/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz शतचंडी महायज्ञ की तैयारी हुई तेज Bhadohi
शतचंडी महायज्ञ की तैयारी हुई तेज

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में शतचंडी महायज्ञ की तैयारी तेज हो गई है। पवित्र सावन में होने वाले शत्रचंडी महायज्ञ की तैयारी मंदिर परिसर में शुरू कर दी गई है। नौ दिन तक महायज्ञ और ज्ञान कथा संग भक्त हवन - यज्ञ में आहुति देंगे।

आयोजक ब्रह्मजीत शुक्ला ने बताया कि नौ अगस्त से शतचंडी महायज्ञ शुरू होगा। कथा को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संतोष जी महाराज द्वारा संपन्न कराया जाएगा। कथा के प्रथम दिन हरिहरनाथ मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। हवन कुंड की सुबह-शाम सैकड़ों भक्त परिक्रमा कर पुण्य अर्जित करेंगे।

सावन के तीसरे सोमवार को जिले के शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़, सुबह से मंदिरों में पहुंचने लगे थे लोग , सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। सावन का तीसरा सोमवार व्रत आज यानी 5 अगस्त को रखा जा रहा है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस दिन उपवास रखने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हिंदू धर्म में सावन माह को पूजा पाठ के लिए अधिक शुभ माना गया है। इस दौरान चातुर्मास होने के कारण पूरी सृष्टि का संचालन भगवान शिव के हाथों में होता है। इसलिए इस माह में सभी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में भोलेनाथ की कृपा बनी रहती है।

सावन के तीसरे सोमवार को बेहद खास माना गया है। इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से सभी रुके हुए कार्यों को गति मिलती है। वहीं वैवाहिक जीवन खुशहाली के लिए सुहागिनें इस दिन व्रत रखती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के तीसरे सोमवार पर महादेव के 108 नाम जपने पर मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही मन से डर भय दूर होते हैं। इस दौरान कुछ खास उपाय करने से धन लाभ के योग भी बनते हैं। सावन के तीसरे सोमवार को जिले के शिवालयों में भगवान शंकर का दर्शन करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी रही । तीसरे सोमवार होने के कारण आज अल सुबह से ही मंदिरों में व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की भीड़ पूजन अर्चन किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले के शिवालयों पर महिला कांस्टेबल सहित पुलिस बल तैनाती की गई ।

बता दें कि जिले के प्रमुख शिवालय बाबा सेमराधनाथ, गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव धाम के साथ ही ज्ञानपुर नगर स्थित सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में आज सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर परिसर के व्यवस्थापक एवं पुलिस के जवानों द्वारा सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर भगवान शंकर का दर्शन कराते रहे। श्रावण मास का तीसरा सोमवार होने के कारण महिलाओं की भीड़ अधिक देखी गई जो सुबह से ही बाबा को जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में पहुंच गई। श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन पूजन एवं जलाभिषेक करने के पश्चात मन्नतें मांगी । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गोपीगंज थाना, कोइरौना थाना, ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस मंदिर परिसर में तैनात रही । जिले के आला अधिकारी शिवालयों का चक्रमण कर ड्यूटी रत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

खेल में ककहरा सीखेंगे 44 आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहाल,प्रत्येक विद्यालय के खाते में 25-25 हजार रुपए भेजे गए, कुल 11 लाख भेजे

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही ‌।परिषदीय विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चे अब मौज मस्ती के साथ ही खेल-खेल में ककहरा सीखेंगे। इन केंद्रों को खेलकूद साधनों से लैस किया जाएगा। जिले में 44 विद्यालयों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित कर प्रत्येक केंद्र के लिए 25 हजार रुपये की दर से 11 लाख रुपये विद्यालय प्रबंध समितियों के खाते में भेजा गया है। खाते में भेजी गई धनराशि से केंद्रों को बिल्डिंग एज लर्निंग एड (शिक्षण सहायता के रूप में निर्माण) के रूप में विकसित किया गया।

परिषदीय विद्यालयों में भेजने से पूर्व जीरो से पांच साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजा जाता है। नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में संचालित केंद्रों पर बच्चों को पोषाहार आदि दिया जाता है। कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं बच्चों को पढ़ाने के साथ उनकी निगरानी करती हैं। नामांकित बच्चों में वहीं से शिक्षा के प्रति रुचि जागृत हो। इसे लेकर तमाम कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। अब बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराने की योजना बनाई गई है। इसके लिए जिले में परिषदीय विद्यालयों में संचालित 44 आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित किया गया है। केंद्रों को बिल्डिंग एज लर्निंग एड के रूप विकसित करने को शासन स्तर से बजट अवमुक्त कर दिया गया है तो जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय से सभी विद्यालयों के प्रबंध समिति खाते में धनराशि भेज दी गई है।

परिषदीय विद्यालय में संचालित 44 आंगनबाड़ी केंद्रों को बिल्डिंग एज लर्निंग एड के तहत विकसित किया जाएगा। कक्षा-कक्ष-आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध स्थान को इस तरह से विकसित करना है कि बच्चे खेल-खेल में सीख सकें। साथ ही उन्हें पढ़ाई किसी तरह का बोझ न महसूस होने पाए। इसके अंतर्गत कक्षा-कक्ष के अंदर किए जाने वाले परिवर्तन एवं कक्षा-कक्ष के बाहर खुले में सीखने का वातावरण विकसित करना शामिल है। विद्यालय के खुले उपलब्ध स्थान पर बरामदे आदि पर लूडो, सांप सीढ़ी, गोलतारा से लेकर विभिन्न प्रकार की आकृतियां तैयार की जाएगी। इसके जरिए बच्चे खेल के साथ पढ़ाई भी कर सकें। विद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव प्रधानाध्यापक की ओर से संबंधित विद्यालय विद्यालय के नोडल शिक्षक, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सदस्य बनाया जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों के परिसर में संचालित 44 आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर सुविधाओं से लैस करने के लिए चयनित किया गया है। प्रत्येक केंद्र के लिए 25 हजार रुपये आवंटित है। जिसे विद्यालय प्रबंध समिति की खाते में भेजा जा चुका है। संबंधित प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश के अनुसार कार्य व संचालन का निर्देश दिया गया है। - भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए।

*तहसील परिसर में जिलाधिकारी ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने का दिलाया संकल्प*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिलाधिकारी विशाल सिंह ने आज तहसील ज्ञानपुर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया। वृक्षारोपण के पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील में आयोजित तहसील दिवस में प्रतिभा कर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान जिले के विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि शासन के द्वारा जिले के विभिन्न विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। लक्ष्य के तहत विभाग के अधिकारी कर्मचारी पौधारोपण करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी है। हर व्यक्ति को एक पौधरोपण अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुद्ध वातावरण वृक्षारोपण से ही मिलता है। ऐसे में जिले के सभी आम जनमानस एक पौध लगाकर उसकी अपने संतान की तरह देखभाल करें जिससे आने वाली विधि को किसी भी तरह के समस्या से सूचना न पड़े उन्होंने कहा कि कोरोना कल में ऑक्सीजन के कमी से काफी संख्या मैं लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में हम सभी को शुद्ध वातावरण एवं भरपूर ऑक्सीजन के लिए जीवन में पौधरोपण अवश्य करें।

जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों को पौधरोपण करने का संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी ने पौधरोपण करने के पश्चात तहसील दिवस में शामिल होकर आए हुए फरियादियों की समस्या सुनी।

*भदोही में विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने आज जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में विद्युत कटौती को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। जिले में विद्युत कटौती बंद करने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने कहा कि विद्युत कटौती से जिले का आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। एक ओर जहां उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं तो दूसरी हो किसान अपने फसल की बुवाई नहीं कर पा रहे। विद्युत कटौती को लेकर जिले के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

मौके पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की हित की बात करती है। किंतु वर्तमान में किसान धान की बुवाई करने को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर विद्युत विभाग पर लगाम नहीं लगाया तो किसान सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। दुबे ने बताया कि जनपद में लगातार विद्युत कटौती से आम जनमानस त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है और जनता व किसान परेशान है।

इस अवसर पर वसीम अंसारी ,सुरेश उपाध्याय, हसनैन अंसारी, माबूद खान ,संतोष बघेल, नाजिम अली सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

15 साल पुरानी 250 बसों की पंजीयन होगा निरस्त

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले के एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत 250 से अधिक निजी और स्कूली बसें अब सड़कों पर नहीं दौड़ेगी। 15 साल पुरानी हो चुकी इन बसों को तीन दिनों में सभी जरुरी कागजात कार्यालय में सरेंडर करने का निर्देश दिया गया। इन वाहनों के पंजीयन को निरस्त किया जाएगा। जर्जर एवं खटरा हो चुके वाहन मियाद पूरी होने के बाद भी सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

शासन का निर्देश है कि 15 साल साल से अधिक पुराने वाहनों को सड़कों पर न चलने दिया जाए। तमाम निर्देश के बाद अब भी कई वाहन स्वामी तय समय सीमा के बाद भी स्कूलों या सड़कों पर बसों का संचालन कर रहे हैं। जिसको लेकर परिवहन विभाग ने अब सभी को नोटिस भेजने की कवायद शुरू कर दी है। 15 साल पुराने प्राइवेट और स्कूल बस मालिकों को संभागीय परिवहन विभाग ने रजिस्ट्रेशन सरेंडर करने को कहा है कि ऐसा न करने वाले मालिकों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन पहले निलम्बित किया जाएगा।

इसके बाद उसे निरस्त कर दिया जाएगा। एआरटीओ राम सिंह ने कहा कि जिन बसों का समय 15 साल से कम है। वह जरूरी कागजात बनवा लें। जैसे कर जमा करना, परमिट, प्रदूषण, प्रमाणपत्र,बीमा, प्रमाणपत्र तीन दिन में बनवा लें, जबकि 15 साल से अधिक समय वाले वाहन स्वामी अपने प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा कर दें। उन्होंने बताया कि पहले चरण में प्राइवेट और स्कूल बसों को शामिल किया गया है।

उसम भरी गर्मी में तेजी से बढ़ा वायरल बुखार

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। एक दिन पूर्व हुई बारिश के शुक्रवार को तीखी धूप होते ही लोग उसम भरी गर्मी से व्याकूल होने लगे। मौसम में आए बदलाव से वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में इन दिनों 11 सौ से ज्यादा मरीज इलाज को आ रहे हैं। हड्डी रोगियों में अचानक वृद्धि हो रहा है।

बेचैन करने वाली गर्मी ने हृदय मरीजों की दिक्कत बढ़ा दी है। धूप में पड़ते ही गर्मी से बेचैन हुए लोग हतास हो जा रहें हैं। उसम भरी गर्मी में शहर से गांवों तक वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। करीब हर घर में एक - दो लोग मौसमी बीमारी से पीड़ित हैं।

दिन - रात पंखा - कूलर की हवा में रहने से हड्डी रोगियों की भी दिक्कत बढ़ गई है। हड्डी पीड़ित करीब दो गुना जिला अस्पताल में बढ़ ग‌ए है। बेचैन करने वाली गर्मी हृदय रोगियों की भी दिक्कत बढ़ा दी है। अस्पतालों की ओपीडी अन्य दिनों के मुकाबले करीब दो गुना तक बढ़ गई है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज इलाज करवाने आ रहे हैं।

एनडीआरएफ टीम ने स्कूल के बच्चों को बताया प्रबंधन का गुण

गोरखपुर स्थित एनडीआरएफ टीम उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में आपदा जोख़िम नियुनिकरण हेतु विभिन्न संस्थानों और हितधारकों को सशक्त बनाने के लिए वृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास, क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरुकता के अभियान चला रही है तथा शिक्षण संस्थानों में आपदा से बचाव हेतु स्कूलों में स्कूल सुरक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

उसी कड़ी में बृहस्पतिवार को निरीक्षक पंकज चौरसिया की अगुवाई में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के बच्चों को एनडीआरएफ की टीम द्वारा स्कूल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।

एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकम्प, बांढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, आकाशीय बिजली से बचाव, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल, दामिनी ऐप, सचेत ऐप इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

एनडीआरएफ टीम ने स्कूल के बच्चों और स्टाफ को जल संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के बच्चों, शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों ने विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे को लगाया इस वृहद वृक्षारोपण अभियान सरकार द्वारा वातावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम लगातार चला रही है इस कार्यक्रम में मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज की समस्त छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़ कर भाग लिया और राहत-बचाव की बारीकियों को जाना।

इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल निवेदिता पांडे , राजेश कुमार पांडे, कमलेश कुमार गुप्ता, विवेकानंद मिश्रा, अमित धर दुबे एवं 800 छात्र एवं छात्राएं एवं अन्य अध्यापक गढ़ मौजूद रहे।

पानी जमा होने से मरीजों को परेशानी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही।महाराजा चेतसिंह अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड के बाहर गंदा पानी जमा होने से मरीजों को काफी पसंद का सामना करना पड़ रहा है।

जलजमाव से एंबुलेंस चालक भी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में पानी निकासी की उचित व्यवस्था करा दी जाए तो काफी राहत मिलेगी। इमरजेंसी वार्ड के बाहर थोड़ा सा हिस्सा ढलान जैसा है। बारिश का पानी इसी स्थान पर आकर एकत्रित हो जाता है।

बारिश के दो से तीन दिन बाद तक इस स्थान पर गंदा पानी जमा रहता है। दूषित पानी में गिरकर मरीज घायल हो जाते हैं। मरीजों की दिक्कत को देखते हुए पानी निकासी की उचित व्यवस्था करा दी जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी। इसे लेकर क‌ई बार विभाग के अधिकारियों शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने से किसी भी दिन मरीजों के साथ बड़ी घटना घटित हो सकती है।

कैटल कैचर विभाग में खड़ा है और सड़कों पर घूम रहे मवेशी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले में छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला पहुंचाने के लिए लाया गया कैटल कैचर शोपीस बना है। जनपद में नगर से लेकर ग्रामीण सड़कों और खेतों में छुट्टा गोवंश घूम रहे हैं। ये पशु कहीं किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कहीं दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।

विभाग केवल कागजों पर गोवंशों को पकड़ने का अभियान चला रहा है। मुख्यालय पर ही दर्जनों पशु सड़कों पर घूमते हैं, लेकिन विभाग अंजान बना है।जिले में तीन स्थायी और 28 अस्थायी समेत कुल 31 गोशालाएं संचालित हैं। यहां विभाग करीब आठ हजार से अधिक गोवंश संरक्षित करने का दावा करता है।

इसके अलावा छुट्टा गोवंशों को गोशाला में पहुंचाने के लिए विभाग के पास कैटल कैचर भी है।विभाग कैटल कैचर की मदद से गोवंशों को गोशाला पहुंचाने का दावा तो करता है, लेकिन दावे के उलट जिले की सड़कों पर तमाम छुट्टा पशु घूमते हैं। Street buzz News टीम ने शुक्रवार को छुट्टा मवेशियों को लेकर कई जगहों पर पड़ताल की। ज्ञानपुर में बृहस्पतिवार रात 8.35 बजे, शुक्रवार दोपहर 2 से 4 बजे तक पड़ताल में पाया कि पशुपालन विभाग के दफ्तर के सामने ही गोवंश टहलते दिखे।

इसके अलावा बालीपुर, पुरानी तहसील, केएनपीजी गेट, जिला चिकित्सालय, पुरानी बाजार आदि विभिन्न स्थानों पर गोवंश घूमते दिखे। यहीं हाल भदोही नगर का है। जहां रजपुरा चौराहा के साथ-साथ स्टेशन रोड की तरफ छुट्टा गोवंश दिखे। घोसिया में तो कई बार गोवंश हाईवे पर पहुंच जाते हैं। गोपीगंज में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे के बीच स्टेशन रोड से लेकर खरहट्टी मोहाल, गोपगंज ज्ञानपुर रोड, मिर्जापुर रोड, अंडरपास, आटो स्टैंड के पास गोवंश घूमते दिखे।

अक्सर होती रहती है दुर्घटना

छुट्टा गोवंशों के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है। एक सप्ताह पहले औराई के पास बनारस जा रहा एक कांवड़िया गोवंश को बचाने में अनियंत्रित हो गया और घायल हो गया। इसी तरह महाराजगंज में भी कुछ दिनों पहले सर्विसलेन के पास गोवंश में बाइक सवार की टक्कर हो गई थी।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

कैटल कैचर विभाग को गोवंशों को गोशालाओं तक पहुंचाने के लिए दिया गया है। अगर सड़कों पर गोवंश घूम रहे हैं तो विभाग की लापरवाही है। जवाब मांगा जाएगा। - डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, सीडीओ, भदोही।