/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1711827493806071.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1711827493806071.png StreetBuzz परमहंस रामचंद्र दास की पुण्य स्मृति में हुआ भंडारा vivek.dixit051
परमहंस रामचंद्र दास की पुण्य स्मृति में हुआ भंडारा
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य


नैमिषारण्य के ललिता देवी मंदिर निकट स्थित प्राचीन बड़ी छावनी आश्रम में साकेतवासी परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यस्मृति में भंडारे का आयोजन किया गया । महंत मनमोहन दास के द्वारा गुरुदेव भगवान की मूर्ति का पूजन अर्चन कर किया गया ।


श्रावण मास की दशमी को प्रति वर्ष की भांति विशाल संत भोज का आयोजन महन्त मनमोहन दास द्वारा किया गया । सन्त भोज से पूर्व आश्रम में राम चरित मानस का अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया ।


छावनी के प्रमुख सेवक विदुर त्रिपाठी ने बताया कि भंडारे में 1 हज़ार संतों को भोजन दक्षिणा और पात्र भेंट किए गए । इसके साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया आयोजन दोपहर 12 बजे से प्रारम्भ होकर देर शाम तक चलता रहा । भंडारे का आयोजन संजय प्रसाद सोनी बिहार, और जालान परिवार बहराइच से आए भक्तों के साथ ही अन्य भक्तों के सहयोग से सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर रामशंकर त्रिपाठी, विजय प्रकाश अवस्थी, सुशील कुमार शुक्ल एवं आश्रम के संत उपस्थित रहे। ।
देशभक्ति गीतों व जयकारों के साथ निकली तिरंगा स्वाभिमान यात्रा 
विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य

तीर्थ नैमिषारण्य में आज देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नैमिष युवा संस्कार समिति के तत्वावधान में लगातार तीसरे वर्ष तिरंगा स्वाभिमान यात्रा  का भव्य आयोजन किया गया । देशभक्ति के गीतों और राष्ट्रवादी जयकारों की गूंज के साथ डीजे की धुन पर पूरे जोश खरोश के साथ सुबह करीब 9 बजे ये बाइक रैली गोमती नदी के राजघाट से शुरू हुई ।


करीब 2 सैकड़ा बाइकों पर सवार हर उम्र वर्ग के लोगों से सजी ये यात्रा जहां-जहां से गुजरी लोग इस यात्रा में जुड़ते चले गए। तिरंगा स्वाभिमान यात्रा मोदी अतिथि भवन, रामानुजकोट, अहोबिल मठ, चक्रतीर्थ, ललितादेवी चौराहा,  कालीपीठ चौक, ठाकुरनगर तिराहा, अटवा बाजार से वापस ठाकुरनगर तिराहा पहुंची । इसके बाद सभी लोग पैदल मार्च करते हुए व्यास आश्रम ग्राउंड पहुँचे । यहां स्वामी आत्मानंद गुरुकुल प्रबंधक सर्वेश शास्त्री के निर्देशन छात्रों द्वारा वैदिक पाठ के बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ ।


इसके बाद ये यात्रा पहला आश्रम पहुंची। जहां पर रैली की पूर्णता की घोषणा की गई । यात्रा की समाप्ति पर पहला आश्रम महंत व 84 कोसीय परिक्रमा समिति अध्यक्ष नारायण दास द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई । यात्रा में नैमिष थाना प्रभारी पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी निर्मल तिवारी, मिश्रिख़ नैमिषारण्य नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बब्लू सिंह, व्यास पीठाधीश प्रतिनिधि कपिल शास्त्री, चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय, व्यवसायी विकास द्विवेदी, अशोक तिवारी, मनोज पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।



रैली की पूर्णता के अवसर पर समिति अध्यक्ष रौनक तिवारी, सचिव पुरुषोत्तम शास्त्री, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ मंत्री सुनीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष विवेक शास्त्री ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया ।

हरियाली अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने चक्रतीर्थ में किया स्नान
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य


सतयुग के प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ में सावन मास की अमावस्या के पावन संयोग पर भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला इस अवसर पर बड़ी संख्या मे भक्तो ने तीर्थ परम्परा के अनुसार श्री चक्रतीर्थ व गोमती नदी के घाटों पर सुबह 4 बजे से स्नान, पूजन, दान का क्रम शुरू कर दिया था । इसके बाद धर्म के क्रम को आगे बढ़ाते हुए देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने नैमिष तीर्थ स्थित मां ललिता देवी मंदिर  व्यास गद्दी , सूत गद्दी, हनुमानगढ़ी, शौनक गद्दी, देवदेवेश्वर समेत कई प्राचीन तीर्थ, मठ, मंदिरों में दर्शन पूजन कर शीश नवाया । तीर्थ में रविवार को उमस वाले मौसम के बावजूद जहां श्रद्धालुओं ने विधिविधान से गोमती व चक्रतीर्थं में स्नान, पूजन, दान के साथ तीर्थ के मंदिरों में मान मनौती मानी । वहीं तीर्थ विधान के अनुसार पूजन अनुष्ठान कर अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की । बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ब्राह्मण कन्याओं को दान दक्षिणा दी । 88000 ऋषियों की तपोभूमि नैमिष तीर्थ में अमावस्या स्नान पूजन की विशेष परंपरा रही है । मान्यता है कि दुर्लभ संयोग पर तीर्थ में वर्ष की सभी अमावस्याओं में विधिपूर्वक स्नान दर्शन व परम्परानुसार पूजन करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है । इस दौरान कालीपीठ संस्थान द्वारा महंत भास्कर शास्त्री द्वारा भक्तों को कढ़ी चावल वितरण किया गया । समाजसेवी घनश्याम अग्रवाल, मुकुंद अग्रवाल द्वारा पूड़ी सब्जी वितरण किया गया । सद्गुरु कबीर आश्रम में महंत राम अटल साहब द्वारा भंडारा किया गया ।
दिन पर दिन सूख रहा काशीकुण्ड का जल, जलीय जीवों का जीवन खतरे में
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य


पौराणिक काशीकुण्ड तीर्थ में भीषण गर्मी और तपती दोपहरी में जलस्तर लगातार घट रहा है । हर वर्ष जलस्तर को संतुलित करने के उद्देश्य से तीर्थ में सबमर्सिबल द्वारा जल भरा जाता है लेकिन सबमर्सिबल दो दिन से खराब होने के कारण श्रद्धालुओं को आचमन के लिए और जलीय जीवों के लिए खतरे का सबब बन गया है । जहां एक ओर योगी सरकार नैमिष तीर्थ का विकास की नई नई योजनाएं लायी जा रही है, नए नए तीर्थों का भी निर्माण किया जा रहा है लेकिन प्राचीन तीर्थ उपेक्षा का शिकार है । नैमिष तीर्थ के पौराणिक काशी तीर्थ में जल सूखने के कारण आचमन करना भी कठिन हो गया है । ऐसे में पितृ पक्ष से पूर्व तीर्थ की साफ सफाई और जल भरने का कार्य प्रशासन को करना चाहिए । नैमिष के काशीकुण्ड तीर्थ पर रोज दूर दूर से भक्त आते हैं और अपने पितरों के निमित्त पिंडदान, श्राद्ध, तर्पण सम्पन्न कराते हैं जिसमें इस तीर्थ के जल का प्रयोग होता है । तीर्थ के जलस्तर को बनाये रखने के लिए यहाँ सबमर्सिबल की बोरिंग कराई गयी थी लेकिन अब बोरिंग खराब है । तीर्थ में हजारों की संख्या में मछलियाँ हैं जो कुंड में जल के अभाव में रोज तड़प कर मर रही हैं । तीर्थ की नियमित सफाई न होने तथा कर्मचारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये से मछलियों के जीवन पर बड़ी विकट समस्या खड़ी है । इस तीर्थ में बाहर से श्रद्धालु यहां पितृकर्म करने के लिए आते है पर गंदगी देख उनकी आस्था को गहरी चोट पहुँचती है ।
तमिलनाडु की संस्था द्वारा आयोजित होगा तीन दिवसीय वेद सम्मेलन
विवेक शास्त्री
नैमिषारण्य


वेदों और पुराणों की धरती नैमिषारण्य तीर्थ में प्रथम वेद सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । कुंभकोणम तमिलनाडु की वेद धर्म शास्त्र परिपालन सभा एवं श्री कांची कामकोटि वेद पारायण कैंकर्य सभा के तत्वावधान में पहली बार यह विशेष त्रिदिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगा ।

कार्यक्रम की सूचना देते हुए ए लक्ष्मी नरसिम्हन ने बताया कि यह कार्यक्रम दिनांक 9 अगस्त से  11 अगस्त तक अहोबिल मठ  नृसिंह मंदिर में संपन्न होगा । श्री कांची कामकोटि पीठाधिपति श्री श्री श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती के मार्गदर्शन और कृपा से प्रथम वर्ष नैमिषारण्य वेद सम्मेलन 2024 का विशेष आयोजन होगा । प्रथम दिन वेदव्यास पूजा एवं चारों वेदों का पारायण होगा । द्वितीय दिवस वेद पारायण पूर्ति, यज्ञ एवं प्रसाद वितरण होगा जबकि अंतिम दिन उपनयन मंत्रार्थ, विवाह मंत्रार्थ एवं सीमांतोन्नयन मंत्रार्थ का वाचन होगा ।

पूर्वी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी समाज के दो दिवसीय अधिवेशन नैमिष में हुआ प्रारंभ

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य

पूर्वी उत्तर भारत माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियो ने नैमिषारण्य तीर्थ में दो दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ शनिवार को प्रारंभ हुआ । समाज की महिला मंडल की बैठक वेदव्यास धाम और पुरुष मंडल की बैठक कृष्ण स्पर्श होटल में हुई ।


अखिल भारतीय माहेश्वरी सभा का अधिवेशन संस्था के महामंत्री अजय काबरा की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ ।इस आयोजन में प्रदेश के 33 जिलों के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। माहेश्वरी समाज की महिला सभा ने भी अधिवेशन में हिस्सा लिया जिसका निर्देशन महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भारती करवा ने किया ।


कार्यक्रम का शुभारम्भ शिव स्तुति के साथ प्रारम्भ हुआ तथा महिलाओं तथा बच्चो ने पारंपरिक सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । रविवार को महासभा के अध्यक्ष के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के गृह सचिव राकेश मालपानी उपस्थित रहेंगे ।
इस अधिवेशन के पहले सत्र में माहेश्वरी समाज के सभापति सन्दीप काबरा, जोधपुर महासभा के सचिव अजय काबरा , पूर्वी उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी विनोद माहेश्वरी , स्वगताध्यक्ष देव कृष्ण चांडक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, सचिव रविन्द्र गांधी, राम माहेश्वरी, नवल माहेश्वरी, विनोद प्रकाश माहेश्वरी, देवकी नंदन माहेश्वरी तथा 33 जिलों के माहेश्वरी महासभा के पदाधिकारी व पारिवारिक सदस्य गणों की उपस्थित रही ।

द्वितीय पुण्यतिथि पर याद किए गए कालीपीठ संस्थापक जगदंबा प्रसाद शास्त्री
विवेक शास्त्री 
नैमिषारण्य 

सोमवार को नैमिष तीर्थ स्थित कालीपीठ संस्थान में कालीपीठ संस्थापक जगदंबा प्रसाद शास्त्री की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर संस्थान द्वारा ब्राह्मणों को भोजन कराया गया ।
ब्रह्मलीन जगदंबा प्रसाद शास्त्री ने लंबे समय तक ललिता देवी मंदिर में प्रधान पुजारी के रूप में अपनी सेवाएं दी । उन्होंने नैमिष तीर्थ के महत्व पर नैमिष दिग्दर्शन नाम से पुस्तक लिखी जिसे हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और तेलगु भाषा में प्रकाशित किया गया । वह श्रीविद्या के उपासक थे उन्होंने दतिया पीठ से श्रीविद्या की दीक्षा ली थी । सोमवार को उनके पुत्र काली पीठाधीश गोपाल शास्त्री एवं कालीपीठ संचालक भास्कर शास्त्री द्वारा द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । ब्राह्मणों ने पुण्यात्मा के निमित्त शांति पाठ किया । इस अवसर पर उनके पौत्र शुभेंदु पुजारी, कथा व्यास आशुतोष पांडेय एवं अन्य परिवारीजन उपस्थित रहे ।
विद्युत विभाग के प्राविधिक कर्मचारियों की जिला इकाई गठित 
विवेक शास्त्री
सीतापुर

रविवार को सीतापुर शहर स्थित एक निजी होटल में राज्य विद्युत प्राविधिक कर्मचारी संघ की बैठक को गई । इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ । गठित कार्यकारिणी में अशोक बघेल को जिलाध्यक्ष, मनीष वर्मा कोषाध्यक्ष, अशोक सिंह जिला सचिव, विनय  कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुमार को संगठन सचिव चुना गया। मीडिया प्रभारी एवं उपाध्यक्ष रजत गुप्ता ने बताया कि बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई । इस अवसर पर प्रभात गुप्ता, अनिकेत गंगवार, प्रवीण, राकेश मौर्य आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।
ललिता देवी मंदिर में शुरू हुआ विधिक सहायता केंद्र
विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य आम जन को कानूनी सहायता सुलभ करने के उद्देश्य से नैमिष तीर्थ स्थित ललिता देवी मंदिर में विधिक सहायता केंद्र की शुभारंभ किया गया । इस सहायता केंद्र में क्षेत्रीय लोगों को निशुल्क विधिक सहायता सुझाव दिए जाएंगे । इस कार्य के लिए वरिष्ठ वकीलों की नियुक्ति भी की गई है ।शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर के तत्वावधान में मां ललिता देवी परिसर में लीगल एड क्लिनिक का शुभारंभ प्रशासनिक न्यायमूर्ति लखनऊ बेंच मनोज बजाज द्वारा किया गया । इससे पहले मंदिर प्रबंधक बमशंकर दीक्षित द्वारा प्रशासनिक न्यायमूर्ति व अतिथियों का स्वागत-अभिनन्दन किया गया। इसके बाद न्यायमूर्ति ने मन्दिर पुजारी गोपाल शास्त्री व लाल बिहारी शास्त्री के सानिध्य में माँ ललिता देवी का पूजन अर्चन किया । इसके बाद प्रशासनिक न्यायमूर्ति सहित जिला स्तर के न्यायमूर्तियों द्वारा कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया इसी कड़ी में कार्यालय के बाहर शिलापट का भी उद्घाटन किया गया । कार्यालय उद्घाटन के बाद जानकारी देते हुए अपर जिला जज नरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थापित लीगल एड क्लिनिक का उद्देश्य लोगों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है । इस कार्यालय के माध्यम से क्षेत्र के पात्र लोग विधिक समस्याओं के लिए सही सलाह ले सकते है । इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर द्वारा जिला स्तर पर चार अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की गई है ।

बुजुर्ग तीर्थपुरोहित को सांड ने किया घायल
विवेक शास्त्री 
नैमिषारण्य  चक्रतीर्थ से घर लौट रहे बुजुर्ग तीर्थपुरोहित पर छुट्टा सांड ने हमला बोलकर घायल कर दिया। तीर्थ पर छुट्टा सांडो द्वारा श्रद्धालुओं को घायल करने की पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं । तीर्थपुरोहितों ने सांड को पकड़वाने की मांग की है।

नैमिष थाना क्षेत्र के पूरब वार्ड दो निवासी 88 वर्षीय अंबिका प्रसाद द्विवेदी शुक्र को दोपहर बाद तीर्थ से पैदल घर लौट रहे थे । जैसे ही वह सत्कार होटल के नजदीक पहुंचे तो दौड़ता हुआ छुट्टा सांड आया और उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जमीन पर गिरे बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर कई लोग मौके की ओर दौड़े और लाठी डंडे लेकर सांड को भगाया । राजपाल को निजी चिकित्सक के द्वारा इलाज कराया जा रहा है । बताया जा रहा है कि सांड पिछले कई दिन से क्षेत्र में घूम रहा है तथा अब तक सात से अधिक लोगों पर हमला कर चुका है । स्थानीय तीर्थ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी, भास्कर पांडेय, शशांक दीक्षित, दयाशंकर दीक्षित आदि ने सांड को नगर पालिका द्वारा पकड़वाने की मांग को गई है । उन्होंने मांग कि है कि इसे शीघ्र पकड़ा जाना चाहिए अन्यथा यह और श्रद्धालुओं को भी घायल कर सकता है ।

"नगर पालिका की जिम्मेदारी, पकड़े आवारा पशु"

नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं को पकड़ने का जिम्मा नगर पालिका के पास है । नगर पालिका के अंतर्गत एक गौशाला भी नैमिष में संचालित है फिर भी नैमिष में जगह-जगह तीर्थ एवं मंदिरों में आवारा पशु आतंक मचाए हैं, इसके अलावा मुहल्लों की गलियों में भी आवारा पशुओं से घायल होने की खबरें आए दिन आया करती हैं । ऐसे में नगर पालिका प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को अभियान चलाकर पकड़ना चाहिए ।