बहुत याद आए बाबू शीतल सिंह
अयोध्या।निर्भीक पत्रकारिता के पुरोधा थे उन्होंने किसी परिस्तयों में झुकना नहीं सीखा और हमेशा सच के साथ रहे इसी लिए उनकी पकड़ हर वर्ग में थी यहां तक उनसे वैचारिक मतभिन्नता के बावजूद भी लोग सलाह लेते थे।
उक्त बातें जनमोर्चा के संस्थापक संपादक स्मृति शेष शीतला सिंह की 93वे जयन्ती पर प्रेस क्लब पर आयोजित संगोष्ठी पर मुख्य अतिथि साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अभय कुमार ङ्क्षसह ने कही । उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी किसी से भेदभाव नहीं रखा सभी की मदद की है । और पत्रकरिता के लिए तो वे पूरे देश में जाने पहचाने जाते थे।
कार्यंक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रकाशन सहकारी समिति के अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा वे हम सभी के अविभावक थे उनसे हमने समय से काम करना सच्चाई के रास्ते पर चलना सीखा।
मान्यता समिति उप्र के सदस्य आशोक नवरत्न ने कहा कि पत्रकारित के लिए उन्हे पदमभूषण मिला चाहिए ऐसी मेरी मांग ह्रै । वरिष्ठ पत्रकार बीएन दास ने उनकी यादों को ताजा करते हुए कहा कि हम बहुत बाते उनसे समझते थे । लखनऊ के पत्रकार अरूण त्रिपाठी ने उनके यादे ताजा की।
पूर्व प्रेस क्लब सचिव त्रियुग नारायण तिवारी ने कहा हमने तो जनमोर्चा से पत्रकारिता शुरू किया श्री शीतला सिंह ने पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग छाप छोड़ी है । प्रथम प्रेस क्लब सचिव जोख ूप्रसाद तिवारी ने कहा कि उनके अन्दर मत भिन्नता थी लेकि न मनभिन्नता नहीं थी। प्रेस क्लब सचिव नाथ बक्स सिंह ने उनकी उपलब्धता पर प्रकाश डााला ।
पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री मंत्री जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि उन्हे जो अभास होता था उसे किसी कहने में संकोच नहीं करते थे चाहे छोटा अधिकारी हो व प्रदेश का मुख्यमंत्री सभी से वेबाक बात करते थे।
अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा वे गरीबों व मजदूरों के मदद हमेशा करते थे।
भाकपा नेता सूर्यकान्त पाण्डेय ने श्री शीतला सिंह की पत्रकारिता बिना अडम्बर के बाताया और कहा कि वे कभी अन्ध विश्वास के पक्ष धर नहीं थे। उन्होंने कहा जो उनके चरित्र को पहचानेगा वहीं सच्ची पत्रकारिता कर पायेगा।
गन्ना सहकारी समिति के सभापति सन्तोष सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर क्षेत्र के अविभावक थे । सबकी मदद करते थे।
बाबा राम दास ने भी उनके साथ अपनी यादे ताजा किया और देहदान को सराहा।
जिला सहकारी बैक के सभापति धर्मेन्द कुमार सिंह टिल्लू ने कहा कि बाबू जी अपने निष्पक्ष विचारों के बल पर जाने जाते थे जो उन्हे सही लगता था वहीं करते थे ।
सजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पत्रकारिता व समाज सेवा दोनो उनसे प्रेरणा से करनी चाहिए।
मनोज मेहरोत्रा ने कहा कि कभी किसी से डरे नहीं और पीत पत्रकारिता के पक्षधर रहे।
अतिथियों का स्वागत जनमोर्र्चा के स्थानीय संपादक रामकुमारसिं ने किया
।
इस मौके पर बिनय मनूचा, शरद कपूर ,अभाक्षसमाज के जिलाध्यक्ष अम्ब्रीश सिंह ,महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरोज यादव जनवादी सत्यभान सिंह ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर इलाबाद के वरिष्ठ पत्रकार वी एन राय,सूर्यभान सिंह दुर्गाप्रसाद आफत पत्रकारिता के विभागाध्यक्ष विन्ध्याचल चतु्र्रवेदी आशुतोष सिंन्हा , दिनेशङ्क्षसह बब्लू पूर्व प्रबन्धक ओपी त्रिपाठी, वर्ष पत्रकार एवं समाजसेवी पंडित दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत, बटुक नारायण सिंह, मीडिया प्रभारी बृजेश तिवारी, आलोक सिंह, प्रधानाचार्य अमित सिंह सोनू,आदि सहित सैकड़ो लोगों ने पुष्पांजलि की।
कार्यक्रम के दौरान लाडली सिंह ने गीत के माध्यम से लोगों का स्वागत किया।
इस मौके पर अवधेश प्रताप सिंह,आलोक सिंह अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, जनमोर्चा के म.अब्बास व सचिव वेद प्रकाश पाठक, उग्रसेन मिश्र आदि ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया
कार्यक्रम का संचालन आयोजक सूर्य नारायण सिंह ने किया
अंन्त में पत्रकार कृष्ण मुरारी ने अपनी यादों ताजाकरते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
अयोध्या पत्रकारिता के पुरोधा स्मृति शेष शीतला सिंह की स्मृति में उनके जन्मदिन छे अगस्त पर प्रेस क्लब के सामने मण्डलायुक्त गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने वृक्षारोपण किया।और उनके चित्र पर पुष्पांजलि किया।
Aug 07 2024, 17:05