क्या हुआ खुल गए, बच्चे पढ़ लिए तो पढ़ लिए
डीएम के आदेश के बाद भी खुले विद्यालयों पर बोले एसडीएम
गोला कस्बा में स्थित दो विद्यालयों ने जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए शुक्रवार को भी विद्यालय चलाया उसके बाद जैसे ही उन्हें पता चला की इसकी सूचना पत्रकारों तक पहुंच गई है वे तुरंत विद्यालय बंद करने लगे, हालांकि तब तक विद्यालय के खुले होने की फोटो वायरल हो चुकी थी. बता दें कि जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूलों को तीस व इकतीस तारीख को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।जिसके अनुपालन में कस्बे की लगभग सभी स्कूल बंद रहे लेकिन एस राम पब्लिक स्कूल गोपालपुर, झरकटा व एसके एकेडमी देवारी बारी, भैसही खुला रहा। जब विद्यालय खुलने के बारे में संचालक से इसके बारे में पूछा गया तो वे कहने लगे की गलती हो गई अब नही खुलेगा, अभी छुट्टी कर दे रहे है जिसके बाद जैसे ही इसकी सूचना। विद्यालय प्रबंधक को मिली वे तुरंत ही अपने लोगो से फोन करवाकर व स्वयं भी पत्रकारों से मिलकर बातचीत करने व समझौते की बात करने लगे उसके बावजूद पत्रकार नही माने और जब इस संबंध में एसडीएम गोला राजू कुमार से बताया गया तो उनका अलग ही रुख देखने को मिला उनसे बोला गया की सर ऐसे ऐसे विद्यालय माननीय जिलाधिकारी महोदय के आदेश के बाद भी आज खुले रहे तो उन्होंने कहा की बच्चे पढ़ चुके तो बोला गया हा पढ़ चुके, तब एसडीएम साहब ने बोला की क्या हुआ डीएम साहब का आदेश था तो अगर विद्यालय खुला बच्चे पढ़ लिए तो पढ़ लिए उसमे कौन सा बड़ा अपराध हो गया आप बताइए उसमे क्या दिक्कत है, ये शहर तो नही है जहा लॉ एंड आर्डर की प्रॉब्लम होगी, अब इसमें ध्यान देने की बात ये है अगर एसडीएम साहब ही ऐसा बोलेंगे की क्या हुआ विद्यालय खुल गया और अगर एसडीएम साहब को डीएम साहब के आदेश को तोड़ना बड़ा अपराध नहीं दिखाई दे रहा तो आम जनता तो ऐसे नियमों जिनको सख्ती से पालन करना होता है उनको आसानी से तोड़ेगी ही तोड़ेगी. वही इस संबंध में जब खंड शिक्षा अधिकारी गोला उदय शंकर राय से कहा गया तो उन्होंने कहा की मामले की जांच कराई जाएगी.
समझौते का बनाने लगे दबाव
जैसे ही विद्यालय के प्रबंधक को पता चला की उनके विद्यालय खुले होने की जानकारी पत्रकारों को पता चल गई वे तुरंत अलग-अलग तरीके से लोगो से फोन करके दबाव बनाने की कोशिश करने लगे इसके बावजूद जब पत्रकार नही माने तो वे उनसे चौराहे आदि जगहों पर मिलकर मामले को दबाने की कोशिश करने लगे.
बता दे की बीते 23 तारीख को भी डीएम के आदेश के बाद भी क्षेत्र के एक स्कूल संचालित पाया गया था, जिसपे बात करने पर विद्यालय के प्रबंधक ने बताया था की विद्यालय बंद की जानकारी नहीं है.
Sep 01 2024, 23:35