गया के शिवपुरी कॉलोनी मुहल्ले में नंगे झूलते तार के भय से तबाह और परेशान, मुहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
गया। गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी मुहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही से तबाह और परेशान हैं। मुहल्ले के रहने वाले लोग बिजली के नंगे झूलते तार के भय से साये में जी रहे हैं।
लोगों का कहना है कि 10 से 15 दिन पर कहीं न कहीं बिजली के तार टूट कर गिर जाते हैं। मोहल्ले में चलने में भी डर लगता है। बच्चे सड़क पर खेलते हैं और भी भय बना रहता है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग से कई बार लिखित शिकायत भी की गई। उसके बाद विभागीय कर्मियों ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल भी किया लेकिन हुआ कुछ नहीं।
केवल आश्वासन पर ही काम चल रहा है। शिवपुरी के लोगों की मांग है कि बिजली का कवर्ड वायर मुहल्ले में लगाया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो किसी न किसी के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप मोहल्ले में रहने वाली मुन्नी देवी का कहना है कि बिजली की समस्या बीते 20 वर्ष से चल रही है। बिजली के तार गिरने से लगातार दो दिनों तक बिजली गायब हो जाती है।
ऐसे भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हम बीपी के मरीज हैं। गर्मी में बिजली नहीं होने से समस्या बढ़ जाती है। कई बार शिकायत की लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। आशीष कुमार का कहना है कि बिजली और उसके नंगे तार की समस्या मुहल्ले के हर लोग परेशान हैं। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग में जाकर खुद मैंने लिखित शिकायत की। शिकायत पर मौका मुआयना किया गया लेकिन परिणाम सिफर निकला। इस बात के भी छह महीने से अधिक हो गए। विभागीय लोग क्षेत्र की समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।
क्या बोले अधिकारी
बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र में कवर्ड वायर का काम चल रहा है। शिवपुरी इलाके में भी तार चेंज कर दिए जाएंगे। मानसून खत्म होते ही शिवपुरी में भी तार बदल दिए जाएंगे।


गया। गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी मुहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही से तबाह और परेशान हैं। मुहल्ले के रहने वाले लोग बिजली के नंगे झूलते तार के भय से साये में जी रहे हैं।
लोगों का कहना है कि 10 से 15 दिन पर कहीं न कहीं बिजली के तार टूट कर गिर जाते हैं। मोहल्ले में चलने में भी डर लगता है। बच्चे सड़क पर खेलते हैं और भी भय बना रहता है। मुहल्ले के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग से कई बार लिखित शिकायत भी की गई। उसके बाद विभागीय कर्मियों ने मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल भी किया लेकिन हुआ कुछ नहीं।

गया : विगत दिनों विश्वकर्मा समाज के नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र प्रिंस कुमार के हत्या के विरोध में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ एवं लोहार संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आक्रोश मार्च निकाला गया। यह मार्च गांधी मैदान के गांधी मंडप से शुरू होकर कलेक्ट्रेट के समीप जाकर जन सैलाब में परिवर्तित हो गया।
गया। बिहार के गया में जाने-माने डेंटल सर्जन डॉ. सुमित कुमार एक्सीडेंट में टूटे हुए जबड़े को सफल ऑपरेशन कर बचाई जान। बाइक की तेज रफ्तार के कारण, आपस में बाइक की टक्कर के कारण, एक्सीडेंट में जबड़ा टूट गया।
गया। स्वयंसेवी संस्था कौंसिल आफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट सह मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीजी के संस्थापक स्व० डॉ० शिव कुमार शर्मा उर्फ़ गांधीजी की चतुर्थ पुण्यतिथि विद्यालय के सभागार में मनाया गया।

गया/परैया। जिले के परैया थाना क्षेत्र के कष्ठा स्टेशन से पश्चिम ग्राम हसपुरा रेल गुमटी में दिन गुरुवार को ट्रेन के चपेट में आने सें दो दोस्तों कि एक साथ मौत हो गई मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि बोल-बम जाने हेतु लोग बस वाले को पैसा देने के लिए तसीली कर रहे थे।

गया में बज्रपात से एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई है. यह घटना गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत पनारी गांव में घटी. मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं. घटना के बाद गांव में चित्कार मच गया. गांव में मातम पसर गया है.

गया। गया शहर के शांतीबाग स्थित लोकप्रिय समता पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा के नेता मुकेश शर्मा के द्वारा मुसलमानों पर जो आपत्तिजनक बयान दिया गया है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं।

गया/डोभी। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत डोभी बाजार के समीप डेरा पर टोला निवासी बालेश्वर मंडल का 12 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार का मौत 11 हजार वोल्ट के विद्युत स्पर्शाघात से हो गया था। इस घटना के बाद मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ का चेक दिया गया।


गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पासवान ने टाउन विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार पर पेड़ लगाकर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।
टाउन विधायक सह मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा पेड़ लगाकर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है। उसकी तमाम तरह की जो व्यवस्थाएं होती है वह पूरी नहीं की गई। जिसके कारण ही आज पेड़ सूख गया है और पत्ता झड़ गया है सिर्फ अब जड़ ही बच रहा है। वह भी सूखने के कगार पर है। टाउन विधायक सह मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार काम कम करते हैं और दिखावा ज्यादा करते हैं। यह आरोप राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पासवान ने लगाया है।
Aug 03 2024, 08:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
89.3k