काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर सुलेख प्रतियोगिता के विजेता बच्चो को B R C नगरा पर किया गया सम्मानित*
संजीव सिंह बलिया।काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया , जिसकी शुरुआत 9अगस्त शुक्रवार से हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर वर्तमान और भावी पीढ़ी को काकोरी व स्वतंत्रता सेनानियों की शौर्यगाथा के बारे में जानकारी देकर उन्हें प्रेरित करने के लिये स्कूली बच्चों, किशोर-युवाओं की सहभागिता से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।CM योगी के निर्देश पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर प्रदेश में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला, पेंटिंग प्रतियोगिता, सुलेख एवं निबंध प्रतियोगिता एवं भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में प्रतियोगिता के विजेताओं को 15 अगस्त के दिन नगरा बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने पुरस्कार देकर बच्चो को सम्मानित किये। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अवसर पर नगरा में बच्चों एवं युवाओं में भाषा सुधार एवं लेखन में अभिरुचि एवं विकास के प्रोत्साहन के लिए 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए सुलेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के हर कक्षा के प्रथम, दितीय एवं तृतीय कुल 25 बच्चों को किया गया पुरस्कृत. इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते खण्ड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने कहा कि आज के ये बच्चे ही देश के भावी नागरिक है और बच्चों को निरंतर प्रतियोगताओ के माध्यम से आगे बढ़ते रहना चाहिए तभी हम 2047 मे विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर रमेश चन्द्र सिंह , ARP दयाशंकर राम. सत्य प्रकाश सिंह प्रoअo प्राथमिक विद्यालय चचया, संकुल शिक्षक धर्मराज यादव प्र0प्र0अ0 PS कैथी खतीवपुर, सुनीता देवी प्र0अ0, सरोज सिंह प्र0प्र0अ0, मदन राम , हरेंद्र यादव,बच्चा लाल आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राम प्रवेश वर्मा प्र0अ0 उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवा द्वारा किया गया l कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकमनाओ के साथ हुआ l
Aug 18 2024, 23:38