कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों पर सख्त हुआ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, 400 सीओ समेत 37 जिलों के इन पदाधिकारियों को शोकॉज नोटिस
![]()
डेस्क : बिहार का राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग कार्य में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्ती शुरु कर दिया है। विभाग ने योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं करने वाले सीओ समेत संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जमीन से संबंधित दस्तावेज और अभिलेख की ऑनलाइन कॉपी मुहैया कराने को लेकर डिजिटल हस्ताक्षर करने में लापरवाही बतरने वाले 400 सीओ और 37 जिलों के जिला अभिलेखागार पदाधिकारी को विभाग ने शोकॉज किया गया है। इन्हें 15 दिनों में इसका कारण बताने का निर्देश दिया गया है।
हाल ही विभागीय मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सचिव जय सिंह के स्तर से इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है।
गौरतलब है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन से संबंधित दस्तावेज या अभिलेखों की स्कैन कॉपी ऑनलाइन मुहैया कराने की योजना शुरू कर रखी है। दस्तावेजों की श्रेणी के आधार पर जिला अभिलेखागार पदाधिकारी और सीओ (अंचलाधिकारी) का डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य है, तभी यह दस्तावेज वैध माना जाता है। मगर इसमें लापरवाही बरतने के मामले उजागर हुए हैं।
विभागीय समीक्षा में यह बात सामने आई कि जमीन दस्तावेजों की ऑनलाइन कॉपी जारी करने से संबंधित अब तक 14 हजार 495 आवेदन आए हैं। इनमें 4 हजार 888 आवेदन डिजिटल हस्ताक्षर करके सीओ और संबंधित जिला अभिलेखागार पदाधिकारी ने जारी किए। मगर 9 हजार 408 मामले ऐसे हैं, जो 90 दिनों यानी 3 महीने से अधिक समय से लंबित पड़े हैं। इसके मद्देनजर सभी संबंधित पदाधिकारियों से कारण पूछा गया है। ऑनलाइन दस्तावेज जारी करने वाली इस योजना में सीओ समेत संबंधित पदाधिकारी के पास आवेदनों को रद्द करने का अधिकार नहीं होता है।
इस कारण इनके पास ये सभी आवेदन लंबित दिख रहे हैं। पदाधिकारियों को नियमानुसार, दो से तीन दिन में इन्हें जारी कर देना होता है।



गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के न्यू तारिडीह भागलपुर के रहने वाला सुनील कुमार, पिता स्वर्गीय भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर गया के एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर आवेदन देकर गुहार लगाया है।

गया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके जेपी चौक से तिरंगा बाइक रैली शेरघाटी भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष रवि सिंह, और युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभांशु सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।


गया। प्रधान मंत्री की महात्वकांछी योजना "हर घर तिरंगा" के तत्वाधान में गया प्रमंडल अंतर्गत सभी डाकघरों में राष्ट्रीय झंडा की बिक्री शुरू हो चुकी है।वरीय डाक अधीक्षक रास बिहारी राम के द्वारा बताया गया की ग्राहकों के द्वारा ऑनलाइन की भी खरीदारी की जा रही है। जिसका डिलीवरी संबंधित डाक घरों के डाकियों के द्वारा उनके द्वारा दिए गए पते पर की जा रही है।
गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा गया के द्वारा गया शहर के सीता कुंड से आजाद पार्क तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह तिरंगा यात्रा का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आकाश यादव देव गिरी ने किया।



गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी इकाई ने जीबीएम कॉलेज की स्थापना की 71वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी के संरक्षण एवं कॉलेज की एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
Aug 14 2024, 09:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.3k