संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा सीसीएल सिरका ऑफिस के समक्ष करेगा कल प्रदर्शन
सिरका : संयुक्त विभिन्न ट्रेड यूनियन के द्वारा सीसीएल सिरका हाजिरी घर के समीप 10 सूत्री मांगों को लेकर आम सभा आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता सुशील कुमार सिन्हा ने किया, जबकि संचालन संतोष कुमार सिंह ने की. बैठक में ट्रेड यूनियन के वक्ताओं ने द्वारा कामगारों के आवासों पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है. 24 घंटे बिजली बहाल नहीं है. समय पर पदोन्नति. 12 साल से एक ही पद पर कार्यरत है कर्मी, बिजली ट्रांसफार्मर को स्टेपबाय करने की आवश्यकता. सिरका अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था , सिरका काम में आने वाले कामगारों को डिबुटी तुरंत अनुमति मिलने, सिरका प्रोजेक्ट कार्यालय में महिला पुरुष शौचालय की सुलभ व्यवस्था करने, कैंटीन की व्यवस्था करने जैसे बातों को रखा। साथ ही 23 अगस्त के कामगारों से जुड़े समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया। मौके पर वक्ता मुखदेव महतो, नागेश्वर महतो, कमरुद्दीन खान, जगनारायण बंदिया, भिखारी मुखिया, रोहन महतो, गोपाल बेदिया, कृष्णा महतो, जगतार सिंह, राजेश कुमार, मनराज, संदीप, योगेश हजारी, हरि शरण, संजय राम समेत कई कामगार उपस्थित थे।
Aug 24 2024, 19:47