहने पर कलवन मुखिया जानकी चौहान,मौलिक अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कारण ठाकुर,सरपंच संघ अध्यक्ष रामाधार सिंह सहित अक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर अंचलकर्मियों के खिलाफ नारे बाजी की।ग्रामीण अलौदीचक निवासी संजय पासवान ने बताया की खतियानी राशिद ऑनलाइन चडवाने के लिए दस दिन से अंचल कार्यालय के चक्र लगा रहे,सुकराडीह गांव निवासी तपेश्वरी देवी भूदान जमीन को रिपोर्ट को लेकर दो वर्षो से अंचल कार्यालय का चक्र लगा रही अभी तक काम नही हुआ।अकौना निवासी महेंद्र पांडे का कहना है की सर्वे के जरूरत कागजात के लिए दस दिन से अंचल कार्यालय का चक्र लगा रहे लेकिन कोई कर्मचारी यहां नहीं मिलता है।नौगढ़ गांव निवास जगरनाथ पासवान का कहना है की मेरा जमीन एनएच दो के चौड़ी कारण में गया जिसको लेकर दखलखरिज राशिद कटवाने के लिए तीन महीने से अंचल का चक्र लगा रहे लेकिन मेरा काम नहीं किया जा रहा है,सिमरी गांव निवासी दयानंद प्रभाकर ने कहा मेरा जमीन एनएच दो चौड़ीकारण में गया है जिसको एलपीसी बनाने के किए एक वर्ष से अंचल कार्यालय के चक्र लगा रहे है लेकिन अभी तक मेरा काम नहीं किया गया है।वहीं कलवन मुखिया जानकी चौहान ने कहा आमस प्रखंड कार्यालय में अफसर बाजी को लगातार बढावा मिल रहा छोटी से छोटी काम के लिए पैसे का मांग किया जाता है।सरपंच संघ अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा प्रखंड कार्यालय में सभी अधिकारी के द्वारा मंमौजी तरीके से कार्य किया जा रहा जिससे ग्रामीणों का काफी परेशानी का सामना करने पड़ रहा है।इसको सही करना हमलोग का बहुत जरूरी है ।
आमस:-गया जिला के आमस एवं शेरघाटी थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित मोरहर नदी तेज धार में कुछ दिन एक व्यक्ति फस गया था।जिसको देखने वाले के ताते लगे हुए थे लेकिन तेज बहाव पानी में कूदने का किसी ने हिम्मत नहीं दिखाई।किसी ने आमस पुलिस के सूचना दिया सूचना पर पहुंचे आमस थाने के एएसआई नीतीश कुमार एवं चौकीदार रवि कुमार पासवान अपने जान के परवाह किए बगैर पानी में कूद कर व्यक्ति को जान बचा लिया था।जिसको लेकर बुधवार को जान की बाजी लगाने वाले दो पुलिस कर्मी को एसएसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मनित किया है।और दो को सबासी भी दिया।अपने सीनियर अधिकारी से सम्मानित होने पर दोनो पुलिस कर्मी बहुत खुश थे।
Sep 18 2024, 21:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
225.1k