कृषि विश्वविद्यालय में शुरू आयोजन
![]()
कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के प्रसार निदेशालय में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में बिहार प्रांत के सिवान जिले की 35 किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण आत्मा योजना अंतर्गत ‘ मोटे अनाज की उन्नत खेती एवं प्रसंस्करण’* पर दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में डॉ आर आर सिंह, अपर निदेशक प्रसार ने को मोटे अनाज उत्पादन हेतु प्राकृतिक रूप से पोषक तत्व प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दें। प्रसाद निदेशालय के वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉ के एम सिंह ने मोटे अनाजों उत्पादन हेतु सस्य क्रिआयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सिंह ने बताया कि फसल को समय से बुआई करते है, तो उसका उत्पादन अच्छा मिलता है।
साथ ही सिंह ने यह भी कहा कि यदि हम किसी भी फसल में पोटाश की मात्रा प्रयोग करेंगे तो उसमें कीट व रोग का प्रकोप कम होता है तथा फसल से अच्छा उत्पादन मिलता है। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, अमेठी के डॉ आर के आनंद ने मोटे अनाजों का वर्गीकरण एवं उत्पादन तकनीकी पर जानकारी दी।
डॉ सौरभ वर्मा ने रागी एवं कोदों की वैज्ञानिक खेती के बारे में जानकारी दी। कृषकों को प्रसार निदेशालय अमरनाथ सिंह ने प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया। इस प्रशिक्षण में आत्मा डिप्टी पी डी मनीष पांडे के साथ रामेश्वर, जगरोशन, संजय शर्मा, लक्ष्मी कुमारी, रामवती, कमलावती, पिंटू, दिलीप बच्चा प्रसाद, सुदर्शन सिंह, विपिन कुमार चतुर्वेदी आदि भाग ले रहे।



अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया। राम कथा पर के निकट समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई संत व अधिकारी मौजूद रहे।
अयोध्या। अयोध्या जिले के भदरसा कस्बे में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में योगी सरकार की कार्रवाई पर निषाद समाज ने संतुष्टि जताई है। बुधवार सुबह निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि बालिका के साथ हुए शर्मनाक कृत्य के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
अयोध्या, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा परिसर में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की 21वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण मंजिल नहीं, पड़ाव है। इसे आगे भी निरंतरता देनी है। सनातन धर्म की मजबूती इन अभियानों को नई गति देती है।
Aug 07 2024, 17:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k