सरकार द्वारा किये जा रहे काम की समीक्षा के लिए राज्यपाल पहुंचे इचागढ़, जनता का जाना हाल
सरायकेला : भारत की सरकार और प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यो से जनता संतुष्ट है या नहीं, लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाअों का लाभ आसानी से मिल रहे है या कोई बाधा आ रही है. लोगों को सरकार से क्या-क्या अपेक्षाएं हैं, क्या जनता अपने क्षेत्र के लिए सरकार से कोई विशेष योजना या काम चाहती है. इसकी जानकारी लेने के लिए झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार को ईचागढ़ प्रखंड के देवलटांड पंचायत अंतर्गत रुगड़ी बाजार पहुंचे.
जन संवाद कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के रुगड़ी बाजार पहुंचे राज्यपाल ने जनता से सीधी बात की और उनके विचारों से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से उतरकर जनता के बीच पहुंचे और लोगों से खुलकर बात की. लोगों ने सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने के साथ अपनी कठिनाईयों को राज्यपाल के साथ साझा किया.
लोगों ने राज्यपाल को कई आवेदन भी सौंपे, जिसका उन्होंने निराकरण करवाने की बात कही.
सरकार जिम्मेदारी के साथ कर रही है काम
मौके पर उन्होंने कहा कि अब से कई साल पहले देश में एक ऐसे प्रधानमंत्री बने थे, जिन्होंने वास्तविकता को समझने का काम किया. उन्होंने कहा कि हम सौ पैसे भेजते हैं तो बीच में 85 पैसे गायब हो जाते हैं. जनता के साथ ऐसा नहीं हो उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिले इसके लिए प्रधानमंत्री गंभीर हैं. इसी वास्तविकता को जानने पहुंचे हैं. सरकार जिम्मेदारी के साथ जनता के लिए काम कर रही है.
केंद्र की सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि और महिलाओं के लिए उज्जवला योजना से लाभंवित करने के बाद अब स्वच्छ पेयजल घर-घर तक पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लाेगों की जरूरतों की जानकारी लेने पहुंचे हैं. किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो सीधे बताएं, उसका समाधान होगा.
उन्होंने पूछा कि योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है या कहीं कोई रूकावट भी है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई लाभुकों के बीच सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र, चेक और बीज का वितरण किया. कार्यक्रम में विधायक सविता महतो, उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत समेत पुलिस-प्रशासन के कई पदाधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
गांव में अबतक नहीं बनी पहुंच पथ
जनता के साथ सीधे जन संवाद करने पहुंचे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के समक्ष देवलटांड पंचायत के बासाहातु टोला करंजडीह के ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताया. ग्रामीणों की ओर से दीपक मुंडा और छात्रा हेमंती कुमारी ने कहा कि उनके गांव में आज तक सड़क नहीं बनी है. दो सौ परिवार वाले करंजडीह चारों ओर नाला से घीरा हुआ है. गांव में बरसात के दौरान लोग नारकीय जीवन जीते हैं. सड़क के अभाव में बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, लोग राशन सामान लेने नहीं निकल पाते हैं. ऐसे समय में अगर कोई बीमार पड़ जाए लोग सीधे भगवान के भरोसे छोड़ देते हैं. राज्यपाल को अपनी पीड़ा बताने के लिए गांव से बड़ी संख्या में महिला समेत ग्रामीण कार्यक्रम में पहुंचे थे.
ग्रामीणों की बातों को ध्यान से सुनने के बाद उन्होंने कहा कि क्या लोगों ने इस संबंध में अपनी विधायक से बात की है. इस पर दीपक मुंडा ने बताया कि विधायक को फोन करने पर वे बाद में बात करने की बात कहकर टाल देती है. इस पर राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण सड़क के मामले में एक आवेदन जिला प्रशासन को दें. अगर सड़क निर्माण के संबंध में 15 दिनों कें अंदर किसी प्रकार का कार्रवई नहीं की जाती है तो उन्हें इसकी जानकारी दें.
लोगों ने कहा योजना का मिला लाभ
कार्यक्रम के दौरान लोगों ने योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से सशक्त होने की भी बातें भी कहीं. कार्यक्रम के दौरान रुगड़ी के जीतेंद्र नाथ माझी ने प्रधानमंत्री आवास मिलने की बात कही. उन्होंने बताया कि उन्हें शौचालय, उज्जवला गैस और बिजली कनेक्शन भी मिला है और पूरे परिवार के साथ उसी आवास में रहते हैं. वहीं गुरुवारी घोष ने बताया कि उन्हें लीवर की समस्या थी.
आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज हुआ और वे अब ठीक है. उन्होंने बताया कि उनका पीएम आवास बन रहा है, लेकिन उन्हें उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला है. वे अपने घर में अब भी लकड़ी की चूल्हे में खाना पकाती हैं. मंगली तंतुबाई ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ऋण लिया और अपना व्यवसाय शुरू किया. अब उन्हें आर्थिक समस्या नहीं है. वहीं टीकर के तपन कुमार गोप ने रांगामाटी-सिल्ली सड़क के बदहाल स्थिति से राज्यपाल को अवगत कराया और इसे फोरलेन बनाने की मांग की.
उन्होंने बताया कि फोरलेन सड़क बनाने को लेकर सर्वे भी किया जा चुका है. कार्यक्रम में प्रभात कुमार गोप ने राज्यपाल से कहा कि वे चांडिल डैम से विस्थापित हैं. उनके परिवार के नाम चिलगु पुनर्वास स्थल में प्लॉट आवंटित किया गया है, जिसपर दबंग व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर रखा है. वहीं जल सहियाओं ने मानदेय देने की मांग की।
Sep 03 2024, 20:16