बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों का 4 दिवसीय एफ.एल.एन प्रशिक्षण
खजनी गोरखपुर।केंद्र एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति वर्ष 2020 के अनुसार सभी परिषदीय सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 4 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज बीआरसी कार्यालय में की गई।
बीईओ सावन कुमार दूबे ने बताया कि एफएलएन प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी बच्चों को शिक्षा का समान अवसर प्रदान करना तथा स्कूल छोड़ चुके बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है। जिसके लिए सभी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करना सीखने के माहौल को मजेदार और आकर्षक बनाना।
बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या (फाउंडेशन लिटरेसी और न्यूमेरेसी) का ज्ञान प्रदान करना ही इस 4 दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। जिसमे 2025-26 तक 3 वर्ष से लेकर 8 वर्ष आयु तक वाले सभी बच्चों का समग्र विकास करना, बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करना, बच्चों को पढ़ने लिखने और समझने के साथ ही गणितीय गणना में दक्षता हासिल कराना है। ट्रेनिंग में ब्लॉक क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के कुल
616 अध्यापक और शिक्षामित्र प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
जिसमें4 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए पहले दिन 100 लोगों के प्रशिक्षण के लिए 50/50 शिक्षकों की दो टीमें बनाईं गई हैं।
पहली टीम को एआरपी राजेश यादव और नाज़नीन ने प्रशिक्षण दिया, वहीं दूसरी टीम को एआरपी संजय चौरसिया और सूरज गुप्ता के प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि प्रशिक्षण के लिए कुल 6 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम को 4 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस दौरान पहले दिन के प्रशिक्षण में ब्लॉक क्षेत्र के गांवों के सरकारी स्कूलों के कुल 100 शिक्षकों और शिक्षामित्रों ने प्रशिक्षण में हिस्सा लिया।
Aug 17 2024, 16:08