योध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल
अयोध्या।आजादी का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय गौरव के महापर्व के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री/कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सर्किट हाउस अयोध्या में ध्वजारोहण किया तथा ध्वज की सलामी ली। उन्होंने कहा कि ’’शत-शत नमन तिरंगे तुमको, तू है जान से प्यारा’’। आजादी का यह अमृत महोत्सव संपूर्ण भारतवर्ष के लिए शुभ हो, सुख-समृद्धि व उन्नति प्रदाता हो, ऐसी कामना है। यह सौभाग्यशाली दिन जिन स्वतंत्रता सेनानियों की तपस्या और बलिदान के कारण हमारे जीवन में आया है, उन सभी महात्माओं को कोटि कोटि नमन।
जय हिंद...जय भारत...भारत माता की जय। सर्किट हाउस अयोध्या में ध्वजारोहण के पश्चात मंत्री श्री सिंह साकेत महाविद्यालय स्नातकोत्तर में पहुचे तथा वहां ध्वजारोहण तथा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आजाद हिन्द फौज के सदस्य रहे स्वर्गीय अभय सिंह की धर्मपत्नी को अंगवस्त्र व पुष्प-माला पहना सम्मानित किया तथा परेड का निरीक्षण कर परिसर में वृक्षारोपण किया एवं उपस्थित अतिथियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।
अयोध्या के सबसे बडा महाविद्यालय में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मैं 78वें स्वातंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण देशवासियों, प्रदेश वासियों व अयोध्या वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूॅ और उनसे आवाहन करना हूॅ व कामना करता हूॅ कि बडी कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली है उसे अक्षुण्ण और देवकालीन बनाये जाने के लिए हम सबको उसी तरह से सचेत होकर देश के लिए योगदान दिया जाना चाहिए, यह मेरा सबसे बिन्ती व अनुरोध है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह , जिलाधिकारी अयोध्या चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण व अधिकारी गण उपस्थित रहे।
78वें में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों संग खाकी ने बांटी स्वतंत्रता दिवस की खुशियां लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह ने बच्चों को मिठाई बांट किया दुलार और प्यार।पुलिस का स्नेह देख बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान मिठाई और चॉकलेट पाकर बच्चे काफी प्रसन्नित और उत्साहित दिखे।
Aug 15 2024, 20:03