फलेरिया दवा के सेवन से बीमार तकरीबन 4 दर्जन से अधिक लोगों से मिले सांसद पप्पू यादव
इलाज में ना बरती जाए कोताही, किया घटना के जाँच की मांग* पूर्णिया, 12 अगस्त : बीते कल जलालगढ़ प्रखंड में फलेरिया की दवाई का सेवन करने से कल लगभग 4 दर्जन से भी अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान लोकसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद दिल्ली से क्षेत्र लौटे सांसद पप्पू यादव ने देर रात्रि पूर्णिया स्थित जीएमसीएच अस्पताल का दौरा किया और बीमार लोगों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
सांसद पप्पू यादव ने अस्पताल प्रशासन को बीमार लोगों की उचित और तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी विस्तृत जांच की मांग भी की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटना भविष्य में न हो। पप्पू यादव ने इस संबंध में सिविल सर्जन से भी बातचीत की और बीमार लोगों के जल्द स्वस्थ होने के लिए युद्धस्तर पर इलाज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कदम उठाया जा सके। पप्पू यादव ने बीमार लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि ऐसी घटनाएँ लापरवाही का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि यह साधारण घटना नहीं है।
यह गंभीर मामला है। इसको हलके में नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि वे पूर्णिया के लोगों के जीवन से खिलवाड़ कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। पप्पू यादव ने अस्पताल प्रबंधन को भी सभी मरीजों की उचित देखभाल के लिए निर्देश दिए। उक्त अवसर पर उनके साथ राजेश यादव, अफरोज आलम मुखिया, पूर्व प्रमुख मो इरफान, अरुण यादव, पूर्व उप प्रमुख सगीर अहमद, सुडु यादव, कुनाल चौधरी, संजय विश्वास, शंकर सहनी, मंटू यादव आलोक अकेला, सयुब आलम, अरसद आलम मौजूद रहे!
Aug 13 2024, 16:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k