हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वें राष्ट्रीय स्वतंत्रता का पर्व
खजनी गोरखपुर।इलाके में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया, तहसील में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने तहसीलदार कृष्ण गोपाल तिवारी के साथ ध्वजारोहण किया। ब्लाक मुख्यालय में ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ला के साथ, क्षेत्राधिकारी कार्यालय में क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही ने तथा थाना परिसर में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने मातहतों के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी और सामुहिक राष्ट्रगान किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ, बीआरसी कार्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी सावन कुमार दूबे ने नगर पंचायत उनवल में चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट के साथ अधिशासी अधिकारी संजय कुमार सरोज और सभासदों के साथ, रूद्रपुर गांव के कंपोजिट स्कूल में ग्रामप्रधान संगम त्रिपाठी उर्फ राहुल ने सहसीं गांव के परिषदीय कंपोजिट स्कूल में ग्रामप्रधान संयोगिता सिंह ने प्रधानाध्यापक प्रेमनारायण तिवारी के साथ, साखडांड़ पांडेय ग्रामसभा के सेमरडांड़ी गांव के कंपोजिट स्कूल में ग्रामप्रधान ने प्रधानाध्यापक विजय प्रकाश मिश्रा के साथ, खुटहना गांव में ग्रामप्रधान प्रतिनिधि इं. रूद्रप्रताप सिंह ने प्रधानाध्यापक के साथ,रावतडांड़ी गांव के स्कूल में ग्रामप्रधान गणेश यादव ने प्रधानाध्यापक के साथ, बेलूडीहां गांव के स्कूल में ग्रामप्रधान प्रियंका सिंह ने प्रधानाध्यापिका के साथ, रूद्रपुर गांव के मदरसे में सरस्वती शिशुमंदिर खजनी,वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज, द्रौपदी देवी इंटरमीडिएट और पीजी काॅलेज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उसवां बाबू में हंसराज लालदेई महाविद्यालय झुड़ियां में नारायण इंटरमीडिएट काॅलेज रामपुर पांडेय में, के.पी.मेमोरियल स्कूल खजनी कस्बे में प्रबंधक प्रदीप तिवारी के साथ प्रधानाचार्य ने रमपुरवां इंटरमीडिएट काॅलेज, गणेश पाण्डेय इंटरमीडिएट काॅलेज, चंपादेवी राजकीय बालिका इंटरकाॅलेज संत शरण उत्कर्ष इंटरकाॅलेज और बालिका महाविद्यालय में प्रबंधकों मुख्यअतिथी और प्रधानाध्यापकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देते हुए सामूहिक राष्ट्रगान में सभी ने हिस्सा लिया। खजनी कस्बे में व्यापार मंडल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान हर तरफ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य, देशभक्ति गीतों, व्याख्यान और नाटक आदि की विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई।
Aug 16 2024, 17:42