*तहसील समाधान दिवस में पहुंचे 53 फरियादी, भूमिहीन को बना दिया संपन्न किसान राशनकार्ड से नाम कटा*
गोरखपुर- अगस्त महीने के तीसरे शनिवार को तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी खजनी कुंवर सचिन कुमार सिंह के समक्ष कुल 53 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए। जिनमें 3 मामलों का मौके पर समाधान करा दिया गया।सहसीं गांव के निवासी रामप्रघट ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि वह भूमिहीन हैं किन्तु उन्हें समृद्ध किसान बता कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशनकार्ड से उनका नाम हटा दिया गया है। जिससे उन्हें मुफ्त राशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है,परिवार खाने के लिए मोहताज है। मामले में एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं गड़ैना गांव के पूर्व ग्रामप्रधान रामबचन ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि पुराने विवाद में प्रतिपक्षियों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में दो केस दर्ज हैं। जिनमें वह वादी हैं मामला कोर्ट में विचाराधीन है किन्तु प्रतिपक्ष के लोग उन्हें और गवाहों को आए दिन रास्ते में घेर कर और घर पहुंच कर सुलह समझौता करने के लिए दबाव बनाते हैं, और ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने तथा जान से मारने की धमकी देते हैं।
मामले में क्षेत्राधिकारी खजनी विजय आनंद शाही ने पीड़ित को प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रकरण में बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी इंचार्ज विकासनाथ को जांच और सख्त कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई।
समाधान दिवस में नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद एवं राकेश कुमार शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Aug 17 2024, 19:25