माध्यमिक शिक्षक संघ नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
अयोध्या।माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओ ने प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर अधिकारियो को ज्ञापन दिया । इस अवसर पर चेतनारायण गुट का एकदिवसीय मंडलीय धरना आयोजित किया गया । धरने में उपस्थित सैकड़ो शिक्षकों ने एक स्वर में 17 सूत्री मांगो जिसमे प्रमुख मांगे
1 प्रदेश के समस्त स्तर के शिक्षकों कर्मचारियों एवं अधिकारियों को पूर्व प्रचलित भविष्य निधि पेंशन योजना पुरानी पेंशन प्रणाली लागू की जाए नई पेंशन प्रणाली समाप्त की जाए।
2उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं स्थाई की जाए।
3 वित्तविहीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सेवा दशा सुनिश्चित करने उनको समान कार्य समान वेतन देने की शासन व्यवस्था करें
4राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार छात्र शक्ति की प्रत्येक कक्षा हेतु वर्ग निर्धारण आधार पर शिक्षक जनशक्ति का आकलन करते हुए समायोजन प्रक्रिया लागू हो।
5 राज्य कर्मचारी एवं शिक्षकों की भांति माध्यमिक विद्यालयों के कार्यरत एवं अवकाश प्राप्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान की जाए ।
6 आठवें वेतन आयोग की गठन की अधिसूचना जारी की जाए
7सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत आमेलित विषय विशेषज्ञों की आमेलन की पूर्व की सेवाएं जोड़ते हुए पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए
8प्रदेश के कार्यरत व्यवसायिक शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उनकी योग्यता एवं सेवाओं का ध्यान में रखते हुए शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए।
9 प्रदेश के कंप्यूटर अनुदेशकों की पूर्व में की गई सेवाओं के आधार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लागू होने की स्थिति में शिक्षक/अनुदेशक पद पर समायोजित किया जाए
10प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा के प्रत्येक स्तर के कार्यों में सिटीजन चार्टर लागू किया जाए ताकि कार्य में विलंब एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।
11 सभी प्रकार के अवशेषों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए
12 प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा के परीक्षा में मूल्यांकन संबंधी पारिश्रमिक को सीबीएसई के समान किया जाए
13मानव संपदा पोर्टल की व्यवस्था की स्थिति में समय मान वेतनमान की प्रक्रिया सरल करते हुए वांछित तिथि से लागू की जाए।
14 केंद्रीय कर्मचारियों के भांति अवकाश ग्रेच्युटी एवं आवास भत्ते का लाभ प्रदेश के शिक्षकों कर्मचारियों में अधिकारियों को भी तत्काल दिया जाए आदि मांगों के संबंध में मांग पूरी करने हेतु हर स्तर पर आंदोलन हेतु हुंकार भरी।
धरने का संचालन प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुशील कुमार सिंह ने किया धरने की अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष अयोध्या व धरने का नेतृत्व राजेश प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष अयोध्या ने किया धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अयोध्या राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों की बहाली व पुरानी पेंशन योजना लागू होने तक संगठन संघर्ष करता रहेगा जनपद अयोध्या हर संघर्ष में अग्रणी रहेगा धरनी को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अयोध्या अरुण कुमार सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन योजना हमारा अधिकार है संघर्ष के दम पर इसे लेकर रहेंगे।
मुख्यमंत्री को संबोधित 17 सूत्रीय ज्ञापन उप शिक्षा निदेशक मंडल अयोध्या को सौंपा गया
धरने को प्रमुख रूप से मनोज सिंह जिला अध्यक्ष बाराबंकी, दीपक कुमार जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर, सुनील शुक्ला जिला अध्यक्ष अमेठी, राम लखन वर्मा संगठन मंत्री अंबेडकर नगर, जिलामंत्री अंबेडकर नगर आशाराम वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक नेता राजमणि सिंह, शिक्षक नेता विजय प्रताप सिंह, धीरेंद्र सिंह प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य, राकेश द्विवेदी, शिक्षक नेता रामेश्वर प्रसाद तिवारी, जिला मंत्री अयोध्या यशवीर सिंह, जिला मंत्री अमेठी जुल्फिकार, प्रधानाचार्य लवकुश सिंह, प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह, चिंताराम यादव, पवन यादव आदि ने संबोधित किया
धरने में प्रमुख रूप से जिलेदार विश्वकर्मा, मनोज कुमार सिंह गोरखनाथ वर्मा दलसिंगार वर्मा, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, तिलकधारी यादव, बृजेश द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह, सर्वेंद्र विक्रम सिंह, हरि कृष्णा सिंह, शिवप्रसाद, सत्य प्रकाश तिवारी, सतीश चंद्र त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश पांडे, श्री प्रकाश, राजेश राव, भारत भूषण, पवन वर्मा, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार शुक्ला, राजकुमार सिंह, डॉक्टर उदयभान सिंह प्रधानाचार्य, डॉक्टर सुनील कुमार शुक्ल प्रधानाचार्य, शेषनाथ पांडे, अखिलेश प्रताप सिंह, विनय कुमार पांडे सहित सैकड़ों शिक्षक साथी मौजूद रहे।
Aug 09 2024, 20:06