जे.जे एक्ट एवं पोक्सो एक्ट संबंधी परामर्श सत्र का हुआ आयोजन, यह हुई चर्चा
गया। गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैठक कक्ष में प्रयास संस्था एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में जे.जे एक्ट एवं पोक्सो एक्ट संबंधी परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के सत्र का उद्घाटन बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई के कानूनी परिवीक्षा अधिकारी एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चाइल्ड लीगल एड ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में प्रयास संस्था द्वारा पोक्सो एक्ट पर चर्चा की गई एवं सपोर्ट पर्सन कार्यक्रम का अनावरण किया गया। संस्था के केंद्रीय मुख्य समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर 2023 के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पोक्सो के मुकदमों में सपोर्ट पर्सन नियुक्त नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सभी हितधारकों से संबंधित विषय में सहयोग की मांग की ताकि पीड़ितो को घटना के शुरुआती तिथी से हीं मानसिक व सामाजिक समर्थन एवम कानूनी प्रक्रियाओं के दौरान राहत दिया जा सके।
उन्होंने कुछ मुख्य बिंदुओं पर बात किया जिसमें सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति का अनिवार्य होना ,अंतरिम मुआवजा एवम बाल कल्याण समिति द्वारा तत्काल सहायता राशि का आवंटन , पीड़िताओं के लिए नियमित परामर्श और मानसिक एवम शारीरिक स्वास्थ्य जांच,पुलिस द्वारा पीड़ितो को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने हेतु बात शामिल था ।
पोक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार ने पोक्सो के मुकदमों में सही उम्र निर्धारण हेतु जे जे एक्ट अंतर्गत जन्म प्रमाण पत्र,विद्यालय में नामांकित तिथि,मैट्रिक का प्रमाण पत्र के अलावा चिकत्सकीय जांचोपरांत घोषित तिथि को मुकदमों के अनुसंधान में उपयोग करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से आग्रह किया।
पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुबोध कुमार सिन्हा ने कहा कि पुलिस की नियमित प्रशिक्षण जे जे एक्ट एवम पोक्सो एक्ट पर कराई जाती है एवम सपोर्ट पर्सन नियुक्त होने से मुकदमों के जांच एवम निष्पादन में तेजी आएगी।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सुजाता माथुर ने बताया कि जिले में सपोर्ट पर्सन की नियुक्ति जल्द की जाएगी ताकि जल्द न्याय दिलवाने में पीड़ितो को सहयोग किया जा सके।
उपस्थित हितधारकों में अधिवक्तागण,महिला थाना के थानाध्यक्ष एवम अन्य ने बाल यौन शोषण के मामलो में वृद्धि होने पर चिंता जाहिर करते हुए संस्था के प्रयास एवम सहयोग को सराहा। कार्यक्रम में मंच संचालन संस्था के जिला समन्वयक देवेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर संस्था के कार्यकर्ता गौतम परमार,अजीत कुमार, विनोद कुमार, मो आलमगीर एवम मोनिका कुमारी मौजूद रहीं।


गया। गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैठक कक्ष में प्रयास संस्था एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में जे.जे एक्ट एवं पोक्सो एक्ट संबंधी परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।

गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुर इस्थित रामानंदी पंप के नाम से वर्षो से संचालित इंडियन ऑयल कंपनी के पंप पर कुछ महीनो से लगातार तेल में हेराफेरी को लेकर मामला प्रकाश में आया है।
गया शहर के गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप में नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़े मानवाधिकार कार्यकर्ताओ ने एक बैठक आयोजित किया। संस्था के संस्थापक सह सचिव गणेश सिंह ने कहा की गया जिले के सभी थानाध्यक्ष और ओ0पी अध्यक्ष के समक्ष स्थानीय नागरिकों को मीटिंग में बुलाकर उनके समस्याओं पर चर्चा होनी चाहिए।
गया। आशीर्वाद फाउंडेशन ने गया बाल सुधार गृह में बच्चों को कंप्यूटर स्किल ट्रेनिंग देने का एक अभियान शुरू किया है, जिसमें बच्चों को कंप्यूटर के बारे में मूलभूत ज्ञान और कौशल प्रदान किया जा रहा है। यह ट्रेनिंग हर रविवार को 10 बजे आयोजित की जा रही है, जिसमें विशेष रूप से चुने गए बच्चे भाग ले रहे हैं।

गया शहर के चंदौती रोड स्थित बोधी हॉस्पिटल में रविवार को एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर सड़क पर शव रखकर जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
गया में शुक्रवार की रात मिर्ज़ा ग़ालिब के समीप पेट्रोल पंप पर पुलिसकर्मियों ने पेट्रोल पंप के नोजल मैन की जमकर पिटाई करने के मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार तथा सिपाही शाहबाज आलम को निलंबित कर दिया है।
गया। गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी नवादा मोहल्ले में शनिवार को कुछ बदमाशों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट कर उनकी दुकान में रहे सामानों को सड़क पर फेंक दिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 को दी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टील फ्रेम, ग्रिल गेट की दुकान में यह घटना हुई है। बताया गया कि मारपीट करने वाले पास के ही रहने वाले हैं।
गया। पटना से चलकर धनबाद जाने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के साथ छेड़खानी के मामले में ट्रेन के टीटीई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार टीटीई धनबाद रेल मंडल में कार्यरत है।
गया। बिहार के गया में चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा से बुनियादगंज जाने वाली रास्ते में बाइक से जा रही महिला को गोली मारकर हत्या करने वाली एक महिला और एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Sep 02 2024, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
43.9k