चान्हो के पतरातू गांव में हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलों को रौंदा। गांव में दहशत, ईश्वर के भरोसे में जीने पर मजबूर।
सरायकेला : झारखंड राज्य में गजराज की आतंक से जन जीवन अस्त-व्यस्त अब ईश्वर पर है आस।
सबसे बड़ी समस्या आज वन जीवजंतु जंगल छोड़ कर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जंगल छोड़कर हथियों के झुंड गांव में प्रवेश कर जाना एक बड़ा सवाल उठ रहा । पहले हाथी झुंड जंगल में देखने मिलता था, धान की फसल पक जाने से हाथी खेत में फसल को खाने पहुंच जाते थे।परंतु आज के समय हर समय हाथी की झुंड भोजन के लिए तलाश में जंगल छोड़ कर तराई क्षेत्र में डेरा डाले हुए है । ये गांव में घुस कर उपद्रव मचाने लगें हैं । घर में रखे। अनाज को अपना निवाला बना रहें हैं.
प्रत्येक दिन रात चान्हो प्रखंड के पतरातू गांव में धान व मकई की फसलों समेत सब्जियों की खेती को रौंद रहा है । वहीं एक व्यक्ति के घर व प्राइवेट स्कूल की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया
बताया जाता है कि गांव में 25 की संख्या में हाथियों ने प्रवेश किया। हाथियों ने राजेंद्र महतो, जगदीश महतो, रामलाल महतो, कालीचरण महतो, बुधेश्वर महतो, भुनेश्वर साहू, रामकुमार महतो, संजय यादव आदि के खेतों में लगी धान व मकई की फसलों समेत सब्जियों को नुकसान पहुंचाया। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार को दिन से ही पतरातू गांव के आसपास हाथी डेरा जमाये हुए हैं। इधर, सूचना मिलने पर वन विभाग के टीम ने झुंड को गांव से बाहर खदेड़ा घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।
Sep 02 2024, 13:27