चाणक्य परिषद का श्रावणी का त्योहार 19 अगस्त को
अयोध्या।19 अगस्त 2024 प्रातः 8:00 बजे से है हेमाद्रिकृत संकल्पोंचार के साथ पवित्र जलाशय श्री सूर्यकुंड दर्शन नगर श्री भरतकुंड नंदीग्राम पराशर ऋषि पैसरा घाट मया,ढेमवा घाट सोहावल, श्री हनुमान मंदिर खपराडीह हैदरगंज, में धूमधाम से अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के बैनर तले श्रावणी उपाकर्म मनाया जाएगा। समस्त ब्राह्मणों से निवेदन है कि अपने नजदीक स्थल पर समय से पहुंचकर श्रावणी स्नान और पूजन में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने श्रावणी करने से ज्ञात अज्ञात सारे पापों का समन हो जाता है।
मन बुद्ध शरीर तथा अंतःकरण शुद्ध हो जाता है। जो ब्राह्मण श्रावणी कर्म नहीं करता है वह ब्राह्मण कर्म करने का अधिकारी नहीं होता है श्रावणी उपाकर्म दुजातियों ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य को करना चाहिए। विशेषतया ब्राह्मणों के लिए यह कर्म अति आवश्यक है। यह जानकारी परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं अध्यक्ष श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट पंडित कृपा निधान तिवारी ने देते हुए सभी ब्राह्मणों से आग्रह किया है। कि वे कृपया समय से अपने नजदीक के स्थलों पर पहुंचकर श्रावणी उपाकर्म अवश्य करें।
Aug 18 2024, 15:28