/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz लोक शिकायत निवारण ने शेरघाटी थानाध्यक्ष पर 5 हजार का लगाया जुर्माना, कार्य में उदासीनता बरतने पर कार्रवाई Gaya City News
Gaya

Aug 09 2024, 08:36

लोक शिकायत निवारण ने शेरघाटी थानाध्यक्ष पर 5 हजार का लगाया जुर्माना, कार्य में उदासीनता बरतने पर कार्रवाई

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण ने शेरघाटी थानाध्यक्ष पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

यह जुर्माना अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में एक परिवादी द्वारा दर्ज कराये गये परिवाद में बतौर लोक प्राधिकार थे। जिसके लेकर निवारण कार्यलाय की ओर से लोक प्राधिकार को विधिवत नोटिस निर्गत/ई-मेल/वाट्सप/दूरभाष आदि के माध्यम से जॉच प्रतिवेदन की मांग की गई थी।

इन सब के बावजूद लोक प्राधिकार सह थानाध्यक्ष परिवाद की 5 सुनवाई पूरी होने के उपरान्त भी प्रतिवेदन समर्पित नही की। जिसके आलोक में निवारण कार्यालय स्पष्टता लोक प्राधिकार सह थानाध्यक्ष की लापरवाही एवं बिहार शिकायत निवारण अधिकार अधिनियिम के तहत परिवाद के निवारण में उदासीनता पाया। जिसको लेकर निवारण की ओर से आर्थिक जुर्माना के अलावा अनुशासनिक कारवाई की अनुसंशा की है।

परिवाद में लोक प्राधिकार द्वारा असहयोग करने को लेकर निवारण कार्यालय की ओर से जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को भी अवगत कराई गई थी। विदित हो कि स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव कठार वासी पंकज कुमार पुत्र अनिल सिंह ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय शेरघाटी में गांव के ही दंबगों द्वारा खेती कार्य रोके जाने को लेकर परिवाद दर्ज कराई थी।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

Gaya

Aug 08 2024, 19:07

जमीन बेचने का कारण पूछने पर किया था जानलेवा, मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने आरोपी को दबोचा

गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास के कांड में एक आरोपी गुड्डू यादव उर्फ खेसारी यादव को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने गुरुवार को प्रेस रिलीज कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि वादी के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था कि गुड्डू यादव उर्फ खेसारी यादव से जमीन बेचने का कारण पूछने पर गाली गलौज करते हुए अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लाठी-डंडा से मारपीट कर जानलेवा हमला की घटना को अंजाम दिया था। 

वादी के लिखित आवेदन के आधार पर मगध मेडिकल थाना में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया और इस कांड में संलिप्त आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। इसी दौरान आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। वही, इस घटना में शामिल दो आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 08 2024, 17:57

शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया एवं हरिनारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन सासाराम के बीच साझा करार

गया। शिक्षा शास्त्र विभाग गया कॉलेज गया ने शैक्षिक सहभागिता एवं विकास की ओर अग्रसर एक और मिल का पत्थर हासिल किया है। हरि नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन सासाराम जो की आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा संबद्धता प्राप्त है से शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों के क्षेत्र में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शैक्षणिक सेमिनार एवं कार्यशालाओं के आयोजन के संबंध में एक साझा करार ;(एमओयू) किया है।

अध्यक्ष शिक्षा शास्त्रशास्त्र विभाग डॉक्टर धनंजय धीरज ने बताया कि. आज वैश्वीकरण का युग है और ऐसे में एक संस्थान को दूसरे संस्थान के साथ साझा सहयोग करके शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों का आदान-प्रदान कर इस समस्त वैश्विक परिदृश्य की जानकारी हासिल करनी चाहिए। विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी यह असीम संभावनाओं के द्वारा खोलेगा।

डा0 धीरज ने कहा की भविष्य में हमारी योजना. विद्यार्थियों के बीच यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम एवं शिक्षकों के लिए. फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित करने की है। हरिनारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के प्राचार्य एवं पूर्ण संकायअध्यक्ष शिक्षा शास्त्र संकाय आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय डॉक्टर वंदना कुमारी ने कहा कि यह एम ओ यु दोनों संस्थाओं के साझा विकास की पटकथा लिखेगा एवं आने वाले दिनों में हम सब संयुक्त रूप से विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों यथा सेमिनार एवं वर्कशॉप का आयोजन भी करेंगे.

राकेश सिंह सचिव हरि नारायण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन ने कहा कि यह हमारे संस्थान के लिए गौरव का विषय है और आने वाले दिनों में हम सब कई सजा कार्यक्रमों को संचालित करेंगे.प्राचार्य गया कॉलेज गया प्रोफेसर सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि मैं शिक्षा शास्त्र विभाग को शुभकामनाएं देता हूं एवं आशा करता हूं कि ऐसे सराहनीय पहल की सहायता से गया कॉलेज गया राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय जगत में प्रतिस्थापित हो सकेगा.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 08 2024, 16:40

गया में एसएसपी का लगा जनता दरबार, 40 आमजनों की सुनी गई समस्या

गया। बिहार के गया में गया एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती का जनता दरबार लगा। 

इस जनता दरबार में गया जिले के दूर-दराज से 40 आमजनों अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। आम जनों ने अपनी-अपनी समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। 

गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आम जनों की आज समस्या सुनी गई और समस्याओं का निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 08 2024, 14:55

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा का हुआ राष्ट्रीय वर्चुअल मीटिंग, 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का निर्देश

गया। बिहार में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय वर्चुअल मीटिंग किया गया।

इस वर्चुअल मीटिंग मे सभी प्रदेश के मीडिया प्रभारी, शोशल मीडिया, आईटी सेल की विशेष मीटिंग किया गया। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्या, राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद डॉ भोला सिंह का मार्ग दर्शन मिला कि 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाना, माँ के नाम पेड़ लगाना और अधिवक्ताओ के साथ बैठकर पार्टी के कार्यक्रम की चर्चा करना।

मीटिंग का संचालन अनिमा सोनकार ने की इस वर्चुअल मिंटिंग मे बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती, प्रभारी मुन्ना पासवान,आई टी सेल संयोजक सुनील पासवान, प्रभारी आनंद राम सह संयोजकरणधीर चौधरी, बिनोद कुमार शोशल मीडिया इंचार्ज वर्चुअल मीटिंग मे उपस्थिति हुये

Gaya

Aug 07 2024, 20:19

गया में वज्रपात से दो युवक की मौत, धान रोपनी के दौरान हुई घटना, एक महिला गंभीर रूप से घायल

गया/डोभी। जिले के डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा पंचायत के घठेरिया एवं शिवरतीपुर में धान रोपनी के दौरान दो युवक की मौत हो गई। इस घटना से बजौरा पंचायत के लोगों में दुख का माहौल है। वही शिवरतीपुर में धान रोपने के दौरान एक महिला भी घायल हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान बजौरा पंचायत के शिवरतीपुर निवासी सिताब यादव का पुत्र पवन कुमार एवं घठेरिया के कृष्ण यादव का पुत्र बबलू कुमार है।

वही, एक महिला दरिऔरा निवासी फुनूर मांझी की पत्नी मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल अवस्था में चिकित्सक ने बेहतर इलाज को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घठेरिया में दो मवेशी की भी मौत हुई है। एवम पचरतन पंचायत के गोखुल यादव का दो मवेशी की मौत वज्रपात से हुई है।

इधर, खैरा गांव में भी ग्रामीणों ने बताया वज्रपात का झटका लोगों ने महसूस किया जिससे किसी को कोई क्षति नहीं हुई है। इधर डोभी पुलिस दोनों मृतक के शव को मगध मेडिकल पोस्टमार्टम हेतु गया भेजा है। घटना को लेकर बजौरा पंचायत के मुखिया भुई यादव ने पीड़ित परिजन को आपदा से मिलने वाले लाभ का भरोसा दिलाया है। वहीं भाजपा नेता ने शोक संवेदना प्रकट किया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

Gaya

Aug 07 2024, 19:24

गया में राष्ट्रीय लोक मोर्चा इकाई की हुई बैठक : आगामी 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा

गया। गया शहर के नगमतिया रोड स्थित एक निजी होटल के सभागार में राष्ट्रीय लोक मोर्चा गया इकाई की बैठक राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव प्रकाश उर्फ बंटी कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन युवा जिलाध्यक्ष इं.आकाश दयाल ने किया।

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी सदस्यता अभियान के क्षेत्रीय प्रभारी श्री सुभाष चंद्रवंशी ने कहा कि आगामी 9 अगस्त से क्रांति दिवस के मौके पर विभिन्न प्रखंड में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के चुनाव पार्टी को सशक्त बनाने हेतु किसान, मजदूर,खेत,खलियान के नौजवानों जगह-जगह पर होल्डिंग पोस्टर बैनर स्टॉल लगाकर कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में तेजी लाएं जिससे कार्यकर्ता के साथ-साथ पार्टी को मजबूत होने में मदद प्रदान होगा।

वही, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्री पप्पू वर्मा ने कहा कि सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक नौजवानों को जोड़कर पार्टी को जानदार और शानदार बनाये जिससे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत किया जा सकता है। इस मौके पर अजय कुशवाहा ने कहा की विभिन्न विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त कर अलग-अलग खंड में प्रचार प्रचार व स्टॉल लगाकर तेजी से सदस्यता अभियान का कार्य पूरा किया जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने अभी कहा कि 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर सदस्यता अभियान की शुरुआत बड़े पैमाने पर की जाएगी।

जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे और साथ ही साथ उस दिन हजार की संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण करेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद रफ़ी खान साहब, प्रदेश सचिव गोपाल शरण डांगी,अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान युवा नेता डी के डाडेल, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नासिर, जिला उपाध्यक्ष रवि मेहता, चिकित्सा पर कोर्ट के जिला अध्यक्ष कुमार गौरव, सिंटू मेहता प्रदेश महासचिव डॉ उदय वर्मा,अखिलेश यादव, अमित कुमार, विक्रमादित्य कुशवाहा, प्रदेश महासचिव विनायक कुशवाहा,सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शिरकत किए।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 07 2024, 18:12

पिकअप लूट कांड मामले में फरार दो आरोपी को अतरी पुलिस नहीं कर रहे गिरफ्तारी, 17 अगस्त 2023 को लूट की हुई थी घटना, SSP से गुहार

गया। गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र में हुए पिकअप लूट कांड मामले में आरोपित राहुल कुमार और रोशन कुमार को पुलिस गिरफ्तार करने में नाकामी साबित हो रही है। इस संबंध में गया के एसएसपी के द्वारा अतरी थानाध्यक्ष को निर्देशित करने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। 

पीड़ित पक्ष का आरोप है, कि पुलिस आरोपित की मिली भगत में है. इसी को लेकर गिरफ्तारी नहीं कर रही है. यदि पुलिस गिरफ्तारी करती तो लूटा हुआ पिकअप बरामद कर लिया जाता.

17 अगस्त 2023 को हुई थी घटना, गिरफ्तारी हो तो पिकअप की हो सकती है बरामदगी

इस मामले को लेकर गया शहर के राजेंद्र आश्रम टिल्हा धर्मशाला के ठाकुर गली की रहने वाली महिला प्रभा देवी ने गया के एसएसपी आशीष भारती से मुलाकात कर कई बार लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। इसके बाद गया एसएसपी ने अतरी थाना को निर्देशित किया था और गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. किंतु अतरी थाना की पुलिस के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा और पूर्व की भांति शिथिलता बरत रही है. एक बार फिर से प्रभा देवी ने गया एसएससी को लिखित शिकायत की है।

यह है पूरा मामला

गया एसएसपी को फिर से दिए गए लिखित शिकायत में पीड़ित पक्ष की प्रभा देवी ने बताया है कि बीते 17 अगस्त 2023 को रात्रि में मेरे पति दयानंद कुमार अपने टाटा मैजिक पिकअप वाहन से केदारनाथ मार्केट से नींबू लोडकर बिहार शरीफ जा रहे थे इसी दौरान अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा बाजार पहुंचे, तो काले रंग के कार में सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर पिकअप को रुकवाया और हथियार भिड़ा कर गाड़ी की चाबी छीन लिया. एक अपराधी चाभी छीनकर वहां से पिकअप को लेकर भाग निकला और दूसरे व्यक्ति ने मेरे पति की आंख में पट्टी बांधकर अपने गाड़ी में बैठाकर न्यू बाईपास पर लाकर छोड़ दिया था. बताया कि इस संबंध में अतरी थाना में कांड संख्या 394/23 दर्ज कराई थी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन दो मुख्य आरोपी राहुल कुमार और रोशन कुमार फरार चल रहे हैं, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है. महिला ने लिखित शिकायत में एसएसपी से गुहार लगाई है कि फरार चल रहे दोनों आरोपी की गिरफ्तारी की जाए, ताकि लूटे गए पिकअप वाहन की बरामदगी हो सके।

Gaya

Aug 07 2024, 17:44

डेल्हा थाना की पुलिस ने एक कुर्की वारंटी को दबोचा, कई महीनो से पुलिस को थी तलाश

गया। बिहार के गया में डेल्हा थाना की पुलिस ने एक कुर्की वारंटी मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर की है।

गया के एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा मुहल्ला का रहने वाला मृत्युंजय कुमार, पिता अंबिका सिंह कई महीनों से फरार चल रहा था। जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।

इसी दौरान गुप्त सूचना पर कुर्की वारंटी मृत्युंजय कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कुर्की वारंटी को थाने पर लाकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

Gaya

Aug 07 2024, 17:29

जीबीएम कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह पर एक दिवसीय कार्यशाला : माँ का दूध शिशुओं के सर्वांगीण विकास हेतु है अति आवश्यक : डॉ. सहदेब बाउरी

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी की अध्यक्षता एवं गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में छात्राओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मंचासीन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. बाउरी, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. प्रियंका कुमारी ने प्रमुख वक्ता के रूप में आमंत्रित स्त्री रोग, प्रसूति तथा आइवीएफ विशेषज्ञ डॉ. वर्षा श्रीवास्तव का स्वागत पौधा प्रदान करके किया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ बाउरी ने माँ के दूध को शिशु के सर्वांगीण विकास हेतु अत्यावश्यक बताया। डॉ बाउरी ने छात्राओं से डॉ वर्षा द्वारा बताये जानी वाली बातों को ध्यान से सुनने, समझने और जीवन में इन बातों का लाभ उठाने कहा। 

कार्यशाला को संबोधित करती हुईं डॉ. वर्षा श्रीवास्तव ने कार्यशाला के मूल विषय 'क्लोजिंग द गैप: ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर अॉल' विषय पर अपने सारगर्भित विचार रखे। उन्होंने छात्राओं को माँ द्वारा शिशु को नियमित रूप से स्तनपान कराये जाने के फायदों से तथा दुग्धपान के समय बरती जाने वाली सतर्कता से परिचित कराया। कहा कि शिशु को जन्म से छः महीने तक सिर्फ माँ का दूध ही दिया जाना चाहिए। दूध पिलाते समय ध्यान रहे कि शिशु की नाक न दब जाये। 6 महीने तक नवजन्मे शिशु को पानी नहीं पिलाना चाहिए। दूध के माध्यम से ही शिशु को जल मिल जाता है। उन्होंने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य एवं गर्भावस्था एवं शिशु के जन्म के उपरांत शरीर में होने वाले हार्मोन संबंधी बदलावों पर भी ध्यान रखने कहा। गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका कुमारी ने भी कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं से घर की महिलाओं को भी शिशुओं को नियमित रूप से स्तनपान कराये जाने के फायदों के बारे में बताने कहा। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों तक माँ को शिशु के आहार का पूरा ध्यान रखना चाहिए तथा कुपोषण जनित बीमारियों से बचाने हेतु नियमित रूप से स्तनपान कराना चाहिए।

कार्यशाला में डॉ शगुफ्ता अंसारी ने भी छात्राओं को समाज के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करने कहा ताकि समाज के सभी शिशु स्वस्थ तथा निरोगी रहें। डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने माँ के पहले दूध को, जिसे "कोलस्ट्रम" के नाम से जाना जाता है, को अमृत बताते हुए उसे नवजन्मे शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बतलाया। कहा कि दुग्धपान कराते समय माता और शिशु भावनात्मक रूप से भी एक दूसरे से और भी जुड़ जाते हैं। माँ के दूध पर शिशु का जन्मसिद्ध अधिकार होता है, अतः किसी भी कारण से माताओं को अपने शिशुओं को स्तनपान से वंचित नहीं करना चाहिए। शिशुओं को माँ का दूध उपलब्ध कराना देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। कार्यशाला में डॉ. फरहीन वजीरी, डॉ. रुखसाना परवीन, प्रीति शेखर, डॉ. बनीता कुमारी, डॉ प्यारे माँझी, नुजहत जहाँ के साथ रागिनी, जूही, सृष्टि, जूली, सीमा, सिंकी, मुस्कान, श्रेया, अन्या, हर्षिता मिश्रा, नेहा, नैना, अंजलि, सोनाली एवं अन्य छात्राएँ उपस्थित थीं। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रश्मि ने किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।