/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz मानसिक स्वास्थ्य हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाता है: जितेंद्र यादव Gorakhpur
मानसिक स्वास्थ्य हमारी कार्यक्षमता को बढ़ाता है: जितेंद्र यादव
सीआरसी गोरखपुर में सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न उपागम एवं दिव्यांगता पुनर्वास विषय पर एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ राजकुमार ने संबोधित किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डॉ राजकुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है।उसके लिए हमें अपने आप और अपनी सांसों को महत्व देना बहुत जरूरी है और प्रसन्नचित होकर रहना चाहिए।

अपने अध्यक्षीय  उद्बोधन में सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य हमारी कार्य क्षमता को बढ़ाता है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम महीने में कम से कम दो बार आयोजित किया जाएगा। जिसमें सीआरसी गोरखपुर के मानव संसाधन विकास के छात्र और सभी स्टाफ सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम का समन्वय नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने किया। अरविंद कुमार पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। एक अन्य कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के विकास में विकासात्मक चिकित्सक की भूमिका विषय पर एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया।


वेबीनार को सीआरसी गोरखपुर के विकासात्मक चिकित्सक संजय प्रताप ने संबोधित करते हुए विकास के प्रतिमानों पर बल दिया तथा अभिभावकों को सलाह दी कि यदि उनके बच्चे में विकास विलंबित है तो उनको अविलम्ब नजदीकी पुनर्वास केंद्र पर संपर्क करना चाहिए।

कार्यक्रम का समन्वय  राजेश कुमार यादव और नागेन्द्र पांडे ने किया। दोनों कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।

नशेड़ी छोटे भाई ने बड़े भाई को पीटकर किया अधमरा,पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की शुरू की तलाश
बांसगांव। बड़े भाई की देर रात पिटाई करने वाले नशेबाज छोटे भाई के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बांसगांव थाना क्षेत्र के कौड़ीराम के समीप ग्राम बरडीहा निवासिनी गुंजा देवी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है बीती रात करीब 11 उसका देवर शिवकुमार यादव शराब के नशे की हालत में राजमन व 2-3 अज्ञात के साथ आये और घर में घुसकर उसके पति राजकुमार को भद्दी भद्दी गाली देने लगे।


मना करने पर उन्होने लाठी डंडे से पति को मारना शुरू कर दिया। मैं और मेरी सास जब बीच बचाव करने पहुंची तो हमलावरों ने हम दोनों की भी पिटाई शुरू कर दी। इस घटना में पति के सिर में गम्भीर चोटें आयीं हैं।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने निकाला तिरंगा मोटरसाइकिल जुलूस

गोरखपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महानगर के कार्यकर्ताओं ने महानगर के ग्रामीण विधानसभा में प्रधानमंत्री के राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देश के स्वाभिमान और सम्मान के प्रतीक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त से पूर्व महानगर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत आज बेनीगंज भाजपा कार्यालय से तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई |

तिरंगा यात्रा का शुभारंभ महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह व महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने तिरंगा बाइक यात्रा का शुभारंभ किया ।

तिरंगा यात्रा बेनीगंज कार्यालय से आर्य नगर होते हुए बक्शीपुर चौक पर समापन हुआ |

तिरंगे झंडे के साथ सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली निकाली गई तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय नारा लगाते हुए भ्रमण किया।

महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा की स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को हम सब मिलकर ऐतिहासिक बनाएंगे शहीदों के स्मारक पर साफ सफाई एवं पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर उन्हें नमन करेंगे |

विपिन सिंह व महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय गौरव व एकता की भावना को बढ़ावा देना चाहता है स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को हम सब मिलकर ऐतिहासिक बनाएंगे राष्ट्र प्रेम का जज्बा जागृत करते हुए घरों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करते रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेश श्रीवास्तव, रणविजय शाही, शशिकांत सिंह, बृजेश मणि मिश्रा, अच्युतानंद शाही, ओम प्रकाश शर्मा, रजत गुप्ता, आलोक आनंद कर्मवीर सिंह, हर्ष श्रीवास्तव, मनीष जैन, राहुल साहनी, शशांक द्विवेदी, शिवम सिन्हा, रजत गुप्ता, संतोष नन्द आर्य, पदमा गुप्ता, अनुपमा पाण्डेय, रंजूला रावत, मनोज अग्रहरि, गौरव तिवारी, अवधेश अग्रहरि, अमिता गुप्ता, श्वेता श्रीवास्तव, शिवम पाण्डेय सहित सैकड़ो युवा मोर्चा कार्यकर्त्ता तिरंगा यात्रा में उपस्थित रहे |

डीडीयू द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गोरखपुर। राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल की प्रेरणा से तथा कुलपति प्रो पूनम टंडन के मार्गदर्शन में गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये पाँच गाँवों में स्थित स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता दिनाक बारह अगस्त से प्रारंभ कराई गई ।चित्रकला विभिन्न कक्षा समूहों में विभिन्न विषयों पर आधारित थी ।

ये स्कूल निम्नवत् गाँवों /ब्लॉकों में स्थित है -रामनगर करजहा, ककराखोर, जंगल अखलासकवर, बालापार और बैजनाथपुर जो की तीन विभिन्न ब्लॉको में है क्रमश पिपराइच, पिपरौली और चरगांवँ। विभिन्न कक्षा समूहों के छात्र /छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की और अति उत्साहित दिखे ।छात्र/छात्राओं के मध्य इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का जोश दिखा क्योंकि अव्वल आने वाले को महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा पुरस्कार पाने और उनसे मिलने की प्रबल इच्छा है ।छात्र /छात्राओं ने अत्यंत सुंदर और रंगीन चित्र बनाए जिनका विषय पृथ्वी बचाओ, मेरा गाँव, मेरा पसंदीदा त्योहार, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण आदि थे।

ये आयोजन प्राइमरी, हायर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्कूलों के मध्य कक्षा तीन से पाँच , छै से आठ, नौ से दस तथा ग्यारह से बारह के चार कक्षा समूहों में बाटकर इनमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा कहानी कथन प्रतियोगिता कराया जायेगा ।इन गाँव / ब्लॉकों से हार समूह के हर प्रतियोगता के दो उत्कृष्ट छात्र/छात्राओं को प्रतियोगता के दूसरे चरण के लिए विश्वविद्यालय में आकर आपस में प्रतिस्पर्धा करनी होगी । इसके पश्चात इन तीनों प्रतियोगिता के हर कक्षा समूह के दो सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्रा को महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा तथा इनकी कृतियों का प्रदर्शन भी महामहिम के समक्ष होगा। ये प्रतियोगिताएँ एक सप्ताह में पूर्ण करा ली जायेंगी ।

इस पूरे कार्यक्रम में जिÞला प्रशासन स्तर पर डीपीओ, बीएसए , डीएसओआई का सहयोग साथ साथ डॉ रीना सिंह और डॉ विनय मल्ल का सहयोग लगातार मिल रहा है। कुलपति प्रो पूनम टंडन के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न कराये जा रहे इस अंतर आगनवाड़ी प्रतियोगिता तथा अंतरविद्यालय प्रतियोगिता के सुचारूँ संचालन के लिए प्रो दिव्या सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय स्तर पर एक टीम का गठन भी किया गया है ।

सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़े श्रद्धालु
खजनी गोरखपुर।सावन के चौथे सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सबेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कस्बे से 2 किलोमीटर दूर सिकरीगंज मार्ग पर स्थित भरोहियां गांव का जएश्वरनाथ शिव मंदिर क्षेत्र के अति प्राचीन और पौराणिक महत्व वाले शिव मंदिर ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव शिव मंदिर झारखंडेश्वर मंदिर टेकवार सहित सभी शिव मंदिरों में सावन के चौथे सोमवार को मध्यरात्रि के बाद से ही जलाभिषेक शुरू हो गया।

इसके साथ ही गड़ैना, डोडों, सतुआभार, भैंसा बाजार, रकौली, खजुरी, खुटभार, माता कोटही मंदिर परिसर में बने शिवमन्दिर और समाधिनाथ शिव मंदिर रूद्रपुर गांव सहित अन्य गांवों में स्थित शिव मंदिर में भी शिवभक्तों ने श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक और रूद्राभिषेक किया। सुबह से देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही।
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज "विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" विषय पर हुआ कार्यक्रम

गोरखपुर। महाराणा प्रताप पॉलिटेक्निक गोरखनाथ में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज "विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए संस्था के शिक्षक माधवेंद्र राज ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र के कर्णधार होते हैं ।देश का गुरुतर भार इन्हीं युवाओं के कंधे पर आना है । इसलिए आवश्यक है कि हमारे देश के युवा इस चुनौती को स्वीकार करें कि वे स्वयं तथा समुदाय, परिवार, मित्र, एवं आसपास के लोगों को नशा मुक्त करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि लिए हम सब मिलकर अपने जिले गोरखपुर ही नहीं वरन संपूर्ण उत्तर प्रदेश सहित सम्पूर्ण राष्ट्र को नशा मुक्त करने का दृढ़ निश्चय करें ।

उन्होंने शपथ दिलाया _

"मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करूंगा ।"

श्री राज ने आगे कहा कि नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलो और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा ।

इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक एवं यांत्रिक अभियंत्रण के विभाग प्रभारी बी0 एन0 वर्मा, जोगेंद्रकुमार, चंद्रशेखर सिंह, मनीष कुमार सिंह, संजय यादव, विकास कुमार सिंह सहित संस्था के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

आज पूरी दुनिया में आला हज़रत का चर्चा है : मुफ्तिया गाजिया ख़ानम


गोरखपुर। मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में महिलाओं की ‘बज्मे कनीजाने आयशा’ नाम से दसवीं महाना दीनी महफ़िल हुई। अध्यक्षता ज्या वारसी ने की। संचालन शिफा खातून ने किया। कुरआन-ए-पाक की तिलावत अदीबा फातिमा ने की। हम्द, नात व मनकबत सादिया नूर, सानिया,  शिफा नूर, सना ने पेश की। हदीस-ए-पाक आयशा फातिमा ने पेश की।

मुख्य वक्ता मुफ्तिया गाजिया ख़ानम ख़ानम अमजदी ने कहा कि आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा ख़ां अलैहिर्रहमा 10 शव्वाल 1272 हिजरी यानी 14 जून 1856 को बरेली शहर में पैदा हुए। आप बहुत सारी खूबियों के मालिक थे। आप भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे मशहूर शख़्सियतों में से हैं। शायद ही कोई जगह ऐसी हो जहाँ मुसलमान आबाद हों और आपका जिक्र न हो। एक बात जो सिर्फ आपकी ही जात को हासिल है कि 200 साल में किसी भी आलिम-ए-दीन की हयात और ख़िदमात पर इतनी किताबें नहीं लिखी गई जितनी किताबें आपकी ज़िन्दगी पर लिखी गईं। जिनकी तादाद तक़रीबन 528 से ज्यादा है। जो अरबी, फ़ारसी, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, पंजाबी, पश्तो, बलूची, कन्नड़, तेलगू, सिंधी, बंगला आदि भाषाओं में है। दुनिया के कमोबेश 15 से ज्यादा विश्वविद्यालय जिनमें अमेरिका, मिस्र, सूडान, भारत, बांग्लादेश आदि शामिल हैं जहां आपकी जात पर पीएचडी और एमफिल की 35 से ज्यादा डिग्रीयां मुकम्मल हो चुकी हैं।

कनीज़ फातिमा ने कहा कि आला हज़रत ने पूरी ज़िन्दगी अल्लाह व रसूल की इताअत व फरमाबरदारी में गुजारी। आला हज़रत पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर जानो दिल से फ़िदा व क़ुर्बान थे। आला हज़रत ने तेरह साल की उम्र से ही फतवा लिखना और लोगों को दीन-ए-इस्लाम का सही पैग़ाम पहुंचाना शुरू कर दिया। पूरी उम्र दीन की खिदमत में गुजारी। आला हज़रत द्वारा किया गया क़ुरआन-ए-पाक का उर्दू में तर्जुमा ‘कंजुल ईमान’ व ‘फतावा रज़विया’ बेमिसाल है। पैग़ंबरे इस्लाम से सच्ची मोहब्बत आला हज़रत का सबसे अज़ीम सरमाया था। आपकी एक मशहूर किताब जिसका नाम ‘अद्दौलतुल मक्किया’ है। जिसको आपने केवल आठ घंटों में बिना किसी संदर्भ ग्रंथ के मदद से हरम-ए-मक्का में लिखा। आज पूरी दुनिया में आला हज़रत का चर्चा है। आला हज़रत को अल्लाह व पैग़ंबरे इस्लाम से सच्ची मोहब्बत और गहरा इश्क था। जिसको आपने ‘हदाइके बख्शिश’ में हम्द, नात व मनकब के जरिए बयान किया है।

अंत में दरूदो सलाम पढ़कर मुल्क में खुशहाली, तरक्की व अमन की दुआ की गई। शीरीनी बांटी गई। महफ़िल में में अदीबा फातिमा, शाज़िया खातून, आलिया, आयशा, मरियम, अलविया, खुशी नूर, सना खान, जैनब, फिजा, मुस्कान, तमन्ना, तैबा नूर, साईबा फातिमा, नूरजहां शरीफी, जिक्रा शेख़ आदि मौजूद रहीं।

शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान के गोदाम में लगी आग


खजनी गोरखपुर।कस्बे में थाने के पीछे सिकरीगंज मार्ग पर जूनियर हाईस्कूल गेट के सामने स्थित कपड़े की दुकान के गोदाम में आज अपराह्न लगभग 1 बजे अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। धुंआ उठता देख दुकानदार तथा आसपास के लोगों को हैरत हुई।

गोदाम में पहुंच कर देखा तो धुंएं का गुबार भरा था। पानी डालकर आग बुझाने में दुकानदार और कर्मचारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी कड़ी मशक्कत की, इस दौरान दमकल को फोन पर घटना की सूचना दी गई। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था, घंटे भर बाद लगभग 2 बजे दमकल पहुंची लेकिन इस बीच आग पूरी तरह बुझ चुकी थी।

दुकानदार विजय कुमार निगम और विशाल निगम ने लाखों रुपए मूल्य के कपड़े जल कर नष्ट होने का दावा किया। किंतु प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। दिन का समय होने के कारण धुंआं उठते ही लोग मौके पर जा पहुंचे, जिससे गोदाम में लगी आग पर उसके फैलने से पहले ही पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
देशभक्ति पर आधारित गायन और नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कलाकारों ने मंच पर अपनी कला से लगाया चार चांद

गोरखपुर। राष्ट्र वंदन समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता के अमृतोत्सव को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया आयोजित।  कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध समाज सेवी डॉ रूप कुमार बनर्जी प्रसिद्ध समाज सेविका सुधा मोदी समिति के अध्यक्ष विजय खेमका और महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा रूप  कुमार और सुधा मोदी ने संयुक्त रूप से कहा कि निश्चित तौर पर 15 अगस्त 26 जनवरी जैसे राष्ट्रीय पर्व हम सब में देश और राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने का कार्य करते हैं और राष्ट्र वंदन समिति द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से भी घर-घर में देश प्रेम राज प्रेम की भावना का संचार हो रहा है हम जब किसी भगवान की पूजा करते हैं तो हम उनको मंत्रों के सुर में बांधकर उनका आवाहन करते हैं अत: भारत माता की पूजा का यह सबसे अच्छा माध्यम है कि उनको गायन नृत्य कला के द्वारा याद किया जाए और अमर शहीदों को अपने कला की शैली से श्रद्धांजलि दी जाए आज के दिन जिन भी प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया है वह चाहे विजई हो या ना लेकिन यह जरूर है कि उन्होंने राष्ट्र के प्रति सम्मान में अपने जीवन के समय में से कुछ समय निकालकर यहां पर दिया यह बहुत बड़ी बात है आज के समय में अगर हम संस्कार और राष्ट्र धर्म प्रेम से भर जाएं तो हम किसी भी क्षेत्र में आगे हो सकते हैं।

संस्था के अध्यक्ष विजय खेमका और महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि लाखों करोड़ों देशभक्ति के बलिदान के बाद यह स्वतंत्रता की देवी भारत में आई आज उन्ही के त्याग और तपस्या की वजह से हम सब इस खुली हवा में सांस ले रहे हैं। अत: हमेशा आजादी के महोत्सव को जितने खुले दिल और उल्लास से मनाया उतना ही काम है राजविंदर समिति का सदैव स्वदेश रहा है की स्वतंत्रता किस महापर्व को और हमारे अमर शहीदों के त्याग को घर-घर पर पहुंचा जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी देश प्रेम और राज प्रेम के प्रति अपने दायित्वों का निर्माण कर सके और यह तभी संभव है जब घर-घर में देश प्रेम राष्ट्र प्रेम की लहर जाएगी और हर घर में तिरंगा लहराएगा।

कार्यक्रम का संचालन संपदा द्विवेद्वी ने किया और संयोजिका रूप रानी और सीमा रही। कार्यक्रम में जज के रूप में सुनीशा श्रीवास्तव नीलम पांडेय सुहानी प्रियम, प्रिंश रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप स्वतंत्रता के अमृतोत्सव समिति की संयोजिका रूप रानी रागिनी श्रीवास्तव माया गुप्ता विनीत पांडेय कंचन लता खेमका प्रियंका नितिन वर्मा समता स्वीटी माही देवीलाल गुप्ता अमित दत्त  रीता शर्मा  मनोरमा पाल अनुराग खेमका शशिकांत गुप्ता दीपक मौर्य राहुल कुमार पांडे प्रणव लक्ष्मी गुप्ता संगीता मद्धेशिया मानवी आराध्या अतुल द्विवेदी रुद्रांश चंद्रा आदि सम्मिलित रहे।
भोले के भक्तों को जंगल माता दिन वासियों ने कराया भोजन

गोरखपुर। शिव भक्त कांवड़ियों को रास्ते में खाने की दिक्कत ना हो जंगल माता दिन शाहपुर निवासी शेषनाथ योगी के नेतृत्व में भोजन कराया गया ।

आज रविवार को जंगल माता दिन शाहपुर के निवासियों शेषनाथ योगी डब्लू श्रीवास्तव धीरज सिंह अनूप श्रीवास्तव बबलू जेपी श्रीवास्तव द्वारा मोहल्ले के रास्ते से गुजरने वाले हर कांवड़ियों को भोजन कराया मोहल्ले वासियों का एक ही उद्देश्य रहा  कि इस रास्ते से गुजरने वाला कोई भी शिव भक्त भूखा न जाए इस उद्देश्य हर शिव भक्त कांवड़ियों को भोजन कराया जा रहा था और शिव भक्तों की सेवा कर रहे थे और शिव भक्तों की सेवा में किसी प्रकार की कमी मोहल्लेवासी नही आने दे रहे शिव भक्तों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे।