/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz एक ट्रेलर के चपेट में बाइक सवार को आने से दो लोग घायल saraikela
एक ट्रेलर के चपेट में बाइक सवार को आने से दो लोग घायल


सरायकेला ब्रेकिंग: आज करीब साढ़े 8 बजे आसपास चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा रांची मुख्य राज्यमार्ग NH32 स्थित गोलचक्कर साहेरबेड़ा के सामने एक ट्रेलर ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार वीरेन मंडल एवं धीरेन महतो बुरी तरह घायल हो गयें। 

सूचना पाकर भाजयुमो चांडिल के महामंत्री अश्विनी महतो घटना स्थल पहुंचे तथा घायलों को एंबुलेंस के सहारे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। 

सूत्र के अनुसार बाइक सवार वीरेन मंडल व धीरेन महतो कुकडू प्रखंड के लेटेमदा गांव के रहने वाले हैं। वे दोनों गम्हरिया से अपने घर लौट रहें थे इसी क्रम में गोलचक्कर के समीप सड़क दुर्घटना घटी। 

दुर्घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची चांडिल थाना प्रसाशन के द्वारा ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है तथा घायलों के परिवार वालों को सूचित कर दीया गाय है।

पिलिद जंगल के किनारे हाथियों का झुंड मौजूद,इस क्षेत्र से गुजरने वाले रहें सावधान..?


सरायकेला: ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चांडिल रेंज के पिलिद जंगल के किनारे हाथियों का झुंड मौजूद है, जिससे इस क्षेत्र से गुजरने वालों के लिए खतरा है.

 रंगामाटी से सिल्ली जाने वाले यात्री बस , बाइक, साइकिल से सफर करने के दौरान रहे सावधान रहें।

सरायकेला न्यूज अपडेट :ओवर लोड बालू लदे हाइबा ने एक को कुचलकर जान से मारा

सरायकेला : जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के तिरूलडीह मिलन चौक सड़क पर सोड़ो मोड़ के पास एक ओवर लोड बालू लदे हाइवा एक बाइक सवार को रौंदा, जिससे बंगाल के बाघमुंडी थाना के सींदरी निवासी बाइक सवार  सुनील महतो की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं मृतक के पिता सपन महतो व 9 वर्षीय बेटी पद्दा महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। 

 दोनों घायलों को मिलन चौक स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोनाहातु थाना क्षेत्र के गाड़ाडीह से अपना घर सींदरी जा रहा था, तभी सोड़ो मोड़ के पास एच एल एम इन्टरप्राइजेज का अनियंत्रित ओवर लोड 16 चक्का हाइबा सीधा बाइक को कुचल दिया।  

 सुचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे व तिरूलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे।  

करीब 3 घंटों तक उग्र ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा करते हुए एच एल एम इन्टरप्राइजेज द्वारा 16 चक्का हाइबा में प्रशासन के मिली भगत से ओवर लोड बालू संचालन को बंद कराने ,मृतक के परिजनों को मुआवजा देने ,अवैध बालू को रोकने आदि का मांग कर रहे थे। 

पुलिस की टीम पहुंचते ही प्रशासन और एल एल एम इन्टरप्राइजेज के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए  हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोगों ने मुआवजा दिए बीना लाश को उठाने का विरोध करते रहे। आक्रोशित लोगों का कहना है कि 16 चक्का हाइबा द्वारा एच एल एम इन्टरप्राइजेज द्वारा वैध बालू डम्प के आड़ में ओवर लोड बालू दिन रात चलाते हैं , जिसमें बालू को तीरपाल से भी नही ढका जाता है। ग्रामीण सपन कुमार महतो ने बताया कि समाज सेवा के नाम पर वैध डम्प के आड़ में हरेलाल महतो अवैध रूप से बालू का खेल करते हैं।

 उन्होंने कहा कि प्रशासन कभी ओवर लोड पर भी धर पकड़ नही करते और न ही चालान देखा जाता है। उन्होंने कहा कि लोगों का जान लेने वाले अखबारों में सुर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने कहा कि खनन विभाग ओवर लोड और अवैध बालू पर कारवाई करे और बंद कराए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

राजनगर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉक्टर बी मंडल की अपराधियों ने अपहरण के बाद कर दी हत्या

सरायकेला ब्रेकिंग : जिले के राजनगर थाना अंतर्गत रहने वाले क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉक्टर बी मंडल की अपराधियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी है.

 डॉ बी मंडल का शव अपराधियों ने हत्या के बाद पूर्वी सिंहभूम के कोवाली थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। डॉ बी मंडल की हत्या को अंजाम देने के बाद बिना नंबर के सफेद रंग के बोलेरो से भाग रहे अपराधियों को पोटका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जिसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। पोटका पुलिस ने कवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भालकी गांव से डॉ बी मंडल के लाश को बरामद कर लिया है ।बताया जाता है कि आज सुबह 10 बजे राजनगर स्थित डॉ बी मंडल के आवास स्थित क्लीनिक से अपराधियों ने उनका अपहरण कर बोलेरो में जबरन लेकर भाग रहे थे जिसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद अपराधियों ने उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया है.

फिलहाल पोटका और राजनगर पुलिस द्वारा मिलकर मामले की पड़ताल की जा रही है.

हाईवा ओर मोटरसाइकिल में भिड़ंत,बाईक चालक की घटना स्थल पर ही हुई मौत


सरायकेला ब्रेकिंग: जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोडो़ कुड़माडीह मोड़ पर एक हाईवा ओर मोटरसाइकिल में भिड़ंत एक बाईक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । 

कुचलें जाने के बाद मौका मिलते ही हाईवा चालक भागने में रहा सफल ।सूत्र के अनुसार प्रत्येक दिन तिरूलडी , सोड़ो आदि जगह से दिन रात अवेध रूप से बालु ढुलाई की चक्कर में हाईवा की रफ्तार की कहर के कारण बाइक चालक की मौत घटना आज साढ़े 11बजे के आसपास यह दर्दनाक सड़क दुर्घटना होने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पहुंचे और ईचागढ़ पुलिस को सूचना दिया गया।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की कोल्हान प्रमंडल में शुरुआत करने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन


सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित रापचा फुटबॉल मैदान में अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की कोल्हान प्रमंडल में शुरुआत करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ करते हुए भाजपा सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए जमकर प्रहार किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा धर्म, जाति, लिंग भाषा के नाम पर देश को विभाजित कर रही है। आज झारखंड में बांग्लादेशी मुद्दे को हवा दी जा रही है।भाजपाइयों को हर एक दूसरे समुदाय का व्यक्ति घुसपैठी नजर आ रहा है।मुख्यमंत्री ने भाजपा के डबल इंजन सरकार पर प्रहार करते हुए कहां की 5 सालों में आदिवासी उत्थान के लिए एक कार्य नहीं किए गए ।आदिवासियों को मान सम्मान मंच तक नहीं दिया गया। लेकिन सत्ता में आते ही हम लोगों ने आदिवासियों के हक और आवाज को बुलंद किया। विश्व आदिवासी दिवस मना कर सम्मान दिया।झारखंड की गरीब माता-बहनों को उपेक्षित रखने वाले डबल- इंजन की सरकार को आईना दिखाने मुख्यमंत्री मइँया सम्मान योजना लाया। इससे पूर्व 60 साल की महिलाओं को मिलने वाले पेंशन को 50 साल किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के पास गरीब आदिवासी किसानों के कर्ज माफ की कोई योजना नहीं थी लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपति व्यापारियों को उद्योग चलाने पूरी छूट दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के 2 लाख रुपए के कर्ज को माफ किया गया, झारखंड के गरीब लोगों की बकाया बिजली बिल को भी माफ करने की घोषणा सरकार ने कर दी है। झारखंड के लोगों को रोजगार मिले से लेकर 75% स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता का कानून लाया गया ।मुख्यमंत्री ने मंच से जोरदार आवाज में कहा कि झारखंडियों को नौकरी नहीं दोगे तो उद्योग- धंधे माइंस नहीं चलने दिए जाएंगे।

भाजपा के पास नेताओं की कमी छत्तीसगढ़ से नेता को बुलाकर रच रहे साजिश

हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा 5 महीने से राज्य को अशांत करने में लगी। उनके पास नेताओं की कमी हो गई है। इसलिए असम और छत्तीसगढ़ से नेताओं को बुलाकर लगातार सरकार गिराने की साजिश रखी जा रही है। जनता के द्वारा चुने गए सरकार को अशांत करने की प्रयास किया गया है। चुनाव आते ही अपने रंग दिखाने लगे हैं। लेकिन झारखंडी लोग इनके मंसूबो पर पानी फेर देंगे।

57 करोड़ 38 लाख 99 हज़ार की पहली किस्त खाते में दी

आयोजित मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत हेमंत सोरेन ऑनलाइन कोल्हान प्रमंडल की माता बहनों के खाते में 57 करोड़ 38 लाख 99 हज़ार की पहली किस्त दी। कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला- खरसावां जिले से हजारों की संख्या योजना के लाभ महिलाओं का जुटान हुआ।

 इससे पूर्व कार्यक्रम को मंत्री देवी मंत्री बना गुप्ता मंत्री दीपक बेरवा ने भी संबोधित किया मंच पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरुवा , मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी,मंत्री दीपक बिरुवा ,सांसद जोबा मांझी, विधायक रामदास सोरेन, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सुखराम उरांव, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक संजीव सरदार ,विधायक नीरल पूर्ति, विधायक समीर मोहंती मौजूद रहे।

दलमा इको सेंसेटिव जोन के नाम पर ग्रामीणों को डराने का काम बंद करें वन विभाग : हरेलाल महतो


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी वन एब पर्यावरण विभाग के विरोध में आज चांडिल, नीमडीह, पटमदा व बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र के सेकोड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया।

 दलमा आंचलिक मुक्ति संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों की संख्या में ग्रामीण अपने हाथों में पारंपरिक हथियार लिए दलमा इको सेंसेटिव जोन के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी क्षेत्र में इको सेंसेटिव जोन को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। हाल के दिनों में दलमा इको सेंसेटिव जोन के दायरे में आने वाले हजारों ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है और उनके पक्के मकान को अवैध बताया है। वन विभाग के नोटिस के कारण क्षेत्र के ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। 

बुधवार को चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो अपने समर्थकों के साथ बढ़चढ़कर भाग लिया। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि इको सेंसेटिव जोन के नाम पर दलमा क्षेत्र के ग्रामीणों को नोटिस भेजकर डराने का प्रयास किया जा रहा है। हजारों साल से हमलोग जंगलों और पहाड़ों के बीच रहकर दलमा जंगल और जंगली जानवरों को बचाया है और आज हमें ही जंगलों से भगाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। इस तरह का अन्याय और अत्याचार हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इको सेंसेटिव जोन के नाम पर वन विभाग ग्रामीणों डराने का काम बंद करें। हरेलाल महतो ने कहा यदि भोलेभाले ग्रामीणों के साथ इस तरह से दुर्व्यवहार किया जाएगा तो आने वाले समय में जोरदार तरीके से हमलोग आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब दलमा क्षेत्र वन्यप्राणी आश्रयणी नहीं थी, उसके हजारों साल पहले से ग्रामीण रहते आ रहे हैं और जंगल की सुरक्षा कर रहे हैं। नए नए नियम कानून लाकर ग्रामीणों को प्रताड़ित किया जा रहा है जो सरासर अन्यायपूर्ण है। 

मौके पर दलमा आंचलिक मुक्ति संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र ने कहा कि दो दशक से दलमा क्षेत्र के ग्रामीणों ने माओवादियों के साथ संघर्ष किया, जिसके फलस्वरूप वर्तमान समय में माओवादी मुक्त क्षेत्र हुआ है। अब वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है, अब हम सभी को एकजुट होकर वन विभाग के खिलाफ जोरदार आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दलमा वन विभाग द्वारा आए दिन ग्रामीणों को किसी न किसी तरह से परेशान किया जा रहा है। 

विरोध प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को छह सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में इको सेंसेटिव जोन एक्ट को वापस लेने, दलमा को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, वन्यप्राणियों द्वारा फसल नष्ट करने पर अविलंब क्षतिपूर्ति देने, वन्यप्राणी द्वारा जान से मारने पर आश्रितों को सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रुपये मुआवजा, वन भूमि पट्टा, सामुदायिक पट्टा, वनाधिकार पट्टा स्थानीय लोगों को देने तथा दलमा क्षेत्र के विकास के नाम पर चल रही योजनाओं की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई हैं। हजारों की तादात में ग्रामीण महिलाए पुरुष शामिल हुए । 

इस मौके पर संचालनकर्ता बासुदेव सिंह सरदार, दिगंबर सिंह, कांचन सिंह, अजय सिंह, ग्रामप्रधान भानु सिंह, हरि सिंह, लक्ष्मण गोप, गौरी शंकर सिंह, रोहिन सिंह, महेश्वर महतो, फणीभूषन सिंह, फटिक मंडल, हरमोहन सिंह, मोटू मांझी, आस्तिक दास, राजकिशोर महतो, चंदन सिंह, रविन्द्र नाथ सिंह, हंसराज सिंह, दीनबंधु सिंह आदि मौजूद थे।

पश्चिम बंगाल: पुरुलिया जिले में बीजेपी का बंद, सरकारी बसों और रेलवे सेवाओं पर असर



सरायकेला /पुरुलिया :- पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत विभिन्न जगह पर बीजेपी नेता व कार्यकर्ता बंद कराने पहुंचे ।कड़ी सुरक्षा के बीच पुरुलिया ,बलरामपुर ,बाराबाजार आदि जगह पर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, बंद का असर पूरे पुरुलिया जिले में दिखने लगा। 

आज सुबह से ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए निकल पड़े। पुरुलिया के सांसद और भाजपा के प्रदेश महासचिव ज्योतिर्मय सिंह महतो पुरुलिया बस स्टैंड गए और सरकारी बसों का परिचालन बंद करा दिया। 

बंद को सफल बनाने के लिए जिले के भाजपा विधायक भी मैदान में उतरे। दुकानें बंद करा दी गई। पुरुलिया, इंद्रबिल समेत कई स्टेशनों पर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पार्टी के झंडे लेकर रेलवे लाइन पर खड़े थे। इससे रेल परिचालन बाधित हो गया। सुबह से ही सड़क पर वाहनों की आवागमन नहीं दिख रहा है। 

कई जगहों पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हुई। दूसरी ओर, तृणमूल श्रमिक संगठन बंद के विरोध में सड़क पर उतरे।

सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक समीर महतो के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन




सरायकेला : जिला के सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक समीर महतो के नेतृत्व में मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन के माध्यम से सिंहभूम कॉलेज चांडिल में कक्षा भवनों में प्रयाप्त पंखा लगाने व लड़कों का शौचालय में हुए गंदगी का अंबार पर ध्यानाकृष्ट कराते हुए अविलंब कारवाई करने का मांग किया गया है।

प्राचार्य को बताया गया सिंहभूम कॉलेज चांडिल में प्रयाप्त पंखा नही रहने से परीक्षार्थियों को उमस भरी गर्मी में परीक्षा लिखने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लड़कों का शौचालय में साफ सफाई के अभाव में कचड़ा जम जाने से लड़कों को खुले में ही पेशाब करना पड़ रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रहा है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयोजक समीर महतो ने कहा कि कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया और प्रयाप्त पंखा लगाने व शौचालय का साफ सफाई कराने का मांग किया गया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को गर्मी में परीक्षा लिखने में काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने कहा कि शौचालय में दुर्गंध के साथ कचड़ा से परेशान लड़के बाहर में टॉलेट करते हैं, जिससे गंदगी फैल रहा है। उन्होंने कहा कि हालत ऐसी हो गई है कि सिंहभूम कॉलेज परिसर में दुर्गंध से बीमारी फैलने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मौके पर उपाध्यक्ष दयामय महतो,समित कुमार महतो,लालटु गोराई, राकेश कुमार,संजय महतो,जानकी प्रामाणिक, मुकेश, यशपाल महतो आदि उपस्थित थे।
आजसू पार्टी ने चालियामा में निकाला जनजागरण पदयात्रा
हेमंत सरकार ने युवा, किसान, महिला हर वर्ग को ठगा : हरेलाल महतो सरायकेला : आजसू पार्टी की ओर से मंगलवार को नीमडीह प्रखंड के चालियामा में जनजागरण पदयात्रा निकाली गई। केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में नीमडीह प्रखंड के चालियामा, टेंगाडीह, सामानपुर व लुपुंगडीह पंचायत के कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा के तहत कार्यकर्ताओं ने चालियामा गांव का भ्रमण किया। इस दौरान हेमंत सरकार हाय हाय, हेमंत सरकार वादा निभाओ इत्यादि नारे लगाए गए।

पदयात्रा संपन्न होने के बाद आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि झारखंड के इतिहास में ऐसा निकम्मा सरकार राज्य की जनता ने नहीं देखा था। जनता से झूठा वादा करके बहुमत हासिल किया है लेकिन सरकार ने उन वादों को पूरा नहीं किया।

हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने युवा, महिला, किसान, मजदूर हर वर्ग को ठगा है। हर साल पांच लाख सरकारी नौकरी, महिलाओं को प्रतिमाह दो हजार रुपये चुल्हा खर्च, किसानों को ऋण माफ, विस्थापन आयोग, महिला विश्वविद्यालय, अस्पताल और भी अनेकों वादों के साथ हेमंत सरकार आई है, अब उन वादों को पूरा करने के बजाय जनता को बरगलाने का काम कर रही हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सचिन महतो, सत्यनारायण महतो, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार, कांचन सिंह, राजकिशोर महतो, आस्तिक दास, रवि महतो, सुलोचना प्रमाणिक, बुलेट नाग, मिंटू रजक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता  मौजूद थे।