/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz कृषि विश्वविद्यालय में शुरू आयोजन Ayodhya
Ayodhya

Aug 07 2024, 17:03

कृषि विश्वविद्यालय में शुरू आयोजन

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के प्रसार निदेशालय में कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में बिहार प्रांत के सिवान जिले की 35 किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण आत्मा योजना अंतर्गत ‘ मोटे अनाज की उन्नत खेती एवं प्रसंस्करण’* पर दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण में डॉ आर आर सिंह, अपर निदेशक प्रसार ने को मोटे अनाज उत्पादन हेतु प्राकृतिक रूप से पोषक तत्व प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दें। प्रसाद निदेशालय के वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉ के एम सिंह ने मोटे अनाजों उत्पादन हेतु सस्य क्रिआयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सिंह ने बताया कि फसल को समय से बुआई करते है, तो उसका उत्पादन अच्छा मिलता है।

साथ ही सिंह ने यह भी कहा कि यदि हम किसी भी फसल में पोटाश की मात्रा प्रयोग करेंगे तो उसमें कीट व रोग का प्रकोप कम होता है तथा फसल से अच्छा उत्पादन मिलता है। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, अमेठी के डॉ आर के आनंद ने मोटे अनाजों का वर्गीकरण एवं उत्पादन तकनीकी पर जानकारी दी।

डॉ सौरभ वर्मा ने रागी एवं कोदों की वैज्ञानिक खेती के बारे में जानकारी दी। कृषकों को प्रसार निदेशालय अमरनाथ सिंह ने प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया। इस प्रशिक्षण में आत्मा डिप्टी पी डी मनीष पांडे के साथ रामेश्वर, जगरोशन, संजय शर्मा, लक्ष्मी कुमारी, रामवती, कमलावती, पिंटू, दिलीप बच्चा प्रसाद, सुदर्शन सिंह, विपिन कुमार चतुर्वेदी आदि भाग ले रहे।

Ayodhya

Aug 07 2024, 17:02

फिलेटली से सामान्य ज्ञान होगा विकसित : पी के सिंह

अयोध्या।सरयू इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अयोध्या प्रधान डाकघर में डाकघर के कार्य व्यवहार के बारे में जानकारी लेने के उद्देश्य से भ्रमण किया ।

सूचना एवं प्रौद्दोगिकी के इस दुनिया में आज के पीढ़ी सोशल साईट फेसबुक, व्हाट्सएप को अधिक तरजीह दे रहे है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चो को डाक विभाग के फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) के बारे में भी बताया गया ।

यह बातें अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने उन्होंने यह कहा कि हर डाक टिकट अपने आप में एक कहानी छुपाये हुए है और इससे युवा पीढ़ी को जोड़कर अपनी संस्कृति, विरासत और व्यक्तित्वों के बारे में ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील किया कि डाकघर में रुचि रखने के लिए फिलेटली खाता खोलें उन्होंने कहा कि फिलेटली को " किंग आफ हाबी - हाबी आफ किंग" भी कहा जाता है जिसमे रूचि रखने पर किसी भी विषय में डाक टिकटों का संग्रह कर सकते है इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा | इसमें रूचि रखने वाले डाकघर में फिलेटली खाता खुलवा सकते है इससे उन्हें नये नये टिकट घर बैठे ही मिलते रहेगें |

मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने भ्रमण करने आये छात्रों को सबसे पहले प्रधान डाकघर के लेटर बाक्स व पोस्टमैन के बारे में जानकारी दिया और कार्यशाला भी आयोजित कराते हुए नौनिहालों से पोस्कार्ड पर अपने माता पिता को पत्र लिखवाकर पोस्ट करवाया | सत्येन्द्र सिंह ने छात्रों को डाकघर के पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, बचत करने की आदतों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में बताया साथ ही डाकघर में उपलब्ध फिलेटली के आकर्षक डाक टिकटों से भी रूबरू करवाया । इसके बाद सभी छात्रों की मुलाकात मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव से कराया । इस अवसर पर श्री यादव ने छात्रों से मुलाकात करते हुए बच्चों को यह भी बताया कि अयोध्या प्रधान डाकघर में माई स्टैम्प की सुविधा उपलब्ध है इस सुविधा में अपने पल को और बेहतरीन एवं यादगार बनाने के लिए माई स्टैम्प बनवाये, जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने फोटो का डाक टिकट जारी करवा सकता है ।

इस अवसर पर सत्येन्द्र सिंह ने पत्र पेटिका के महत्त्व, छात्रों को पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पत्रों के प्रेषण के साथ खाता खोलने के तरीके तथा फिलेटली डाक टिकटों को दिखाकर उसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया । इस दौरान स्कूल से प्रगति श्रीवास्तव, चन्दन सिंह तथा डाक विभाग से ज्योतिरादित्य सिंह मौजूद रहे ।

Ayodhya

Aug 07 2024, 17:01

व्यापार अधिकार मंच के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने की मांग

अयोध्या।व्यापार अधिकार मंच के संयोजक भाजपा नेता सुशील जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी एवं प्रमुख पदाधिकारी व शासन चलाने वाले प्रमुख अधिकारी कभी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ पूर्व की सरकारों की भाँति ज़िले वार बैठक कर समस्याओं का संज्ञान लेकर समाधान दे।

आज प्रदेश के कई ज़िलों के व्यापारी सम्पत्ति एवं विभव कर जो ऐसी जिला पंचायत विभाग की कर प्रणाली है जिसके द्वारा १७ हज़ार रुपए वार्षिक आय पर घर पर बैठा हुआ पंचायत कर्मी कर निर्धारण कर केवल ग्रामीण व्यापारियों का मान मर्दन नोटिसों व आरसी जारी कर मानसिक एवं आर्थिक उत्पीडन आज़ादी के बाद से लगातार कर रहा है जबकि इसके दायरे में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित सभी वर्ग के लोग आते हैं।

जबकि व्यापारी विभिन्न प्रकार के प्रदेशीय व केंद्रीय टैक्स भी देता है, अधिकारी कर्मचारियों व अन्य को इस कर प्रणाली से समय समय पर अलग करते हुए केवल असंगठित व्यापारियों को जब चाहें तब सरकारी गाड़ी में जबरन बैठाकर तहसील में बंद कर मनमानी वसूली जबरन करता है, इसी क्रम में ज़िलाधिकारी अयोध्या से शिकायत के बावजूद मिल्कीपुर विधानसभा सहित जिले के सभी क्षेत्रों के व्यापारियों को को नोटिस आरसी के तहत जबरन मिल्कीपुर तहसील के कर्मचारियों ने कार्यवाही की, संगठन पिछले बीसों वर्षों से लगातार अपमानित करने वाले इस कर प्रणाली को समाप्त करने की माँग कर रहीं हैं ।

परंतु शासन के रिपोर्ट माँगने पर जिला पंचायत आय का स्रोत बताकर दिशा भ्रमित कर भ्रष्टाचार का कर प्रणाली जीवित करते आ रहे हैं, लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी से संगठन की माँग है कि ऐसी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली कर प्रणाली को तत्काल समाप्त करें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारी समाज का उत्पीडन वा मान सम्मान बचें अन्यथा संगठन बड़ा आंदोलन पुनः चलाने पर मजबूर होगा ।

Ayodhya

Aug 07 2024, 17:00

शहीद शोध संस्थान करेगा आयोजन

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान काकोरी एक्शन का शताब्दी वर्ष 9 अगस्त से आगामी 9अगस्त 2025 तक मनाएगा।

इसके तहत छात्रों की विभिन्न प्रतियोगिताएं, गोष्ठियां तथा सेमिनार आयोजित किया जाएगा। प्रशासन तथा माध्यमिक विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने बताया कि शहीदों पर कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाएं प्रदेश में काकोरी एक्शन से संबंधित जनपदों के लोग अलग अलग आयोजन करेंगे। गोरखपुर में आयोजन समिति गठित की गई है। प्रदेश में प्रारंभ होने वाले शताब्दी वर्ष का मुख्य आकर्षण गोरखपुर में आयोजन होगा।

अयोध्या में शहीद उद्यान में काकोरी एक्शन के शहीदों को माल्यार्पण कर गोष्ठी आयोजित की जाएगी।

उन्होंने जेल प्रशासन द्वारा प्रतिदिन खोलें जाने वाले शहीद कक्ष को बंद किए जाने की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह शताब्दी वर्ष में काकोरी एक्शन के शहीदों का अपमान है। उन्होंने प्रत्येक दिन निर्धारित समय तक शहीद कक्ष खोलने तथा वहां पर क्रांतिकारी आंदोलन से संबंधित दस्तावेज प्रदर्शित करने की मांग किया है।श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों में प्रदेश के युवाओं तथा छात्रों को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से अवगत कराया जाएगा। देशवासियों को देशभक्ति से लैस करने के लिए सरकार और प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।

उन्होंने मांग किया कि संस्थान द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर परम्परागत तरीके से निकाले जाने वाले ग़द्दारों और मुखविरो की अर्थी की अनुमति प्रदान की जाय।

Ayodhya

Aug 07 2024, 17:00

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना एवं पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को अवगत कराया है कि माह अगस्त, 2024 के सापेक्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत नियमित खाद्यान्न (गेहूं/चावल) का वितरण माह अगस्त, 2024 में दिनांक 07.08.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 21.08.2024 तक सम्पन्न होगा। उक्त अवधि में अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (14 कि0ग्रा0 गेहूँ व 21 कि0ग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (02 कि0ग्रा0 गेहूँ व 03 कि0ग्रा0 चावल) का निःशुल्क वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। माह अगस्त, 2024 के सापेक्ष नियमित खाद्यान्न वितरण की अन्तिम तिथि 21 अगस्त, 2024 निर्धारित है। जिन कार्डधारकों का ई-पॉस मशीन पर अंगूठा नहीं लगता है, वह माह की 21 तारीख को पहचान पत्र (आधार कार्ड) तथा मोबाइल के साथ सम्बन्धित कोटे की दुकान पर जाकर मोबाइल ओ0टी0पी0 के माध्यम से अपना खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या बृजेश कुमार मिश्र ने दी है

मत्स्य पालन हेतु दिया गया निर्देश

अयोध्या।मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अयोध्या सुषमा निषाद ने बताया कि एक नवीन योजना सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना प्रारम्भ की गई है। योजनान्तर्गत लाभ पाने का संक्षिप्त विवरण निम्नवत है।

उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत मत्स्य बीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी निजी क्षेत्र व पट्टे पर आवंटित तालाब की महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की पट्टा अवधि कम से कम पाँच वर्ष अवशेष हो, पात्र होगे। परियोजनान्तर्गत 0.50 हे० के तालाब में 02 हार्स पावर के एक क्वाड पैडिल व्हील एरियेटर एवं 1.00 हे० या उससे बड़े तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4 से 5 टन प्रति हे० हो की उत्पादकता में वृद्धि हेतु अनुदान दिया जायेगा।

योजना पुर्णतः महिला मत्स्य पालको के लिए स्चलित की गई। उक्त योजना में विभागीय वेबसाइट http://fisheries.up.gov.in पर आनलॉइन आवेदन किया जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन दिनांक 05.08.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 19.08.2024 तक किए जा सकेगें। योजना में तालाबों के ऐसे सभी पट्टा धारक आवेदन कर सकते हैं जिसके पट्टे की अवधि न्यूनतम 05 वर्ष अवशेष है। योजना हेतु आवेदक को इकाई लागत रू0 0.75 लाख प्रति यूनिट पर सामान्य अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं हेतु 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया गया है।

योजनान्तर्गत अन्य विवरण, इकाई लागत आवेदक करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय वेबसाइट पर देखा जा सकता है। योजना के सम्बन्ध में मत्स्य विभाग के जनपदीय कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण से किसी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।

Ayodhya

Aug 07 2024, 15:34

रामचंद्र दास महाराज के समाधि स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया। राम कथा पर के निकट समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई संत व अधिकारी मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 07 2024, 15:33

मुख्यमंत्री योगी ने महंत नृत्य गोपाल दास से की मुलाकात

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के दूसरे दिन बुधवार को ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर पुष्पार्चन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री मणिराम दास क्षावनी के महंत नृत्य गोपाल दास महराज से मुलाकात की। मणिराम दास छावनी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इसके बाद बड़े भक्तमाल मंदिर के महंत कौशल किशोर दास का आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय रहे बड़े भक्तमाल मंदिर के महंत कौशल किशोर दास भक्तमाली महाराज से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर उत्तराधिकारी महंत अवधेश दास भी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Aug 07 2024, 15:32

अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म मामले में योगी सरकार की कार्रवाई से निषाद समाज ने जताई संतुष्टि
अयोध्या। अयोध्या जिले के भदरसा कस्बे में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में योगी सरकार की कार्रवाई पर निषाद समाज ने संतुष्टि जताई है। बुधवार सुबह निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि बालिका के साथ हुए शर्मनाक कृत्य के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

तकरीबन 15 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान निषाद समाज के आधा दर्जन प्रतिनिधियों ने आरोपित सपा नेता के खिलाफ हो रही कार्रवाई को उचित ठहराया। मुख्यमंत्री योगी से मिलने वाले निषाद समाज के प्रनिधियों में महंत रामसेवक दास निषाद, अंजू निषाद, दुर्गा प्रसाद निषाद, संदीप निषाद, मंजीत निषाद, आशाराम निषाद और विष्णु निषाद शामिल रहे।

भदरसा कस्बे में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में स्थानीय सपा सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी सपा नेता मुईद खान व उसके नौकर राजू को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान घटना की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते हुए दोषियों को न बख्शने की बात कही थी, साथ ही सपा की इस बात के लिए निंदा की थी उनकी ओर से आरोपितों को लेकर सॉफ्ट कार्नर है। वहीं मुख्यमंत्री ने पीड़ित लड़की की मां से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य ने भी पीड़िता और उसके परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री की ओर से पीड़िता के परिवार की मदद के लिए तत्काल पांच लाख रुपये की धनराशि मुहैया कराई गई थी। वहीं भाजपा प्रधिनिधिमंडल ने भी पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात कर योगी सरकार द्वारा आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर न केवल पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड किया गया, बल्कि मुख्य आरोपित की संपत्ति की जांच भी शुरू की गई। जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपित की बेकरी पर हुए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया। माना जा रहा है जल्द ही उसकी अन्य संपत्तियों पर सरकार का बुलडोजर गरज सकता है।

Ayodhya

Aug 07 2024, 15:32

सीएम योगी ने अयोध्या में ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की प्रतिमा का किया अनावरण, बोले-  सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर एकजुट होकर कार्य
अयोध्या, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा परिसर में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की 21वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण मंजिल नहीं, पड़ाव है। इसे आगे भी निरंतरता देनी है। सनातन धर्म की मजबूती इन अभियानों को नई गति देती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनिया की तस्वीर हम सभी देख रहे हैं। भारत का आस-पड़ोस जल रहा है, मंदिर तोड़े जा रहे हैं। हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। तब भी हम इतिहास के तथ्यों को ढूंढने का प्रयास नहीं कर रहे कि वहां ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति क्यों पैदा हुई है। जो समाज इतिहास की गलतियों से सबक नहीं सीखता है, उसके उज्ज्वल भविष्य पर भी ग्रहण लगता है। सनातन धर्म पर आने वाले संकट के लिए फिर एकजुट होकर कार्य करने और लड़ने की आवश्यकता है।

आदित्यनाथ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्त ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास का पूरा जीवन रामजन्मभूमि के लिए समर्पित रहा। उन्होंने इस आंदोलन को जीवन का मिशन बनाया। संतों का संकल्प एक साथ एक स्वर में बढ़ा तो अयोध्या में मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। मेरा सौभाग्य है कि 21वर्ष बाद ही सही, उनकी प्रतिमा के स्थापना का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि गोरक्षपीठ और दिगंबर अखाड़ा 1940 के दशक से एक दूसरे के पूरक बनकर कार्य करते थे। जब रामचंद्र दास महराज बचपन में अयोध्या धाम आए थे, तबसे उनका लगाव गोरक्षपीठ से था। तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ के सानिध्य में रामजन्मभूमि आंदोलन आगे बढ़ा। वर्ष 1949 में रामलला के प्रकटीकरण के साथ ही तत्कालीन सरकार द्वारा प्रतिमा को हटाने की चेष्टा के खिलाफ न्यायालय में जाने और वहां से सड़क तक इस लड़ाई को बढ़ाने का कार्य गोरक्षपीठ व पूज्य संत परमहंस रामचंद्र दास जी महराज ने मिलकर किया। इसी का परिणाम है कि पूज्य संतों की साधना फलीभूत हुई और 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए। देश और दुनिया में अयोध्याधाम फिर से त्रेतायुग का स्मरण कराता दिख रहा है। यहां के संतों का गौरव बढ़ा और अयोध्या को नई पहचान मिली।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जिस रामजन्मभूमि के बारे में लोग कहते थे कि अगर फैसला राम मंदिर के पक्ष में हुआ तो सड़कों पर खून की नदियां बहेंगी। संतों ने बातचीत से समस्या का हल निकालने का भरपूर प्रयास किया लेकिन जब बातचीत के रास्ते समाप्त हो गए और सरकार की हठधर्मिता आड़े आने लगी तो पूज्य संतों ने लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष का रास्ता चुना। इसके बाद देश के अंदर मजबूती से आंदोलन आगे बढ़ा। मामला न्यायालय में गया तो भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने के उपरांत समस्या के समाधान का मार्ग निकला।

उन्होंने कहा कि परमहंस रामचंद्र दास जी महराज मेरे पूज्य गुरु के तुल्य थे। गोरखपुर से अयोध्या, लखनऊ और प्रयागराज जाते समय गुरु जी मुझसे पूछते थे कि अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा गए थे, परमहंस जी का हालचाल लिया। मैं यदि भूल गया तो वे मुझे डांटते भी थे। कहते थे वह मेरे लिए गुरु भाई हैं। जब भी इस रास्ते जाता था तो मुझे पता था कि मेरे गुरुदेव पूछेंगे कि परमहंस जी की तबीयत कैसी है, मेरे पास जवाब नहीं होता था, इसलिए पहले मैं उनके पास पहुंचकर हालचाल लेता था। वह अपने दरवाजे पर बैठकर मस्ती के साथ लोगों से बातचीत करते थे। लोग समझ नहीं पाते थे यह संत दिव्य, भव्य, चमत्कारिक व नेतृत्व करने वाले हैं। उन्होंने अपना जीवन लक्ष्य, मूल्यों, सनातन धर्म की परंपरा के लिए जिया था। वह कहते थे कि अयोध्या में रामलला का मंदिर बने, यही मेरे जीवन का अंतिम संकल्प है।

आदित्यनाथ ने कहा कि हमें जातिवाद व छूआछूत से मुक्त ऐसे समाज की स्थापना करनी है, जिसके लिए प्रभु श्रीराम ने अपना जीवन समर्पित किया था। निषाद राज के नाम पर अयोध्या के यात्री विश्रामालय बन रहे हैं। श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना है। यात्रियों के लिए लगने वाले भंडारे की रसोई का नाम माता शबरी के नाम पर है। प्रभु श्रीराम ने सबको जोड़ा था और हमें भी प्रभु राम के मूल्यों-आदर्शों के जरिए उन मार्गों का अनुसरण करना होगा। प्रभु राम का भक्त बनने के लिए हमें भी उनके आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पूजन-अर्चन के बाद परिसर में पौधरोपण भी किया। इसके बाद उन्होंने साधु-संतों के साथ भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। कार्यक्रम में दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, उत्तराधिकारी महंत रामलखन दास,जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य महराज, जगद्गुरु राघवाचार्य महराज, हनुमान गढ़ी महंत धर्मदास महराज, कथा व्यास विजय कौशल महराज, कृषिमंत्री एवं प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान, विधायक रामचंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 06 2024, 19:15

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने नेत्र चिकित्सालय का लिया जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी चंद विजय सिंह ने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया ।

इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसी अवसर पर अन्य कई अधिकारियो और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।