/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस बनी जीवन रक्षक कवच* Ayodhya
*सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस बनी जीवन रक्षक कवच*

अयोध्या- सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस की स्थापना होने से श्रद्धालुओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद स्नान घाटों पर हर दिन लाखों श्रद्धालुओं का आवागम रहने के साथ साथ जल पुलिस की जिम्मेदारी यात्रियों को सुरक्षित स्नान करने के लिए प्रशासन द्वारा दी गई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश दुनिया से श्रद्धालुओं का आकर्षक अयोध्या की तरफ बढ़ा और हर दिन लाखों की संख्या में दर्शनार्थी अयोध्या आ रहे हैं। सर्वप्रथम सुरक्षित सरयू स्नान करने के उपरांत तीर्थ यात्री मंदिरों को दर्शन के लिए जाते हैं। जिसमें जल पुलिस की भूमिका अहम बन गई है उनकी सक्रियता से यात्रियों को सुरक्षा मिल रहा है।

ढाई वर्षो में लगभग 430 सौ लोगों को डूबने से बचाया जल पुलिस के उत्कृष्ट कार्यो के आंकड़ों को अगर देखा जाए तो लगभग ढाई वर्षो में 430 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित रूप से उनके जीवन को बचाया स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने पैर फिसलने की वजह से अक्सर डूबते लोगों को बचाने सरयू पुल से कूदे हुए लोगों को तत्काल रेस्क्यू करके सुरक्षित बचाने का कार्य जल पुलिस के द्वारा की गई नदी में बाढ़ के समय दूर दराज से बह कर आने वाले पशु पक्षियों को बचाने का कार्य जल पुलिस ने किया यहां तक की राष्ट्रीय पक्षी मोर का सुरक्षित रेस्क्यू कर सकुशल बचाकर वन विभाग को सौंपा उनके रहते कोई भी अप्रिय घटना घटना नहीं पाती। 

श्रद्धालुओं के संकट के समय मददगार साबित हुई जल पुलिस के द्वारा, स्नान घाटों पर तीर्थ यात्रियों का गुम हुआ सामान की बरामद करवा कर यात्रियों को सुरक्षित वापस दिलाने का कार्य जल पुलिस ने किया अब तक जल पुलिस ने श्रद्धालुओं के गिरे हुए फोन रूपये पैसे चेक और महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट ढूंढ कर यात्रियों को सकुशल वापस दिलाया यात्रियों ने जल पुलिस की खूब सराहना की।

स्नान घाटों पर खोए हुए व्यक्तियों को खोज कर अपनों से मिलाया। स्नान घाटों पर स्नान करने वाले तीर्थ यात्रियों के मुसीबत में हर संभव मददगार साबित होने के साथ स्नान घाटों का क्षेत्रफल अधिक होने के कारण अक्सर परिजन एक दूसरे से बिछूड़ जाने पर भी उनको मिलने का श्रेय भी जल पुलिस को जाता है ।स्नान घाटों पर असहाय व बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने का कार्य भी जल पुलिस ने किया हर प्रकार से यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मानवता पूर्वक जल पुलिस कर रही है इन सब कार्यों को विशेष रूप से जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव कांस्टेबल सुरेंद्र यादव के अथक प्रयास से अब भी चल रहा है जिससे आने वाले श्रद्धालु किसी भी समस्या से निजात पाने में सफल हो रहे हैं। जल पुलिस के जवान यात्रियों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे स्नान घाटों पर रहते हैं मुस्तैद 

अयोध्या जल पुलिस यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को सुगम बनाने के लिए स्नान घाटों पर हर समय कड़ी निगरानी में लोगों का कर रहे मॉनिटरिंग इनके मुस्तैद रहने से घाटो पर यात्रियों को हमेशा मिलती है सुरक्षा उनके रहते कोई अप्रिय घटना नहीं होने पाती लोग सुरक्षित दर्शन यात्रा करने के बाद सुरक्षित अपने गंतव्य को पहुंचते हैं इन सब कार्यों के लिए जल पुलिस को अनगिनत प्रशस्ति पत्र राज्य स्तर पर प्रशासन द्वारा दिया गया इससे उनके अच्छे कार्य करने की प्रेरणा बढ़ती है।

अयोध्या मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री योगी का हुआ आगमन, सीएम ने सभा को किया संबोधित

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 दिन बाद दूसरी बार अयोध्या पहुंचे। उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में श्रीराम दरबार की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इसके बाद उन्होंने स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया। फिर करम डांडा फार्मेसी कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कहा कि दुनिया के किसी कोने में हिंदू प्रताड़ित होते हैं तो ऐसे लोग भी हैं जो कभी आवाज नहीं उठाते। ऐसे लोगों को वोट बैंक ही दिखाई देता है। हिंदू की रक्षा करना, उसके जीवन को संरक्षण देना और आवाज उठाना हमारा दायित्व है। हम इस दायित्व का निर्वहन जीवन भर करेंगे । उन्होंने कहा कि आज ये मेरा सौभाग्य है कि यहां पर मुझे विग्रहों को स्थापित करने का मौका मिला।
मधुसूदनाचार्य जी महाराज और स्वामी माधवाचार्य जी महाराज को मैं नमन करता हूं। आज से 20 साल पहले किसी ने कल्पना नहीं की थी कि गांवों में पैरामेडिकल और नर्सिंग कालेज खुलेंगे। आज ये संतों के आशीर्वाद से मुमकिन हुआ है । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक मानव होने के नाते लोगों के जीवन की रक्षा के लिए हमें हमेशा खड़े रहना होगा। हमें अपने हित-अहित को पहचानना होगा। हमें जानना होगा कि कौन लोग हितैषी हैं? अगर समय रहते हम लोग विचार नहीं करेंगे, तो इसका नुकसान होगा । उन्होंने कहा कि कल काकोरी कांड की बरसी है। शहीदों को कल सभी लोग मिलकर जरूर याद करेंगे। ये लोग अपने लिए नहीं, दूसरों के लिए जीते थे। पंडित राम प्रसाद विस्मिल, अशफाक उल्लाह और चंद्रशेखर आजाद कहते थे कि उनका जन्म हमेशा भारत में ही हो।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज अयोध्या समूची दुनिया को आकर्षित कर रही है। किसी ने सोचा भी नहीं था ऐसी भव्य अयोध्या देखने को मिलेगी। राम मंदिर निर्माण की केवल बातें होती थीं, लेकिन आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो गया। देश-दुनिया के लोग यहां आ रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं। अयोध्या के विकास की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। अयोध्या की सड़कें चौड़ी हुई हैं। यहां पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बन गया है । अयोध्या में हार के बाद मिल्कीपुर सीट जिताने की कमान खुद सीएम योगी ने संभाल रखी है। इस सीट पर पहले सपा के अवधेश प्रसाद विधायक थे। उनके सांसद बनने के बाद ही ये सीट खाली हुई। ऐसे में ये सीट भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी है।मिल्कीपुर के साथ अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट की कमान भी सीएम योगी के हाथ में है। सीएम योगी आज इसी सिलसिले में दो दिन के अयोध्या दौरे पर हैं।

*सिंधी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया शुभारंभ*

अयोध्या- केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के नियंत्रणाधीन स्वायत्तशासी संस्था राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के मार्गदर्शन में प्रदेश भर के सिंधी शिक्षकों को सिंधी भाषा के प्रसार हेतु " सिंधी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला" के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के आयोजन का पूज्य झूलेलाल सांई के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ श्री अयोध्या धाम के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि पू.सांसद लल्लू सिंह ,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश "रूपन"ने किया।

आयोजक संस्था के अध्यक्ष सुमित माखेजा ने अतिथियों का शब्द सम्मान के साथ शाल "पाखर" पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर पू. सांसद लल्लू सिंह ने कहा के अखण्ड भारत का सिंध प्रदेश भारत का सिरमौर है।

विभाजन देश की आत्मा पर गहरा आघात है। भारी दुख पीड़ा सहकर अथक परिश्रम करके सिंधी भाषी हिंदुओं ने धर्म परिवर्तन न कर सनातन धर्म व संस्कृति की रक्षा की।

हम उनका हृदय से सम्मान करते हैं।

भाषा के प्रसार में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के निदेशक की लगन व मेहनत पर भूरि भूरि प्रशंसा करते भाषा के विकास में अपने स्तर से हर संभव प्रयास हेतु आश्वस्त किया।

केंद्र सरकार की इस संस्था के सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश "रूपन " ने कहा कि भारत को सबसे अधिक गर्व का अवसर देने का काम सिंधु सभ्यता व सिंध प्रदेश ने दिया है,

जिसे भारत को खण्डित करने का कुचक्र रचने वाले देश के भीतर छिपे भारत के दुश्मनों ने विभाजन कराकर व भूभाग अखण्ड भारत से काट दिया पर वो भारत को प्यार करने नागरिकों के मन में बसे अखण्ड भारत के विचार को विभाजन नहीं कर पाये।

भाषा के प्रसार में किये जा रहे एसे कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के मा.उपाध्यक्ष डा मोहन मंघनानी, निदेशक प्रो डा रवि प्रकाश टेकचंदानी के साथ सभी योजनाकार सदस्य प्रतिनिधि मनीष देवनानी,डा अशोक मूलचंदानी,उमा जगतियानी,डा वंदना खुशालानी,भगतराम छाबड़ा, कविता आसनानी, डा कन्हैया लाल खटवानी,सीए तुलसी राम टेकवानी की प्रशंसा भी हुई।

इस अवसर शिक्षकों को प्रशिक्षण देने लखनऊ से पधारी सुश्री सरस्वती तुलस्यानी व सुश्री प्रिया का भी लल्लू सिंह ने किया।कार्यशाला का संचालन संगीता खटवानी व आये सभी महानुभावों का आभार ज्ञापन कपिल हासानी ने किया।

*पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास की ओर से किया जा रहा पौधरोपण*

अयोध्या- पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा जिले में चिन्हित स्थानों पर लगातार पौधरोपण किया जा रहा है। शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, प्राथमिक विद्यालय मोहत्सिमपुर, कम्पोजिट विद्यालय अकवारा में हरिशंकरी सहित विभिन्न पौधों का रोपण किया गया।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। पौधरोपण के अभियान में सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना चाहिए। रोपित करने के साथ पौधों के नियमित संरक्षण की जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। जिससे पौधे वृक्ष का आकर ले सके। उन्होंने बताया कि जनपद में चलाए जा रहे अभियान के दौरान विभिन्न पौधों के साथ हरिशंकरी का पौधरोपण भी किया जा रहा है। हरिशंकरी वृक्ष का अध्यात्मिक व पौराणिक महत्व है।

उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में वृक्षों को पूजनीय माना जाता है। हमारे ऋषि मुनि आदि काल से लोगो को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते आ रहे है। पर्यावरण में हो रहे परिवर्तन के कारण आज पौध रोपण करना अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या न्यास के द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। पौधरोपण के दौरान सभी प्रमुख स्थानों हरिशंकरी पौधे को रोपित करने को प्राथमिकता दी जा रही है। पौध रोपण के साथ सभी की सुरक्षा के लिए टी गार्ड की व्यवस्था भी की गई है। जिससे आने वाले समय में रोपित किए गये पौधे वृक्ष का आकार ले सके।

इस अवसर पर भाजपा नेता करूणाकर पाण्डेय, शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह, विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं, ग्राम प्रधानों, ग्राम वासियों सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने किया स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शुभारंभ*

अयोध्या- साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या में शनिवार को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि महापौर नगर निगम गिरीशपति त्रिपाठी ने नारियल फोड़कर तथा रिबन काटकर किया। मुख्य अतिथि ने अयोध्या में खेल के विकास पर जोर देते हुए कहा की खेल की संस्कृति को अपनाया जाए तथा खेल को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल किया जाए तभी खेल की उन्नति होगी।

समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष दीप कृष्ण वर्मा ने आशा व्यक्त की कि स्पोर्ट्स कंपलेक्स बन जाने से महाविद्यालय के खिलाड़ी उत्कृष्ट स्तर पर प्रदर्शन कर सकेंगे तथा प्राचार्य को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह द्वारा माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। तथा विज स्पोर्ट्स के सीईओ श्री रुद्र प्रताप सिंह को खेल को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर अनिल अग्रवाल सदस्य खेलकूद समिति प्रबंध समिति प्रोफेसर अशोक मिश्रा मुख्य नियंता प्रोफेसर आशुतोष सिंह प्रोफेसर ओपी यादव प्रोफेसर आशीष प्रताप सिंह श्री शिवकरण सिंह संजय शर्मा डॉक्टर रिचा पाठक आदि मौजूद रहे।

*इनक्यूबेशन सेंटर से जुड़ेंगे किसान, साझा करेंगे अपने विचार*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में "स्टार्टअप एवं उद्यमिता में चुनौती" विषय पर एक दिवसीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा की विश्वविद्यालय में खुलने वाले इनक्यूबेशन सेंटर से दूर-दराज के ग्रामीण किसानों को जोड़ा जाएगा। इससे किसान अपने विचारों को विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं वैज्ञानिकों से साझा कर सकेंगे।

कुलपति ने कहा कि इस पहल से नई तकनीकियों को विकसित करने में आसानी से सफलता मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर नए-नए आइडियाज पर काम करें, जिससे कि बच्चों में इनक्यूबेशन और स्टार्टअप्स को लेकर जागरूकता बनी रहे।कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह कृषि की दिशा में एक बड़ा कदम है। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के बाद नौकरी की तलाश करने की बजाय दूसरों को नौकरी देने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।

डा. प्रतिभा ने कहा कि देश की प्रगति के लिए युवाओं को एकजुटता के साथ एक प्लेटफार्म पर आकर चुनौतियों से सामना करना होगा। इनक्यूबेशन सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ शंभू ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप शुरू करके आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं। किसानों को लाभ दिलाने के लिए स्टार्टअप का प्रयोग करना होगा। आयोजक डा. सुप्रिया ने कहा कि यह कार्यशाला स्टेकहोल्डर, एफपीओ के साथ-साथ किसानों के लिए बहुत ही हितकारी साबित होगी।

इस दौरान फार्मर प्रोड्यूसर, ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य और बड़ी संख्या में स्टार्टअप एवं स्टेकहोल्डर के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर किसानों को कृषि तकनीकी जानकारी दी। कृषि में तकनीकी का प्रयोग करके उत्पादन को और अधिक बढ़ाने और बाजारों तक पहुंचाने पर चर्चा हुई। डा. सुप्रिया के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक एफपीओ सदस्य,एवं किसान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में शासन द्वारा नामित टेक्निकल सपोर्ट यूनिट ने भी बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई।

*24वें वार्षिक सावन महोत्सव 12 आगस्त से, शिवालय परिवार करेगा आयोजन*

अयोध्या- सिंधी समाज शिवालय परिवार द्वारा 24 वें वार्षिक सावन महोत्सव का आयोजन 12 अगस्त को होगा। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इसका आयोजन 12 अगस्त दिन सोमवार को प्रातः 6 बजे से आरती पूजा व जलाभिषेक प्रारंभ होगा। 12 अगस्त को प्रातः 8 बजे झंडारोहण, 12 बजे सामूहिक रुद्राभिषेक प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि हवन पूजन आरती पूर्णाहुति उसी दिन शाम को 5 बजे होने के बाद शाम 6 बजे से ऊं नमः शिवाय धुनी व भजन संध्या प्रारंभ होगी। भंडारा का आयोजन रात्रि नौ बजे आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि ब्रह्मलीन महाराज श्री शिवराय जी सुपुत्र ब्रह्मलीन महाराज श्री काछेराय जी ऊं शिवालय शिव मंदिर निकट डा चंद्रा क्लीनिक 14 कोसी परिक्रमा मार्ग रामनगर कालोनी में आयोजित इस समारोह में सभी भक्तों को शामिल होने की अपील सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश ओमी ने किया है। उन्होने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से महंत श्री गणेश राय दास श्री कार्तिकेय राय रहेंगे।

उन्होंने सभी शिव भक्तों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है और कहा कि जिन शिव भक्तों को इस सामूहिक रुद्राभिषेक में सम्मिलित होना है वे लोग ऊं शिवालय मंदिर में मोबाइल नंबर 8957715088 पर संपर्क कर लें।

*समाजवादी पार्टी ने मनाई पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की जयंती*

अयोध्या- समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर पूर्व सांसद वीरांगना स्वर्गीय फूलन देवी की जयंती मनाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम ने किया। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनको याद करते हुए सभी ने उनके चित्र पर मलयार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि विरांगना फूलन देवी ने समाज को जागरूक करते हुए अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोला, श्रद्धेय नेता जी ने सांसद बनाकर विरांगना फूलन देवी का सम्मान बढ़ाया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद फूलन देवी सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संरक्षण में समाज की मुख्य धारा में जुड़कर सपा के टिकट पर सांसद बनीं। उन्होंने समाज को जागरूक करने के लिए अन्याय खिलाफ मोर्चा खोला।

महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा स्वर्गीय फूलन देवी ने समाज की बुराइयों से लड़कर मिर्जापुर से संसद तक का सफर तय किया आज समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो गरीब दलित पिछड़े औरअल्पसंख्यक की लड़ाई को लड़ रही है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया।

*मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी*

अयोध्या- रौजागांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह ने सोहावल क्षेत्र के कई गांवों में जाकर किसानों को आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यों को बताया और जायजा लिया।

इस अवसर पर ग्राम इस्माइल नगर सिहोरा, रग्घू पुर, थरेरु में CCM दिनेश सिंह द्वारा सर्वे प्रदर्शन कार्य का निरीक्षण किया गया और जरूरी जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर किसानों को सट्टा नीति के विषय में जानकारी दी एवं कट सी. एल. ए.वाले किसानों को खतौनी जमा करने के लिए बताया। उन्होंने प्रजाति CO - 15023, 0118, Colk -14201 गन्ना बंधाई के लिए बताया और प्रजाति CO - 14201 के प्लाट में रोग व कीट का निरीक्षण किया।

*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन, 1 से 19 साल तक के बच्चों और युवाओं को दी जाएगी मुफ्त दवा*

अयोध्या- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय, ऋषि टोला पुलिस लाइन कैंपस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन द्वारा एल्बेंडाजोल दवा का वितरण प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों और युवाओं को यह दवा दी जाएगी।

आज के कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के 58 बच्चों और आंगनबाड़ी के 8 बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा दी गई। दवा खाली पेट नहीं दी जानी चाहिए और इसे हर छह माह में पुनः दिया जाता है। पिछली बार यह दवा फरवरी 2024 में वितरित की गई थी। अगस्त माह में कुल 13,13,085 बच्चों को दवा देने का लक्ष्य रखा गया है, और इसके लिए आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

जिले में कुल 2022 सरकारी/मान्यता प्राप्त स्कूल, 916 प्राइवेट स्कूल और 2381 आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दवा वितरित की जा रही है। यदि किसी बच्चे ने आज दवा नहीं ली, तो उसे 14 अगस्त 2024 को इन केंद्रों पर दवा दी जाएगी। इस कार्यक्रम में अर्बन नोडल डॉ. वी. पी. त्रिपाठी, डीएचई आईओ डॉ. पी. सिंह, सीडीपीओ नगर मीनाक्षी पांडे आदि मौजूद रहे।