राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वावधान में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण
गोरखपुर। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर केंद्रीय कार्यालय- संध्या बिहार मत्स्येंद्र नगर दवहिया टोला नौसड़ में गोरखपुर राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वावधान में ध्वजारोहण चन्द्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट) राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- डॉ. वेद प्रकाश निषाद प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि-आ.रामानुज राव (एडवोकेट) राष्ट्रीय विधि सलाहकार, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा एवं वक्ता गण के रूप में आ. डॉ. कमलेश कुमार आ. ओमकार धारिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा,आ. पुरुषोत्तम कुमार बौद्ध प्रदेश सचिव, राष्ट्रीय अम्बेडकर महासभा उपस्थित रहें। भतार मुख्य अतिथि द्वारा तथागत बुद्ध और बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत गायन किया गया।
आजादी के वीर सपूतों को नमन किया गया तथा बहुजन समाज में जन्में सभी महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया स्वतंत्रता दिवस पर सभी सम्मानित पदाधिकारी ने संबोधित किया और कहा कि आजादी तो हमें मिली है लेकिन आज पूर्ण रूप से स्वतंत्र नहीं है क्योंकि आज बाबा साहब का संविधान में प्रदत्त आरक्षण व्यवस्था पूरी तरीके से लागू नहीं हो पाया है जिससे आज अनुसूचित जाति पिछड़ी जाति में शिक्षा और रोजगार का अभाव है गरीबी मिटा नहीं शोषक और दलाल समाज को लूट रहे हैं और यह देश कुछ पूंजीपतियों के हाथ में गिरवी है।
आज तक आजादी के बाद स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सरकार दलित पिछड़ो के लिए नहीं बनी यह खेद का विषय है बल्कि आज की जो वर्तमान सरकार है दलित और पिछड़ों के साथ जुर्म, अत्याचार, उत्पीड़न और उनके हक हकूक का दोहन कर रही है तथा उनके मौलिक अधिकारों से वंचित कर रहा है इसके लिए हम सभी लोग एक जुट होकर के बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने के लिए पुन: आंदोलित रहे। तभी बाबा साहब के सपनों का भारत का निर्माण होगा।
Aug 15 2024, 20:09