*मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, कुलपति एवं अन्य आला अधिकारी भी रहे मौजूद*
अयोध्या - युवाओं के लिए उच्च एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और मजबूत बनाने के इरादे से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित डीएवी स्कूल के मैदान में लगने वाले वृहद रोजगार मेला में युवाओं को संबोधित करेंगे। इस मौके पर उनके साथ कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख एवं कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले शनिवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं जिले के अन्य आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इसके लिए शासन एवं विश्वविद्यालय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। देश एवं प्रदेश की नामचीन कंपनियां इसमें शामिल होकर युवाओं को उनकी योग्यता और क्षमता के अऩुसार साक्षात्कार लेकर रोजगार मुहैया कराएंगी। मुख्यमंत्री युवा महोत्सव में अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे जिससे कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने में छात्र-छात्राओं को मदद मिल सके।
कृषि विवि में एक घंटे 20 मिनट रहेंगे मुख्यमंत्री योगी
प्रोटोकॉल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। हेलीपैड से कार द्वारा डीएवी स्कूल मैदान में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री श्री योगी 10 बजकर 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ लौट जाएंगे।
65 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार के अवसरः कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। रोजगार मेले में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, नोएडा लखनऊ आदि जगहों से एमएलसी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। मेले में लगभग 65 हजार युवाओं को रोजगार पाने का अवसर मिलेगा। देशभर से लगभग 100 कंपनियां कृषि विश्वविद्यालय पहुंचकर युवाओं को रोजगार देंगी।
कृषि विवि की 14 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास एवं लोकार्पणः मुख्यमंत्री कृषि विश्वविद्यालय की कुल 14 परियोजानाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री नरेंद्र उद्यान में पौधरोपण करने के साथ-साथ कृषि विश्वविद्यालय के 1387 बच्चों को टैबलेट वितरित करेंगे।
Aug 17 2024, 18:21