गया में कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीटकर तोड़ा हाथ, फिर सर फोड़ा, मां-पिता पुलिस अफसर के दफ़्तरों के चक्कर लगाने को विवश
गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के हादे मुसैला में एक बेटे का मां पर अत्याचार कम नहीं हो रहा है. अपने मनमाने तरीके से हिस्सेदारी की दबंगता पूर्वक कब्जे करने की कोशिश करने वाले बेटे को रोकने पर बार-बार अपनी ही खुद माँ पर हमला कर दे रहा है। 15 दिन पहले मां का पीट-पीट कर हाथ तोड़ा दिया था। 15 दिन के बाद फिर से 31 अगस्त को मां का सर फोड़ दिया है। वही, इस पूरे मामले में पीडित मां कमरून निशा का आरोप है, कि मोहनपुर पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है.
क्योंकि 15 दिन पहले हुई घटना की प्राथमिकी मोहनपुर पुलिस ने 15 दिन बाद दर्ज की है। 31 अस्पताल को पीड़ित मां की प्राथमिकी दर्ज की. वही आरोपित बेटे के पक्ष में पुलिस ने अपना रवैया दिखाया है, जिसके कारण यह मामला सुलझने के बजाय और उलझता चला जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बजाय पुलिस उसे संरक्षण दे रही है. इस मामले को लेकर पीड़ित मां कमरुन निशा ने गया एसएसपी आशीष भारती से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई है. साथ ही मोहनपुर पुलिस की भी शिकायत की है और कहा है कि पुलिस का रवैया सही नहीं है. पीड़ित मां कमरुन निशा ने कहा है, कि 15 दिन पहले उसके बेटे मोहम्मद कमरुद्दीन ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर मारपीट की थी. इस दौरान हाथ तोड़ दिया था. 15 दिन पहले वह मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती हुई थी. मेडिकल पुलिस ने फर्द बयान लिया था, लेकिन 15 दिनों तक फर्द बयान पर मोहनपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया.
वहीं दूसरी बार जब फिर से पिटाई कर मेरा सिर फोड़ दिया तो मेरी प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन साथ ही साथ मेरे बेटे की ओर से भी दिए गए आवेदन पर केस दर्ज किया गया. मोहनपुर पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में है. मोहनपुर पुलिस न्याय देने के बजाय मेरे साथ जुल्म कर रही है.
कमरुन निशा, पति मोहम्मद सरफुद्दीन हादे मुसैला निवासी ने यह भी कहा है, कि अब मेरा बेटा जबरन दबंगई तरीके से बांस गाङकर जबरन जमीन को कब्जा करने की कोशिश कर रहा है. वही पीड़ित कमरून निशा और उनके पति मोहम्मद सरफुद्दीन न्याय के लिए पुलिस अफसर के दफ़्तरों के चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं. पुलिस 15-15 दिनों तक सारे सबूत होने के बावजूद प्राथमिकी तक दर्ज नहीं करती है. पीड़िता ने अपने बेटे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसएसपी आशीष भारती से न्याय की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 04 2024, 15:16