खेल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में स्थानीय स्तर पर लोकप्रिय खेल से सम्बन्धित प्रतियोगिताओं का आयोजन कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।
तद्क्रम में शासन एवं खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्राप्त निदेर्शों के अनुपालन में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अयोध्या द्वारा खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति जनपद अयोध्या के माध्यम से दिनांक 09 अगस्त, 2024 को जिला स्तरीय बालक/बालिका कबड्डी एवं जिला स्तरीय बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन प्रात 09 बजे से डा0 भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल डाभासेमर अयोध्या में किया गया है।
इच्छुक बालक/बालिका खिलाड़ी उक्त तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। विजेता एवं उपविजेता टीमों/प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। कुश्ती प्रतियोगिता 40, 43, 46, 49, 53, 57, 61, 65, 69 एवं 73 कि0ग्रा0 भार वर्गों में आयोजित कराई जायेगी। उक्त जानकारी क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी, अयोध्या श्री चंचल मिश्रा ने दी है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन विभाग ने दिया जानकारी
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अयोध्या सुषमा निषाद ने बताया कि एक नवीन योजना सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना प्रारम्भ की गई है।
योजनान्तर्गत लाभ पाने का संक्षिप्त विवरण निम्नवत है। उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी निजी क्षेत्र व पट्टे पर आवंटित तालाब की महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की पट्टा अवधि कम से कम पाँच वर्ष अवशेष हो, पात्र होगे। परियोजनान्तर्गत 0.50 हे0 के तालाब में 02 हार्स पावर के एक क्वाड पैडिल व्हील एरियेटर एवं 1.00 हे0 या उससे बड़े तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4 से 5 टन प्रति हे0 हो की उत्पादकता में वृद्धि हेतु अनुदान दिया जायेगा।
योजना पुर्णत: महिला मत्स्य पालको के लिए स्चलित की गई। उक्त योजना में विभागीय वेबसाइटपर आनलॉइन आवेदन किया जाना होगा। आॅनलाइन आवेदन 05.08.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 19.08.2024 तक किए जा सकेंगे। योजना में तालाबों के ऐसे सभी पट्टा धारक आवेदन कर सकते हैं जिसके पट्टे की अवधि न्यूनतम 05 वर्ष अवशेष है। योजना हेतु आवेदक को इकाई लागत रू0 0.75 लाख प्रति यूनिट पर सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं हेतु 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया गया है। योजनान्तर्गत अन्य विवरण, इकाई लागत आवेदक करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है। योजना के सम्बन्ध में मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण से किसी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Aug 08 2024, 18:16