सामुहिक रुद्राभिषेक में शामिल हुए हजारों की संख्या में भक्त
![]()
अयोध्या। इंजीनियर आशीष तिवारी शिवभक्त द्वारा च्यवनमुनि ऋषि आश्रम पर आयोजित विशाल सामूहिक रुद्राभिषेक के आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वाले भक्तों ने सामूहिक पूजन करके प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान आयोजक इंजीनियर आशीष तिवारी ने अपने सभी सहयोगियों के साथ आने वाले सभी भक्तो का स्वागत किया और इस स्थान पर आकर पूजन अर्चन करने वालो को प्रसाद वितरित करवाया । इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
108 लीटर गाय के दुग्ध,वा सरजू मैय्या गंगा मां के जल में इत्र आठगंध केसर कुश की जड़,घी मिश्रित जल,शहद मिश्रित जल,पंचामृत,सात मेल दाल,सात मेल अनाज,पांच फल के रस,आंवला गुड गन्ना रस,सरसो तेल,आदि विभिन्न चीजों से जो शिव जी को पसंद है, सभी से, सभी शिव भक्तों के साथ मिलकर एक साथ,12 जलाधारी एक साथ से संपूर्ण ब्रह्मांड में विद्यमान ज्योतिर्लिंग शिवलिंग स्वयं भू शिवलिंग को समर्पित कर तमसा तट के भाग में चम्नेश्वर महादेव के स्मच्छ विधि विधान से किया गया । उसके बाद हवन भी की गई ।
प्रसाद सुबह से ही केला,बूंदी, हलवा वितरित होता रहा,बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई । इंजीनियर आशीष तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि शिव जी हम लोगो पर अपनी कृपा बनाए रखे । उन्होने कहा कि अगले सावन से सभी सोमवार को ऐसे ही 108 शिव जी के नाम से शिवलिंग स्थापित कर एक साथ 108 परिवारों को एक साथ लेकर किया जाएगा । उन्होने कहा कि जितने भी लोग मंदिर परिसर में आयेंगे सबको एक साथ लेकर रुद्राभिषेक करवाया जाएगा । जो सभी के सहयोग से एक बहुत बड़ा आयोजन होगा ।
![]()




Aug 20 2024, 20:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k