फिलेटली से सामान्य ज्ञान होगा विकसित : पी के सिंह
![]()
अयोध्या।सरयू इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने अयोध्या प्रधान डाकघर में डाकघर के कार्य व्यवहार के बारे में जानकारी लेने के उद्देश्य से भ्रमण किया ।
सूचना एवं प्रौद्दोगिकी के इस दुनिया में आज के पीढ़ी सोशल साईट फेसबुक, व्हाट्सएप को अधिक तरजीह दे रहे है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चो को डाक विभाग के फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) के बारे में भी बताया गया ।
यह बातें अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने उन्होंने यह कहा कि हर डाक टिकट अपने आप में एक कहानी छुपाये हुए है और इससे युवा पीढ़ी को जोड़कर अपनी संस्कृति, विरासत और व्यक्तित्वों के बारे में ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील किया कि डाकघर में रुचि रखने के लिए फिलेटली खाता खोलें उन्होंने कहा कि फिलेटली को " किंग आफ हाबी - हाबी आफ किंग" भी कहा जाता है जिसमे रूचि रखने पर किसी भी विषय में डाक टिकटों का संग्रह कर सकते है इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा | इसमें रूचि रखने वाले डाकघर में फिलेटली खाता खुलवा सकते है इससे उन्हें नये नये टिकट घर बैठे ही मिलते रहेगें |
मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने भ्रमण करने आये छात्रों को सबसे पहले प्रधान डाकघर के लेटर बाक्स व पोस्टमैन के बारे में जानकारी दिया और कार्यशाला भी आयोजित कराते हुए नौनिहालों से पोस्कार्ड पर अपने माता पिता को पत्र लिखवाकर पोस्ट करवाया | सत्येन्द्र सिंह ने छात्रों को डाकघर के पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, बचत करने की आदतों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में बताया साथ ही डाकघर में उपलब्ध फिलेटली के आकर्षक डाक टिकटों से भी रूबरू करवाया । इसके बाद सभी छात्रों की मुलाकात मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव से कराया । इस अवसर पर श्री यादव ने छात्रों से मुलाकात करते हुए बच्चों को यह भी बताया कि अयोध्या प्रधान डाकघर में माई स्टैम्प की सुविधा उपलब्ध है इस सुविधा में अपने पल को और बेहतरीन एवं यादगार बनाने के लिए माई स्टैम्प बनवाये, जिसमे कोई भी व्यक्ति अपने फोटो का डाक टिकट जारी करवा सकता है ।
इस अवसर पर सत्येन्द्र सिंह ने पत्र पेटिका के महत्त्व, छात्रों को पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पत्रों के प्रेषण के साथ खाता खोलने के तरीके तथा फिलेटली डाक टिकटों को दिखाकर उसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया । इस दौरान स्कूल से प्रगति श्रीवास्तव, चन्दन सिंह तथा डाक विभाग से ज्योतिरादित्य सिंह मौजूद रहे ।


अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित किया। राम कथा पर के निकट समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई संत व अधिकारी मौजूद रहे।
अयोध्या। अयोध्या जिले के भदरसा कस्बे में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में योगी सरकार की कार्रवाई पर निषाद समाज ने संतुष्टि जताई है। बुधवार सुबह निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि बालिका के साथ हुए शर्मनाक कृत्य के दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
अयोध्या, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या के दिगंबर अखाड़ा परिसर में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की 21वीं पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण मंजिल नहीं, पड़ाव है। इसे आगे भी निरंतरता देनी है। सनातन धर्म की मजबूती इन अभियानों को नई गति देती है।

Aug 07 2024, 17:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k