शिक्षामित्र 5 सितंबर को लखनऊ में डालेंगे डेरा । शिक्षक दिवस पर होगा करो मरो का निर्णायक आंदोलन :वीरेन्द्र छौंकर
संजीव सिंह।
शिक्षक दिवस पर शिक्षामित्र 5 सितंबर को लखनऊ में डालेंगे डेरा ।दिनाँक 9/8/2024 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक बीआरसी केंद्र शमसाबाद पर आयोजित की गयी । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्रस्ताबित आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी लखनऊ में करो मरो का निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है । सभी शिक्षामित्र साथी अभी से तैयारी में जुट जाएं सरकार शिक्षामित्रों के साथ लगातार वादा खिलाफी कर रही है । लोकसभा चुनाब से पूर्व 18 अक्टूबर 2023को शासन और संगठन के बीच हुए समझौता के तहत सरकार उस पर अमल करते हुए शिक्षामित्र समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिब बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में गठित पाँच स्दस्यीय कमैटी की रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर स्थाई समधन करे और शिक्षामित्रों को समान कार्य के बदले में समान बेतन दे । सरकार की वादा खिलाफी से आहत होकर शिक्षामित्र लगातार आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं और आर्थिक तंगी,मानसिक अवसाद,ह्रदयघात तथा आत्महत्या कर असामयिक दम तोड़ते जा रहे हैं बैठक को शिक्षामित्र से शिक्षक बने पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अशोक शर्मा,ब्लॉक महामंत्री सत्यपाल सिंह जादौन,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंह चौधरी,नरेश कुमार ,गीता बघेल ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया तथा बैठक की अध्यक्षता त्रिलोक चंद शर्मा ने की तथा संचालन जिला संगठन मंत्री राकेश बघेल के द्वारा किया गया । बैठक में प्रमुखरूप से जिला कार्य कार्यकारिणी सदस्य भूरीसिंह सोलंकी,ब्लॉक उपाध्यक्ष बरौली अहीर दारासिंह,दयाल शर्मा,नाथूराम,लोटन सिंह,केशव सिंह,शेरसिंह,लेखराज,दयाशंकर, नरेन्द्र कुमार,योगेश,मुकेश,कुमार,ओमप्रकश, शकुंतला देवी,अंजना,ममता राठौड़, पिंकी यादव,नसीम बानो, रीमा गुप्ता, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।
Aug 11 2024, 22:39