/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz तहसीलदार सदर का कार्यालय बना आवारा कुत्तों का ऐशगाह Gorakhpur
तहसीलदार सदर का कार्यालय बना आवारा कुत्तों का ऐशगाह

गोरखपुर। सरकारी दफ्तरों को चकाचक और चाक चौबंद करने के लिए शासन हमेशा निर्देशित करता रहता है बहुत से दफ्तर में इसका पालन होता है लेकिन सदर तहसीलदार के दफ्तर का हाल कुछ और ही बयां कर रहा है। उनके दफ्तर में आधा दर्जन से ज्यादा आवारा कुत्ते आराम फरमाते हुए नजर आते हैं।

गौरततलब है कि सदर तहसील में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोगों का आना और जाना लगा रहता है इन आने-जाने वालों में बहुत से अधिकारी भी होते हैं, खुद सदर तहसीलदार नायब तहसीलदार का जहां चेंबर है उसके बाहर कुत्ते आराम फरमाते नजर आते हैं। यह कुत्ते कभी भी किसी को काटकर घायल कर सकते है लेकिन हैरत की बात तो यह है कि एसडीएम से लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार तमाम अधिकारी इस भवन में प्रतिदिन आते हैं लेकिन उनकी निगाह क्या इन कुत्तों पर नहीं पड़ती?

चलिए हमारे निगाह तो पड़ गई और हमने इस बात से अवगत भी करा दिया, अब देखना यह होगा कि इस खबर के बाद क्या सदर तहसील कुत्ता मुक्त हो पता है!

कृषि विभाग की चौपाल में फसलों और पशुओं की रक्षा के उपाय बताए

खजनी गोरखपुर। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कृषि विभाग द्वारा खजनी ब्लॉक क्षेत्र के बरयाभीर उर्फ नकहां गांव में चौपाल लगाकर किसानों को अपनी फसलों की रक्षा उन्हें रोगों से और कीट फतिंगों से बचाने के उपाय बताए गए। साथ ही पशुपालन पशुओं की रक्षा तथा खेती और पशुपालन से अपनी आय बढ़ाने के तरीके बताए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीओ कृषि कमलेश सिंह ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सोलर पंप लगाने, सिंचाई के लिए पानी की बबार्दी रोकने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने,मोटे अनाजों (मिलेट्स) का उत्पादन बढ़ाने और पशुपालन से होने वाले लाभ की जानकारी दी।

तकनीकी सहायक रणधीर राय ने भरोहियां बीज गोदाम पर मिलने वाले बीज,जिप्सम और तत्काल अनुदान की जानकारी दी तथा फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले तथा संचारी रोग फैलाने वाले चूहे, छछुंदर और कीट पतंगों से बचाव के दर्जनों उपाय बताए। पीपीएस सुधीर कुमार ने राजकीय कृषि रक्षा इकाई पर उपलब्ध खरपतवार नाशी, कीट नाशक, फफूंद नाशी, सल्फर आदि के छिड़काव की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम सचिव रमेश यादव ग्राम प्रधान किसान और गांव के लोग उपस्थित रहे।

थाने में पहुंचे पिता ने की बेटी से छेड़खानी की शिकायत

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी के साथ छेड़खानी और मोबाइल फोन पर बातचीत करने की शिकायत लेकर थाने पहुंचे पिता ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। गांव के लोगों ने उसे एक पुलिया के पास दूसरे गांव के युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख कर परिजनों को इसकी सूचना दी। बताया जाता है कि युवक आए दिन मोबाइल फोन पर किशोरी से बातचीत करता है।

मामले की शिकायत लेकर खजनी थाने में पहुंचे किशोरी के पिता ने लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि शिकायत मिली है, घटना की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

विद्यार्थियों को नशामुक्ति अभियान हेतु प्रेरित किया,महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में नशामुक्ति भारत अभियान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा० के०पी० चौरसिया ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत में बढ़ते हुए मादक द्रव्यों के सेवन से युवाओं में नशे की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। जिससे युवा मादक द्रव्यों के व्यसनी हो रहे हैं, जो कि स्वास्थ्य एवं समाज के लिए घातक सिद्ध हो रहा है।

इसे रोकना शिक्षित युवा वर्ग का सामाजिक दायित्व है। जिससे कि एक स्वस्थ्य युवा एवं स्वच्छ समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर प्राध्यापक सुमंत मौर्य, रजनीश पांडेय, राजकुमार, गीता दूबे एवं सत्येंद्र कुमार ने भी स्वयंसेवक विद्यार्थियों को संबोधित किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने सुझाव और विचार प्रकट किए।

नशा मुक्ति भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए स्वयंसेवक विद्यार्थियों की टीमें बनाईं गईं जो अपने गांवों में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक मौजूद रहे।

नाबालिग किशोरी को रात में घर से भगा ले गया युवक

सिकरीगंज गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी व्यक्ति ने अपने ही गांव के रहने वाले एक युवक और उसके भाई बहन पर अपनी 15 वर्षीया नाबालिग बेटी को रात में लगभग 2 बजे बहला फुसलाकर भगा ले जाने की सिकरीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अल्पसंख्यक वर्ग के पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में अपनी नाबालिग बेटी को बरामद करने की गुहार लगाते हुए।

उक्त घटना में आरोपित युवक के एक भाई और बहन पर भी बेटी को बहला फुसलाकर भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया है।

नाबालिग किशोरी को घर से ले जाने वाले महिला अपराध से जुड़े मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष सिकरीगंज के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 345/2024 में धारा 137(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है और किशरी की तलाश शुरू कर दी है।

फोरलेन पर टूट कर गिरा पेड़, आवागमन में हो रही समस्या

गगहा गोरखपुर Iवाराणसी मार्ग पर अतायार मोड़ के पास कल देर शाम आई आंधी -पानी में फोरलेन पेड़ टूट कर गिर गया।गलीमत रहा की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी।फोरलेन के बीचों बीच पेड़ गिरने से आवागमन में समस्या आ रही है। समय रहते पेड़ नहीं हटवाया गया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।

वहीं गगहा - जानीपुर मार्ग में पेड़ गिर जानें से रात भर आवागमन प्रभावित रहा। राहगीरों को बड़ी मसक्त के साथ दूसरे रास्ते से आना जाना पड़ रहा है। इस मार्ग से नियमित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों का आना जाना रहता है। खबर लिखे जानें तक अभी दोनो जगह का पेड़ हटा नहीं है।

कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीएसी बिछिया में बाल संसद का हुआ गठन

गोरखपुर। रेकिट इंडिया एवं प्लान इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के अंतर्गत स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत नगर क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पी. ए. सी. बिछिया में नामांकित बच्चों में से चुनाव प्रक्रिया के द्वारा बाल संसद के सदस्यों का चुनाव किया गया. जिसमें प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री के अलावा बाल संसद के 12 मंत्रीयो का चुनाव विद्यालय के प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षकों के उपस्थित में किया गया।

कार्यक्रम के जिला लीड रंजीत कुमार ने बताया कि बाल संसद छात्रों में जीवन कौशल का विकास करने, नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने, विद्यालय गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित करने, विद्यालय को आनंददायी, सुरक्षित और साफ-सुथरा रखने के लिए बाल संसद का गठन किया जाता है। बाल संसद विद्यालय बच्चों का एक ऐसा मंच है, जहां वे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य-शिक्षा और अपने अधिकारों की बात खुलकर कर सकते हैं।

इस दौरान उन्होंने बाल संसद सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई। स्कूल मोबिलाइज कृष्ण कुमार पांडे द्वारा सभी बाल संसद के सदस्यों को शपथ ग्रहण करायें।

मौके पर बाल संसद के अलावा प्रधानाध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह, कृष्णा सिंह, सुमति बाला शर्मा, राजश्री भारती, रामकुमारी एवं नीतू सिंह सहित अन्य शिक्षिक उपस्थित थे।

सिकरीगंज ने दो चोरी के मोबाइल के साथ चोर को दबोचा

सिकरीगंज गोरखपुर।कस्बे के निवासी मोहम्मद इब्राहिम और उनके भाई इसराइल का दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन घर से चोरी हो गया। पीड़ित के द्वारा इसकी सूचना सिकरीगंज पुलिस को दी गई।

इस बीच मोबाइल का लाॅक नहीं खोल पाने के कारण मोबाइल चुराने वाला युवक उसे लेकर कस्बे में स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंचा। मोबाइल फोन के उपर लगे मोहम्मद इब्राहिम की साली की फोटो को देख कर दुकानदार को संदेह हो गया। दुकानदार ने इसकी सूचना मोहम्मद इब्राहिम को दी और युवक को लाॅक खोलने के बहाने से उलझाए रखा, इस बीच थाने के एसआई को फोन करके घटना की जानकारी देते हुए मोहम्मद इब्राहिम और इस्राइल के साथ दुकान पर जा पहुंचे और दोनों मोबाइल फोन युवक के पास से बरामद कर लिया गया।

युवक की शिनाख्त ढेबरा बाजार निवासी राहुल यादव उम्र 20 वर्ष के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। नाटकीय ढंग से हुए घटनाक्रम में दुकानदार की ईमानदारी से पुलिस के द्वारा किए गए अपराध के खुलासे की कस्बे के लोग तारीफ कर रहे हैं। मोबाइल फोन के साथ जामा तलाशी के बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद मुकदमा अपराध संख्या 346/2024 की धाराओं 305,317(2) में केस दर्ज कर आरोपित युवक को जेल भेज दिया है।

एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने दूसरे को मारी टक्कर केस दर्ज

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल पुलिस चौकी क्षेत्र के भिउरी गांव के निवासी प्रेमचंद मिश्रा बीते 25 जुलाई को देर शाम लगभग 8 बजे उनवल कस्बे से सब्जी लेकर घर की ओर जा रहे थे। उनवल राजकीय अस्पताल के पास पीछे से आ रहे एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी घटना में गंभीर रूप से घायल प्रेमचंद मिश्रा को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उनकी पत्नी और बेटे ने गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के बाद स्वस्थ्य होने पर खजनी थाने में दी गई तहरीर पर खजनी पुलिस ने बाइक सवार आरोपित युवकों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 313/ 2024 की धाराओं 281,125(ए),125(बी) में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है।

गोला उरुवा सड़क मार्ग पर दो दिनों से लग रहा वाहनों का भयंकर जाम

गोला गोरखपुर। गोला तहसील मुख्यालय से जाने वाला गोला उरुवा सड़क मार्ग बीते दो दिनों से वाहनों के जाम से कराहता नजर आ रहा है।यह वाहनों का जाम निरन्तर कई घण्टो तक लगा रहता है।बीच मे अगर इस मुख्य मार्ग पर अगर मरीज या दुर्घटना ग्रस्त ब्यक्ति को लिए एम्बुलेंस की गाड़ी पड़ गयी तो मरीज व दुर्घटना हुए ब्यक्ति का काम रास्ते मे ही तमाम हो जाएगा उसे अस्पताल पहुचने की जरूरत नही पड़ेगी।

सड़क जाम लगने का मुख्य कारण सूत्रों का कहना है कि एक तरफ तो सड़क पर लगे पेड़ो का कटान चल रहा है दूरी तरफ सड़क पर गिट्टिया ढोने वाले वाहन प्रमुख रूप से है। जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन को बराबर मिलने के बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

इस ब्यवस्था से सड़क मार्ग से सफर करने वालो को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।सफर करने वाले लोग शासन की ब्यवस्था को कोसते नजर आ रहे है।

प्राप्त बिबरण केअनुसार राम जानकी मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य जारी है।सड़क के किनारे लगे पेड़ो की कटान तीब्र गति से चल रहा है।और उस काटे गए पेड़ो के लकड़ियों को बोटा बना कर भारी भारी वाहनों पर लोड किया रहा है। दूसरी तरफ भारी भारी वाहनों से सड़क पर डालने के लिए गिट्टिया लायी जा रही है।दोनों तरफ से भारी भारी वाहनों के आवगमन से रास्ता जाम हो जा रहा है।जिसके कारण तो कभी कभी गोपालपुर से बिसरा गांव तक दोनों तरफ से वाहनों की लाइन लग जा रही है।

किसी को कोई खास जरूरत अगर हो तब भी अगर बीच मे आ गया तो निकलना भारी पड़ रहा है।कभी कभी तो बीच मे एम्बुलेंस भी फंस जा रही है।जिससे अंदर लाये जा रहे मरीजों या दुर्घटना ग्रस्त लोगों को अस्पताल तक पहुचना भारी पड़ रहा है।अगर स्थानीय प्रशासन से अपील भी किया जाय तो सम्भवतः अपील स्वीकार नही हो सकती है। यह क्रम दो दिनों से इस सड़क मार्ग पर निरन्तर चल रहा है।इस प्रकरण को जब एस पी आर ए ग्रामीण दक्षिणी जितेंद्र कुमार को बताया गया तो उन्होंने कहा अभी हम दिखवाते है।