बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर प्रथम चरण का हुआ लिखित परीक्षा, DM ने अनेको परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर दिए यह निर्देश
गया। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु आज दिनांक 07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 एवं 28.08.2024 को आयोजित लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं स्वच्छ संचालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा अनेको परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। उक्त परीक्षा के लिये गया ज़िला में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित है।
1. जगजीवन कॉलेज, मानपुर, गया।
2. गया कॉलेज, सीवी रमन ब्लॉक
3. महावीर इंटर कॉलेज, गया।
4. परम ज्ञान निकेतन, गया।
5. गौरी कन्या उच्च विद्यालय, मानपुर, गया।
6. कसीमी उच्च विद्यालय, गया।
7. +2 उच्च विद्यालय, मानपुर, गया।
8. +2 उच्च विद्यालय, चंदौती, गया।
9. अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गया।
10. गवर्नमेंट कन्या उच्च विद्यालय, गया।
11. +2 उर्दू गर्ल्स उच्च विद्यालय, गया।
उक्त परीक्षा में कुल-6290 परीक्षार्थी शामिल होना है। परीक्षा की महत्ता एवं गरिमा को ध्यान में रखते हुए इसे स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण तथा गोपनीयता बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर 28 स्टैटिक दंडाधिकारी, 22 महिला दंडाधिकारी, 08 गशती दंडाधिकारी, 03 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने आज राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना पहुँच कर विभिन्न कमरों में लिय जा रहे परीक्षा को घूम घूम कर देखा एव केंद्राधीक्षक से जानकारी प्राप्त किया। सीसीटीवी, जैमर, फ्रिस्किंग, ड्रिंकिंग वाटर, टॉयलेट, रोशनी की व्यवस्था इत्यादि सभी चीजों को स्वमं घूम कर देखा है। डीएम ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि फ्रिस्किंग पॉइंट एव मेन गेट पर सीसीटीवी की संख्या को बढ़ावे। इसके उपरांत महावीर इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया की लाइट एव पंखा की संख्या को बढ़ाये। गेट पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार महत्वपूर्ण जानकारियां देते रहे।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता राजस्व सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार

						

गया। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु आज दिनांक 07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 एवं 28.08.2024 को आयोजित लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं स्वच्छ संचालन के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा अनेको परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। उक्त परीक्षा के लिये गया ज़िला में 11 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित है।


गया। बिहार के गया में गयाजी क्रिएटर मीटअप 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित और केक काटकर की गई। यह कार्यक्रम में गया जिले के सभी ब्लॉगर्स शामिल हुए।
गया। बिहार के गया में गया के एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), कोतवाली/मुफ्फसिल थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए होने वाली परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

गया। पितृपक्ष मेला 2024 के सफल आयोजन हेतु किये जाने वाले कार्यो की तैयारी का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज धर्मारण्य, मतंगवापी एवं सरस्वती वेदी का निरीक्षण किया। मतंगवापी वेदी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीएचईडी के अभियंता को निर्देश दिया कि शौचालय की मरम्मत तथा नए शौचालय का निर्माण एवं विभिन्न नल के पॉइंट को मरम्मती कार्य तेजी से करवा लें। साथ ही एक नया पानी टंकी मुहैया करावे ताकि पानी की कोई कमी यात्रियों को नही हो सके। मंदिर के सामने के तालाब की सफाई कराने तथा टूटे हुए चाहरदिवारी के स्थल को मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया।
गया। बिहार के गया में इमामगंज थाना के पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। लूट, डकैती जैसे कई कांडों में वांछित एक अपराधी सुजीत कुमार उर्फ गोलू ठाकुर को गिरफ्तार किया है। 
गया। विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा मोहल्ले में स्थित वंशी सदन भवन में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद एक बार फिर हाई कोर्ट के अगले आदेश 9 अगस्त तक बैंक के कब्जा पर रोक लग गई है।
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत वार्डो में लगाये जा रहे सोलर स्ट्रीट लाइट के प्रगति की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।
गया/डोभी। बहेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित राजकीय बुनियादी माध्यमिक विद्यालय घोड़ाघाट से कंप्यूटर सेट की चोरी हो गई। इस घटना के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बहेरा थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले में उन्होंने बताया की रात्रि प्रहरी सुरेंद्र कुमार की ड्यूटी थी। 
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र क़े अकौना पंचायत अंतर्गत बैदा गाँव स्थित खेल मैदान मे रविवार को 10वां मिल्लत फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंम्भ किया गया। बतौर मुख्यअतिथि क़े रूप मे शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल व बिहार फुटबॉल संघ क़े उपाध्यक्ष मोहम्मद ख़तीब मौजूद रहें।
Aug 07 2024, 17:29
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
56.5k