ईद मिलादुन नबी का जुलूस शांतिपूर्ण समापन होने पर इशलाहे मोआशरा और आदम सेना ने प्रशासन को किया सम्मानित
औरंगाबाद : रफीगंज शहरी क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस प्रशासन के देखरेख में शांतिपूर्ण रूप से निकाला गया जिसके समापन होने के बाद इशलाहे मोआशरा और आदम सेना के कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह ,मुख्यालय हेड क्वार्टर डीएसपी,सीडीपीओ अमित कुमार, थाना अध्यक्ष गुफरान अली, एस आई वर्षा कुमारी, कुशो कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सदारत हाजी मास्टर आरिफ राजा अंसारी ने कहा कि रफीगंज के तमाम अवाम ने शांति पूर्वक एवम प्यार स्नेह के साथ ईद मिलादुन नबी के जुलूस को पूरे रफीगंज शहर में घुमाकर बड़ी मस्जिद इमादपुर पहुंच कर जुलूस का एकतेताम किया।
रफीगंज थाना के सभी पदाधिकारियों को अच्छे तरीके से जुलूस को ले जाने के लिए इशलाहे मोआशरा और आदम सेना के लोगो ने जुलूस खत्म होने के बाद थाना पहुंच कर समानित किया और आग्रह किया के ऐसे ही हमेशा मोहब्बत के साथ त्योहार को मानने में रफीगंज के जनता का सहयोग दे।
इसमे मो मुमताज अंसारी, मो नौशाद आलम, जहुरूल अनवर अंसारी ,मो इनामुल हक, मो सैफ,मो मामुर,मो शकील न्यूटन अंसारी मो शहनवाज मो नौशाद मो समीर सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र










Sep 18 2024, 13:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.0k