*कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर तहसील समाधान दिवस का लिया जायजा*
अयोध्या- कैबिनेट मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही एवं जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील मिल्कीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस के अवसर पर मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय जनता जर्नादन से मुलाकात कर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं से अवगत होकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लगभग 97 शिकायतें/प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 07 शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया गया तथा शेष 90 के लिए सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने तहसील समाधान दिवस के दौरान उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया और पाया गया कि कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद नहीं है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर स्वयं प्रतिभाग करें एवं प्राप्त होने वाली शिकायतों का जनसुनवाई पोर्टल पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आख्या अपलोड करें। इसकी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा नियमित समीक्षा की जाती है, कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जनपद प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा क्षेत्रवासियों की समस्याओं के गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद के किसी एक तहसील में जनसुनवाई आयोजित की जाती है तथा अन्य तहसीलों में रोस्टर के अनुसार नामित अधिकारियों की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये जाने वाले प्रार्थना पत्रों में आवेदक या उसके किसी परिचित का मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाना चाहिए। प्रार्थना पत्र दर्ज होने के बाद अध्यक्ष के समक्ष आवेदनकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। अध्यक्ष आवेदनकर्ता की सुनवाई कर उसके तत्काल निस्तारण का प्रयास करेगा या फिर निराकरण के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापरक एवं समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जायेगा। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ आज तहसील मिल्कीपुर में तहसील दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ताओं/प्रार्थियों की समस्याओं को सुना, जिसमें वि0ख0 मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत अहिरौली सलोनी के द्वारा वरासत के सम्बंध में प्रकरण लगभग एक वर्ष से लंबित होने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने समय से परवाना न भेजने पर सम्बंधित लेखपाल का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को देते हुए शिकायत का निस्तारण समय पर करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत मजनाई के निवासी द्वारा खड्ंजा लगाने व पानी की निकासी के सम्बंध में शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित लेखपाल को एक सप्ताह में शिकायत के निस्तारण न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में थाना इनायतनगर के प्रार्थी द्वारा पात्रता की श्रेणी में होने पर भी बी0पी0एल0 कार्ड न बनाये जाने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच करते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ऐसी ही राशन कार्ड में नाम जोड़ने से सम्बंधित शिकायत ग्राम पंचायत निमड़ी से भी प्राप्त हुई जिसकी कार्यवाही करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये गये। तहसील दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत इनायतनगर के अनुसूचित जाति की महिला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने का अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मिल्कीपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही तहसील दिवस के मौके पर पैमाइश, चकबंदी, चकमार्ग, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, पुलिस, राजस्व आदि से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई, जिसके निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। तहसील समाधान दिवस में मिल्कीपुर उपजिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Aug 17 2024, 19:51