/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, गांवों में सफाई और छिड़काव नहीं* Gorakhpur
*अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, गांवों में सफाई और छिड़काव नहीं*

गोरखपुर- मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव के कारण बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण इलाके में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। अस्पतालों के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर लोग मेडिकल स्टोर्स, प्राइवेट अस्पतालों तथा छोला झाप डाॅक्टरों के पास भी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। खजनी पीएचसी के मेडिकल आॅफिसर डॉक्टर एखलाक ने बताया कि इन दिनों बुखार, सर्दी, जुखाम, खांसी, त्वचा रोग और माइल्ड डायरिया से पीड़ित मरीज इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। अस्पताल में उनकी जांच के बाद इलाज के लिए उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी जा रही हैं।

बताया गया कि पीएचसी के ओपीडी में प्रतिदिन इलाज के लिए 125 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। कुछ इसी प्रकार हरनहीं सीएचसी के ओपीडी में भी रोजाना 150 से अधिक रोगियों के पहुंचने की जानकारी दी गई है। इसके अलावां प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स पर भी लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। बीमार लोगों में खुटहना के युनूस ने बताया कि इस समय उनके परिवार में सभी लोग बुखार से पीड़ित हैं। इसी प्रकार आशापार गांव के राम प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें तथा उनके बड़े बेटे को बीते एक हफ्ते से बुखार आ रहा है दवा खाने पर ठीक हो जाता है लेकिन दवा का असर खत्म होते ही फिर बुखार चढ़ जाता है।

कुछ इसी प्रकार अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मिठाईलाल,सलहंता, मनोरमा और सुधा देवी ने भी अपने बीमार होने की जानकारी दी है। साथ ही बेलडांड़, गुलउर, विनायका, कटघर, धुवहां, सोहरां,सहसीं, भिटहां, पल्हीपार, सतुआभार समेत दर्जनों गांवों के लोगों में रविशंकर, अवधेश, अरविंद, विशाल,अनिल,अभय,सुधीर, रोहित, विकास, पप्पू, मयंक, शिवम, प्रमोद आदि ने रोष जताते हुए बताया कि गांवों में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। बरसात में हर तरफ झाड़ियां और खुली नालियों तथा पानी से भरे छोटे बड़े गड्ढों में मच्छर पनप रहे हैं, किन्तु सफाई और छिड़काव की कोई व्यवस्था नहीं है।

पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि पीएचसी में आने वाले सभी मरीजों का उचित इलाज जांच परामर्श और दवाएं दी जा रही हैं। लोगों को मौसमी बीमारियों से बचने,खुले में न सोने, मच्छरदानी लगाकर सोने तथा उबाल कर ठंडा करके साफ पानी पीने की सलाह भी दी जा रही है।

*प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से दवा बेचने वाली एएनएम को पुलिस ने भेजा जेल*

गोरखपुर - उरुआ थाने की पुलिस ने स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दवाओं की चोरी करके बाजार में बेचने के मामले में फरार चल रही एएनएम को उरुआ थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बता दे बीते 30 जुन 2023 को उरुआ थाने के उपनिरिक्षक विवेक वर्मा को सूचना मिली थी कि पीएचसी के सामने स्थित चाय पकौड़ी की दुकान पर सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाने वाली दवाओं को बाजार में बेचा जा रहा है।

सूचना के बाद वह औषधि निरीक्षक गोरखपुर जय सिंह अपने हमराह औषधि अनुसेवक मोहन तिवारी के साथ चाय की दुकान पहुंचे तो उन्हें बेलघाट थाना क्षेत्र के सोहनाग गांव के निवासी स्वर्गीय महेंद्र प्रताप मिश्र के 40 वर्षीय पुत्र परमानंद मिश्रा मिले। मौक़े से हल्दीराम के कुल 19 बॉक्स में सरकारी दवाएं मिली थी। पुछताछ के दौरान परमानंद ने बताया था कि मेरे पहचान की एक एएनएम है। जिनका नाम रीना देवी पत्नी मनोज कुमार है।

रीना देवी बलिया जनपद के बेल्थरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गौवापार की रहने वाली है। वर्तमान में उरुआ थाना क्षेत्र के बिलासपुर में गोपीचंद के मकान में रहती हैं। परमानंद ने बताया था कि हम दवाओं को एएनएम से लेकर बाजार में ऊँचे दाम में बेंच देते हैं। दवा को बेचने के बाद उसका मुनाफा हम दोनों ले लेते हैं। इसके बाद उरुआ थाने की पुलिस ने 1 जुलाई मुकदमा दर्ज कर लिया था और एएनएम रीना देवी की तलाश में जुट गई थी। जिसे जेल भेजा गया.

*पुलिस भर्ती परीक्षा खजनी में 1080अभ्यर्थियों में सैकड़ों ने छोड़ी परीक्षा,दो पालियों में कड़ी निगरानी में हुई परीक्षा*


खजनी गोरखपुर।।

पुलिस भर्ती परीक्षा आज इलाके के तीन इंटरकॉलेज में दो पालियों में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराई गई। कुल 1080 अभ्यर्थियों में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी 2 पालियों में सबेरे 10 बजे से 12 बजे तक और अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षा हुई।

गणेश पाण्डेय इंटरकॉलेज कटघर में 480 अभ्यर्थियों ने, चंपादेवी राजकीय बालिका इंटरकॉलेज में 360 तथा उमा प्रसाद दामोदरदास इंटरकॉलेज बहुरीपार में 240 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी किन्तु सैकड़ों अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी और नियत समय पर परीक्षा देने के लिए केंद्रों तक नहीं पहुंचे।

10 बजे से 12 बजे तक और अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षाएं दीं।इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था सख्त और चुस्त रही। पिछली भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना के कारण ‌प्रशासन की कड़ी निगरानी में परीक्षा हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर और कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी और बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित क्षेत्राधिकारी खजनी विजय आनंद शाही थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला सहित पुलिस टीम लगातार परीक्षा केंद्रों पर निगरानी में लगी रही।

*ट्रक से टकराई बाइक, सवार की मौत, एक घायल*

बड़हलगंज- बड़हलगंज सिधुवापर समीप चौराहे पर ट्रक बाइक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. शनिवार दिन में करीब 12:30 बजे अचानक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के रकहट गांव निवासी संदीप पांडेय(24) बड़हलगंज किसी निजी कार्य से गए हुए थे. वापसी लौटते समय अभी वह सिधवापार समीप चौराहे पर ही पहुंच रहे थे, तभी गोरखपुर से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. वही बाइक चालक प्रवीण पांडे निवासी रकहट बुरी तरह से घायल हो गया.

प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज पहुंचाया गया. इससे उसके सिर में चोट आई। मृतक संदीप पांडे तीन भाइयों में से दूसरे नंबर का था. जो मृतक आश्रित पोस्ट ऑफिस विभाग में कार्यरत होने वाला था.वहीं अपने पीछे माँ दो भाई छोड़ गया है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न

गोरखपुर- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली की लिखित परीक्षा कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से रखी गई। वही परीक्षा केंद्रो पर जिले के आला अधिकारी भ्रमणशील रहकर लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

जिसमे डीआईजी आनंद कुलकर्णी मंडलायुक्त अनिल ढींगरा जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव अग्रवाल पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल परीक्षा नोडल अधिकारी एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्तएडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी तहसीदार सदर ध्रुवेश कुमार सिंह तहसीलदार सदर न्यायिक विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी सकुशल परीक्षा संपन्न कराने में अपना योगदान दिये।

खाद्य सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

गोरखपुर- क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में खाद्य सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.के.पी.चौरसिया ने स्वयंसेवक विद्यार्थियों को बताया कि केंद्र सरकार ने गरीब लाभार्थियों के वित्तीय बोझ को कम करने और राष्ट्रव्यापी एकरूपता एवं अधिनियम को प्रभावित क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू किया। जिसमें गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कानूनी तौर पर ग्रामीण आबादी के 75% और शहरी आबादी के 50% को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त करने का अधिकार देता है। इस प्रकार लगभग दो तिहाई आबादी अत्यधिक सब्सिडी वाले खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए अधिनियम के अंतर्गत आता है। जिसका लाभ ग्रामीण एवं शहरी गरीब व्यक्तियों को मिल रहा है। जिससे उनके खाद्यान्न की समस्याएं दूर हो रहे हैं, और वह इसका लाभ उठा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रवक्ताओं में रजनीश पांडेय, राजकुमार, गीता दुबे ,सत्येंद्र कुमार ने भी संबोधित किया, और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थी मौजूद रहे।
गांव में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामवासियों की समस्याएं, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने की अध्यक्षता

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के बांसगांव ब्लॉक अंतर्गत आने वाले पुरासपार ग्रामसभा में ग्राम चौपाल लगाकर अधिकारियों के द्वारा ग्रामवासियों की समस्याओं और शिकायतों को सुना गया और उनके समाधान का आश्वासन दिया गया।

तय कार्यक्रम के अनुसार आज दिन में 11 बजे से पुरासपार गांव के पंचायत भवन में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विप्लव गुप्ता तथा कृषि सहायक राजकुमार मौर्या ग्रामसभा के सचिव गणेश खरवार के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं पेश की, गांव के निवासी श्रवण यादव,प्रेमचंद, ईश्वरचंद, रमाकांत यादव और साकेत यादव ने राशनकार्ड में परिवार के नए सदस्यों का नाम बढ़ाने की मांग की।

वहीं रमाकांत यादव और शंकर ने पशुओं के टीकाकरण तथा अन्य ग्रामवासियों ने सार्वजनिक संपर्क मार्ग की मरम्मत तथा गांव में सफाई और छिड़काव कराने की मांग की, लोगों की समस्याओं को नोट करते हुए संबंधित विभाग को उनके समाधान का निर्देश दिया गया। इस दौरान गांव के लोगों से फीडबैक और सुझाव भी लिए गए। ग्रामप्रधान तरंग यादव सदस्य रामप्रवेश यादव सहित गांव के दर्जनों लोग मौजूद रहे।
खजनी में 1080 अभ्यर्थियों ने 2 पालियों में दी पुलिस भर्ती परीक्षा, कड़ी निगरानी के बीच शांति पूर्ण संपन्न हुई परीक्षा
गोरखपुर- पुलिस भर्ती परीक्षा तीन इंटरकॉलेज में दो पालियों में शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराई गई। कुल 1080 अभ्यर्थियों ने 2 पालियों में परीक्षाएं दी। गणेश पाण्डेय इंटरकॉलेज कटघर में 480 अभ्यर्थियों ने, चंपादेवी राजकीय बालिका इंटरकॉलेज में 360 तथा उमा प्रसाद दामोदर दास इंटरकॉलेज बहुरीपार में 240 अभ्यर्थियों ने सबेरे 10 बजे से 12 बजे तक और अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक दो पालियों में परीक्षाएं दीं।

इस दौरान प्रशासनिक व्यवस्था सख्त और चाक चौबंद रही। पिछली भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना से चौकन्ने प्रशासन की कड़ी निगरानी में परीक्षा केंद्रों के आसपास परिंदों को भी परवाज की अनुमति नहीं दी गई। सभी केंद्रों पर और परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।

सेक्टर मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन सिंह तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी और बीडीओ खजनी रमेश शुक्ला तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित क्षेत्राधिकारी खजनी विजय आनंद शाही थानाध्यक्ष खजनी शैलेन्द्र कुमार शुक्ला थानाध्यक्ष बांसगांव, सिकरीगंज, हरपुर बुदहट के साथ परीक्षा केंद्रों के आसपास सख्त चौकसी रही परीक्षा केंद्रों के आसपास से ठेले, खोमचे, पान, गुटखा और स्टेशनरी की दुकानों को बंद करा दिया गया था।
डिवीएनपीजी कॉलेज में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

गोरखपुर। शुक्रवार का दिन राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 23 अगस्त 2023 को इसरो (भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन) द्वारा चन्द्रयान-3 को लान्च किया गया था। इस मिशन की सफलता के बाद चन्द्रमा पर साफ्ट लैंडिंग करने वाला भारत विश्व का चौथा देश बना तथा दक्षिणी ध्रुव पर साफ्ट लैंडिंग करने वाला विश्व का पहला देश बन गया।

इसरो की यह उपलब्धी अन्तरिक्ष विज्ञान और अनवेषण में भारत के महत्वपूर्ण योगदान का प्रतिक है। चन्द्रयान-3 मिशन के तहत भारत ने ह्यविक्रमह्ण लैंडर को चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर जिस स्थान पर लैंड कराया उसे ह्यशिवशक्ति प्वाइन्टह्ण का नाम दिया गया था। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य छात्रों में अन्तरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रूची विकसित करना और भावि पीढ़ियों को प्रेरित कर अन्तरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में स्टार्टअप को बढावा देना है। उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भौतिक विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. नितीश शुक्ला ने कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. पवन कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस दिवस पर विज्ञान संकाय द्वारा बी.एस.सी. गणित, बी.सी.ए. एवं एम.एस.सी. गणित के छात्र-छात्राओं हेतु निबन्ध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजत किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में 85 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में 11 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में बी.सी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा सुन्दरी ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया जबकि निबन्ध प्रतियोगिता का परीणाम मूल्यांकन के पश्चात घोषित किया जायेगा।

कार्यक्रम का संचालन गणित विभाग के प्रभारी डॉ. सूरज शुक्ला ने किया व आभार ज्ञापन बी.सी.ए. विभाग के मुदित दूबे ने किया।

कार्यक्रम में डॉ. अजये तिवारी, डॉ. आनन्द मिश्रा, डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, अनुराधा सिंह, कौशल सिंह, डॉ. मनिष कुमार श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएॅ उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान ने मृतक के परिवार को दी एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता

गोला गोरखपुरक बड़हलगंज सिधुआपार मे करेंट की चपेट मे आने से माता-पिता की मौत के बाद अनाथ पांच नाबालिग बेटियों की मदद को समाजसेवी व ग्राम प्रधान धौरहरा रामेश्वर दुबे ने हाथ बढ़ाया है। शुक्रवार को प्रधान प्रतिनिधि तारकेश्वर दुबे के हाथो से 100000 रुपए की चेक देकर बेटियों को उत्साहित किया। बुधवार को सोशल मीडिया पर खबर की जानकारी होने के बाद मृतक परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा की थी. जिसे 12 घंटे के अंदर पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि ने 1 लाख रुपए का चेक सहायता राशि प्रदान कर उनके इस दुख की इस घड़ी में पहुंचकर मिसाल पेश की है।

वही पीड़ित परिवार ने बताया कि अभी तक उनके द्वारा सबसे अधिक सहयोग प्राप्त हुई है. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया. प्रधान प्रतिनिधि तारकेश्वर दुबे ने कहा कि मनुष्य के प्राण विधाता के हाथ होते हैं. तथा हम सब ईश्वर की मर्जी के समक्ष विवश है, लेकिन परिजनों को आर्थिक सहायता करके उनकी मदद की जा सकती है। आगे कहा क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति मेरे परिवार के समान है। इनके दुख में शामिल होना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि लोगों के मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

बता दे कि बुधवार को बड़हलगंज क्षेत्र के सिधुआपार मे फरार्टा फैन मे उतरे करेंट की चपेट मे आने से ई-रिक्शा चालक राजकुमार निगम व उनकी पत्नी विभा निगम की मौत हो गई थी। इस दम्पत्ति की चार नाबालिग पुत्रिया व एक वर्ष का पुत्र है। माता-पिता की मौत के बाद पांचो बच्चे अनाथ हो गये है। इसकी सूचना के बाद बेटियों की मदद के लिए लोगो ने हाथ बढ़ा दिया है। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पाण्डेय, भाजपा नेता चंदन पांडे, रिंकू मिश्रा आदि मौजूद रहे।