उपज बढ़ाओ खुसहाली लाओ
![]()
रमन वर्मा
महोली (सीतापुर )उपज बढ़ाओ खुशहाली लाओ योजना के अंतर्गत प्रति हेक्टेयर 2000 कुंतल से अधिक पैदावार करने पर किसान को पचास हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा जिसमें किसान खुशहाल और समृद्धि बने उक्त बाते डीएससीएल के क्षेत्रीय प्रमुख सोहनवीर सिंह ने भुढ़िया गांव में एक बैठक में कहीं वही क्षेत्र से आये किसानों ने इस बार गन्ने की बुवाई वैज्ञानिक विधि से ही करने का संकल्प लिया ।
वही शुभकरण सिंह ने कहा प्रदेश स्तर पर हम सब किसान मिलकर भुडिया गांव को प्रथम स्थान दिलाने का प्रयास करेंगे प्रति हेक्टेयर 30 अक्टूबर तक बुवाई करने वाले किसानों को पांच बोरी प्रति हेक्टेयर पोटाश मृदा कल्प बिल्कुल फ्री दिया जाएगा ।
शुभकरण सिंह के द्वारा अपने खेत में की गई खेती के बारे में बताया तथा कहा यूरिया की कम बुवाई करें पोटाश की मात्रा बढ़ाएं प्रति एकड़ 600 कुंतल पैदावार करने पर पन्द्रह हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा प्रति हेक्टेयर पर 800 कुंतल पैदावार करने पर पच्चीस हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा इस मौके पर सोनवीर सिंह ,सोकेंद्रर सिंह, गन्ना पर्यवेक्षक पवन गुप्ता, गन्ना पर्यवेक्षक रामकिशोर यादव, किसान उदयराज सिंह, बृजेश सिंह, उत्तम सिंह ,कालिका प्रसाद, रघुनाथ सिंह, नरवीर सि लोग उपस्थित रहे।












Sep 17 2024, 17:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.4k