डीएम ने औरंगाबाद एवं देव में हो रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
औरंगाबाद: आज 18 सितंबर को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा पंचायत सरकार भवन कर्मा भगवान, औरंगाबाद एवं देव में हो रहे विशेष सर्वेक्षण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि शिविर में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, अमीन एवं लिपिक उपस्थित थे एवं अपने कार्यों का निष्पादन कर रहे थे।
शिविर में सभी कानूनगो एवं अमीन का कार्यक्षेत्र मौजावार सूचना पट पर प्रदर्शन हो रहा था।
पूछताछ काउंटर पर कानूनगो द्वारा रैयतों को संबंधित जानकारी दी जा रही थी।
शिविर में रैयतों द्वारा जमा किया गया प्रपत्र अमीन द्वारा प्राप्त कर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा था। साथ ही साथ शिविर कार्यालय में सभी प्रपत्रों का नमूना भरकर प्रदर्शन कराया जा रहा था ताकि रैयतों को प्रपत्र भरने में सुविधा हो। रैयत प्रपत्र जमा करने में काफी उत्साह दिखा रहे थे। शिविर में रैयतों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही थी।
इसके अतिरिक्त बंदोबस्त कार्यालय से 05 राजस्व पदाधिकारी को संबन्धित अंचल आवंटित कर प्रभारी बनाया गया है, जो शिविर में उपस्थित पाए गए।
जिला पदाधिकारी द्वारा शिविर में उपस्थित रैयतों को वंशावली स्वघोषित ही जमा करने का निर्देश दिया गया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Sep 18 2024, 20:40