आत्मा रुपी पक्षी तो एकदिन उड़ जाएगा और तन रुपी पिजड़ा इस धरा पर मिट्टी में मिल जाएगा: जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।आत्मा रुपी पक्षी तो एकदिन उड़ जाएगा और तन रुपी पिजड़ा इस धरा पर मिट्टी में मिल जाएगा यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने विजय शंकर मिश्र से उनके स्व० पिताजी भगौती प्रसाद मिश्र के एकादशाह कार्यक्रम के दिन वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह कौशाम्बी संदेश संवाददाता के साथ नेचुना,खीरी,बड़हा कौंधियारा प्रयागराज में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि शिक्षाविद विजय शंकर मिश्र एवं जिला मंत्री के बीच बहुत ही गहरे मित्रवत एवं घरेलू रिश्ते हैं।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम इंसान की यही गती है।आया है सो जाएगा राजा,रंक फकीर।एक सिंहासन चढ़ी चले एक बँधे जात जंजीर।।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि आत्मा रुपी पक्षी तो एकदिन उड़ जाएगा और तन रुपी पिजड़ा इसी धरा पर मिट्टी में मिल जाएगा।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि जब मनुष्य यह भलीभाँति जानता है कि यहाँ ना कोई अपना है ना ही कोई पराया फिर भी वह माया-मोह में पड़कर बुरे कृत्यों को करता जाता है और पाप की गठरी को ढोता जाता है।
मनुष्य जन्म के पहले भी खाली हाथ था,जन्म के समय भी खाली हाथ ही रहता है और मृत्यु के बाद भी खाली हाथ ही रहेगा।यदि कुछ पाने की ही हशरत रखता है रे तू प्राणी तो कमा ले सत्य एवं न्याय रुपी अनमोल आभूषण बस यही तेरा इस जगत में अपना है रे मूरख बाकी कुछ और नही।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा आज जिला मंत्री के मुखारबिन्दू से इन वाणियों को सुनकर मुझे साक्षात प्रभू श्रीकृष्ण की आभा जिला मंत्री में समाहित दिखी।जिला मंत्री द्वारा वर्णित इस वृत्तांत को अपनाकर ही मानवों का इस जगत में कल्याण हो सकता है।इस मार्मिक रुदनमय अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा मेजा रुप नारायण मिश्रा,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,रवि कुमार सहित बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Aug 02 2024, 20:13