*भदोही में सपा जिला कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज एमएलसी एवं नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के मजबूती व वर्तमान सरकार की कुरीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता जिस उत्साह से लोकसभा चुनाव में लगे थे उसी प्रकार आने वाले विधानसभा के चुनाव में लग जाए। आप सभी के उत्साह व मेहनत का प्रतिफल था कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को काफी फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तानाशाह भाजपा सरकार को उखाड फेंकने में आप सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान होगा । उन्होंने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए आप सभी लोग जन-जन तक जाएं और वर्तमान सरकार के कुरीतियो को बताएं।
नेता प्रतिपक्ष के उद्बोधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में एक अलग सा माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर भदोही विधायक जाहिद बेग , अंजनी सरोज, जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, हृदय नारायण प्रजापति ,कमलेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।






Aug 10 2024, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k