"आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा शिविरों का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण....
सरायकेला:-30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक आयोजित हो रहे "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के पांचवे दिन बुधवार को उप विकास आयुक्त नें राजनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा तथा कुड़मा पंचायत में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
शिविर के दौरान उप विकास आयुक्त ने आम जनों से कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं आपकी विभिन्न समस्याओं का समाधान आपके अपने क्षेत्र में ही हो इस उद्देश्य से सरकार द्वारा "आपकी-योजना, आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहे हैं लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, आप सभी से अनुरोध है कि शिविर का लाभ लेते हुए सरकार कि प्रत्येक योजना व योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया की जानकारी लें।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से स्वयं सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक होने एवं अपने आस पड़ोस के लोगों को भी सरकार की योजनाओं की जानकारी देने की अपील की।
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने शिविरों में विभिन्न विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को शिविर में आने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी देने, उनकी समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन करने, आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसम्पातियों का वितरण किया।
Sep 04 2024, 18:13