*सिंधी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारंभ*
अयोध्या- केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नियंत्रणाधीन स्वायत्तशासी संस्था राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के मार्गदर्शन में प्रदेश भर के सिंधी शिक्षकों को सिंधी भाषा के प्रसार हेतु " सिंधी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला" के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के आयोजन का पूज्य झूलेलाल सांई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ श्री अयोध्या धाम के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि पू.सांसद लल्लू सिंह ,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश "रूपन"ने किया।
आयोजक संस्था के अध्यक्ष सुमित माखेजा ने अतिथियों का शब्द सम्मान के साथ शाल "पाखर" पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर पू. सांसद लल्लू सिंह ने कहा के अखण्ड भारत का सिंध प्रदेश भारत का सिरमौर है।
विभाजन देश की आत्मा पर गहरा आघात है। भारी दुख पीड़ा सहकर अथक परिश्रम करके सिंधी भाषी हिंदुओं ने धर्म परिवर्तन न कर सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा की।
हम उनका हृदय से सम्मान करते हैं।
भाषा के प्रसार में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के निदेशक की लगन व मेहनत पर भूरि भूरि प्रशंसा करते भाषा के विकास में अपने स्तर से हर संभव प्रयास हेतु आश्वस्त किया।
केंद्र सरकार की इस संस्था के सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश "रूपन " ने कहा कि भारत को सबसे अधिक गर्व का अवसर देने का काम सिंधु सभ्यता व सिंध प्रदेश ने दिया है,
जिसे भारत को खण्डित करने का कुचक्र रचने वाले देश के भीतर छिपे भारत के दुश्मनों ने विभाजन कराकर व भूभाग अखण्ड भारत से काट दिया पर वो भारत को प्यार करने नागरिकों के मन में बसे अखण्ड भारत के विचार को विभाजन नहीं कर पाये।
भाषा के प्रसार में किये जा रहे एसे कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के मा.उपाध्यक्ष डा मोहन मंघनानी, निदेशक प्रो डा रवि प्रकाश टेकचंदानी के साथ सभी योजनाकार सदस्य प्रतिनिधि मनीष देवनानी,डा अशोक मूलचंदानी,उमा जगतियानी,डा वंदना खुशालानी,भगतराम छाबड़ा, कविता आसनानी, डा कन्हैया लाल खटवानी,सीए तुलसी राम टेकवानी की प्रशंसा भी हुई।
इस अवसर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने लखनऊ से पधारी सुश्री सरस्वती तुलस्यानी व सुश्री प्रिया का भी लल्लू सिंह ने किया।कार्यशाला का संचालन संगीता खटवानी व आये सभी महानुभावों का आभार ज्ञापन कपिल हासानी ने किया।
Aug 10 2024, 19:51