*अमर पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने फौजी भाइयों को बांधी राखी*
![]()
अयोध्या- अमर पब्लिक स्कूल की छात्राओं श्रेया, प्रतिभा , प्राजंलि, सौम्या, दृष्टि, सुनैना, अंशी, शुभांजलि अंशिका ,सारिका, रिद्धि ,वैष्णवी तथा सविता मैम ने आर्मी के जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाईI
जवानों ने उनके और देश की रक्षा करने का वचन लिया तथा बच्चों को उपहार दिया I तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में छात्राओं ने विद्यालय के निर्देशक आशुतोष पांडे को राखी बांधी इसके उपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्य आकांक्षा त्रिपाठी ने बच्चों को भाई-बहन के प्रेम और कर्तव्य को समझाया और ढेरो शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सतीश , संतोष, आलोक, आशा, मधु , अजय , संजय, जागृति, करिश्मा, शीतू, श्वेत शिक्षकगण मौजूद रहे।





Aug 17 2024, 20:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k