*कृषि विवि में किसानों का प्रशिक्षण, विश्व स्तनपान सप्ताह पर महिलाओं को किया गया जागरूक*
अयोध्या- आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय में बेल एवं आंवला की उन्नत उत्पादन तकनीकी पर पांच दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने किया। बिहार के बेगुसराय से 30 किसान प्रशिक्षण के लिए पहुंचे।
कुलपति ने कहा कि बेल और आंवला बागवानी भविष्य की फसलें साबित होंगी और किसान इनसे अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आंवले के नियमित सेवन से शरीर स्वस्थ रहता है और डॉक्टर की जरूरत से बचा जा सकता है। कुलपति ने कहा कि आंवले की खेती के लिए गर्म एवं शुष्क जलवायु उपयुक्त है। डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि बेल एवं आंवला जैसी फसलें आगे आने वाली जलवायु परिवर्तन की स्थिति में उपुयक्त होगी। डा. कुलदीप पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान किसानों को बेल एवं आंवला की खेती की नवीनतम तकनीकों, प्रबंधन एवं उनसे होनेवाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। डा. भानु प्रताप के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
वहीं दूसरी तरफ विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर ग्राम बहुबरा में माता एवं शिशु स्वास्थ्य रक्षा विषय पर महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। विभागाध्यक्ष डा. सुमन मिश्रा ने बताया कि स्तनपान कराने वाली माता को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अनाज, फल एवं हरी सब्जियों जैसे संतुलित आहार लेना चाहिए साथ-साथ डॉक्टर की सलाह पर विटामिन एवं खनिज लवण की गोलियां भी लेनी चाहिए। डॉ. प्राची शुक्ला ने शिशु स्वास्थ्य रक्षा के लिए टीकाकरण को जरूरी बताया। इससे शिशु को कई गंभीर बीमारियों टिटनेस, टीबी, पोलियो, डिप्थीरिया आदि से बचा सकते हैं। समय पर टीका नहीं लगवाने से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
डा. सरिता श्रीवास्तव ने बताया कि शिशु छह महीने से ऊपर शिशुओं के पौष्टिक आवश्यकताओं पूरा करने के लिए शिशु को माता के दूध के साथ ऊपरी आहार भी देना चाहिए। पूरक आहार के रूप उबली सब्जियां, खिचड़ी, हलवा, फल इत्यादि मुलायम भोजन दिया जाना चाहिए। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। अंत में आकांक्षा सिंह ने समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक मौके पर मौजूद रहे।
Aug 03 2024, 19:49