/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz आज पुरे झारखंड में सुबह से हो रही है बारिश, मौसम विभाग कई हिस्सों में रेड अलर्ट की है जारी Jharkhand
आज पुरे झारखंड में सुबह से हो रही है बारिश, मौसम विभाग कई हिस्सों में रेड अलर्ट की है जारी


झा. डेस्क 

रांचीः रांची समेत झारखंड में शुक्रवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मॉनसून एक्टिव है और आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज 2 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. 

कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका

मौसम विभाग का कहना है कि 2 अगस्त को राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। 3 से 5 अगस्त तक भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 6 अगस्त को फिर से पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2 और 3 अगस्त को कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिर सकती है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

साहेबगंज, दुमका, पलामू में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया कि 2 अगस्त को राज्य के उत्तरी भागों में भारी बारिश हो सकती है, खासकर साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू और गढ़वा जिलों में झमाझम बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

3 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना

इससे पहले गुरुवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। आईएमडी के अनुसार तीन अगस्त तक इसी प्रकार रुक-रुक कर बारिश होगी।इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

सांसद निशिकांत दुबे के पहल पर झारखंड में दो उच्चस्तरीय पुलों के निर्माण की मिली स्वीकृति, जानिए कौन पुल है..?

देवघर : ग्रामीण कार्य विभाग से देवघर व पथरगामा में दो उच्चस्तरीय पुलों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसमें देवघर प्रखंड के ओझा जमुआ घाट से जोगीडीह घाट डढ़वा नदी पर 89 मीटर लंबा पुल बनेगा. इस पुल के निर्माण में 3.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं पथरगामा प्रखंड में सापिन नदी पर चिलकारा से हरला टोली पुल का निर्माण होगा. चिलकारा से हरला टोली तक 89 मीटर लंबा पुल बनेगा. इस पुल के निर्माण में 3.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

लोकसभा चुनाव के समय सांसद के सामने ग्रामीणों ने रखी थी बात
बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद डॉ निशिकांत दुबे इन गांवों में लोगों की समस्या से अवगत हो रहे थे, तो कई लोगों ने इसकी मांग रखी थी. सांसद ने चुनाव के बाद प्राथमिकता के आधार पर इन दोनों पुल की स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया था. सांसद ने विभागीय सचिव को दोनों पुल का डीपीआर बनाकर जल्द स्वीकृति देने के निर्देश दिया था. अब ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव ने डीपीआर तैयार कर पुल की प्रशासनिक स्वीकृति देते हुए महालेखाकार को फंड उपलब्ध कराने पत्र निर्गत किया है.

क्या कहते हैं सांसद

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि चुनाव के दौरान इन गांवों में पुल के निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा की गयी थी. ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को चुनाव के बाद पुल का डीपीआर बनाकर स्वीकृति देने का निर्देश दिया गया था. दोनों पुल की स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही टेंडर का निर्माण कार्य चालू कराया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत हर गांव में कनेक्टिविटी की सुविधा देना प्राथमिकता है.
भाजपा विधायक के निलंबन के बाद विंधानसभा सत्र पुनः शुरू आजसू विधायक ने स्पीकर से कहा निलम्बन पर करें विचार


झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को विपक्ष का हंगामा जारी रहा. स्थायीकरण को लेकर विपक्ष ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया.

जिसके विधानसभाध्यक्ष ने 18 भाजपा विधायक को कल तक के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद झारखंड विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गयी है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सिल्ली से विधायक सुदेश महतो ने स्पीकर से आग्रह किया है कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. लेकिन इस दौरान अमर बाउरी सदन नहीं थे.

*अमर बाउरी बोले- ये लोकतंत्र की हत्या*

सदन से 18 विधायकों को निलंबित करने के बाद अमर बाउरी ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. उन्होंने कहा कि बिना किसी दोष के स्पीकर ने जो रवैया अपनाया है, उससे पता चलता है कि सरकार निरंकुश हो चुकी है.
कल रात भर चले राजनीतिक ड्रामा के बीच झारखंड विंधानसभा के 18 भाजपा विधायक को कल तक के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कर दिया गया निलंबित


झारखंड विधानसभा में कल से चल  रहे राजनीतिक ड्रामा के बीच आज विधानसभाध्यक्ष ने बड़ी कारबाई की है।विपक्ष के 18 विधायकों को 2 अगस्त के दोपहर 2 बजे तक के लिए  सदन की कार्रवाई से निलंबित कर दिया गया है निलंबित किये गए  विधायक में निम्लिखित विधायक शामिल हैं.

1पुष्पा देवी (छतरपुर)

2नीरा यादव (कोडरमा)

3अपर्णा सेनगुप्ता(निरसा)

4सी पी सिंह (रांची)

5भानु प्रताप शाही (भवनाथपुर)

6रणधीर सिंह (सारठ)

7आलोक चौरसिया(डाल्टेनगंज)

8किशुन दास (सिमरिया)

9कुशवाहा शशिभूषण मेहता(पांकी)

10समरी लाल (कांके)

11अनंत ओझा (राजमहल)

12राज सिन्हा(धनबाद)

13नारायण दास (देवघर)

14केदार हाजरा (जमुआ)

15कोचे मुंडा(तोरपा)

16अमित मंडल(गोड्डा)

17बिरंची नारायण(बोकारो

18नवीन जयसवाल(हटिया)

दरअसल कल बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कुछ मुद्दों पर जवाब मांगा था । विपक्ष ने कहा की जब तक सरकार जवाब नहीं देगी तब तक हम सदन के अंदर ही धरना देंगे, इसी को लेकर बीजेपी के कई विधायक रात भर विधानसभा में ही रहे। इस पूरे हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने 18 विधायकों को कल तक के लिए निलंबित कर दिया है।

इस पर नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि हम जनता के मुद्दे पर मुखर हैं और सरकार की यह बौखलाहट प्रदर्शित करती है कि हमें सस्पेंड किया गया है झारखंड अराजकता  की स्थिति में चली गई है और उनकी ताना  शाही चरम पर है.
बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा -जदयू झारखण्ड में एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव*

झा. डेस्क झारखण्ड में जदयू इस बार फिर विधानसभा चुनाव लड़ने कि तैयारी के बीच यह स्पष्ट किया है कि वे इस बार एनडीए गठबंधन में रहकर चुनाव लड़ेगी. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर जदयू लड़ेगा. इस मामले में एनडीए के शीर्ष नेता मिल-बैठकर यह निर्णय लेंगे कितने सीटों पर कौन-कौन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे. रणनीति तय होने और फाइनल बातचीत के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. चुनाव लड़कर झारखंड में भी एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज मौजूद रहे. सभी मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.
झारखण्ड विधानसभा में रातभर चला हंगामा,विधायक सदन के अंदर कार्यवाही खत्म होने के बाद भी जमे रहे विपक्षी विधायक*

झा. डेस्क झारखंड में सियासी पारा गर्म है , देर रात सदन से खींच कर निकाले गये विधायक, भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा कल विधान सभा के अंदर देर रात तक हंगामा होता रहा. विपक्षी विधायक सदन के अंदर कार्यवाही खत्म होने के बाद भी डटे रहे. रात भर विधायक सदन के अंदर ही जमे रहे. विधायक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. रोजगार और बेरोजगारी भत्ता पर सरकार के जवाब को लेकर अड़े विपक्ष के विधायक करीब 10 बजे तक सदन के भीतर और बाद में सदन से मार्शल आउट किये जाने के बाद देर रात तक कॉरिडोर में जमे रहे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मनाने के बाद भी नहीं माने. आरोप है कि सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद भी जब विपक्ष के विधायक सदन के भीतर ही जमे रहे, तो परिसर की बिजली-पानी बंद कर दिया गया. इसको लेकर प्रदेश की राजनीति गरम रही. भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद दीपक प्रकाश, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित कई नेताओं ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार को घेरा है. इधर, भाजयुमो के कार्यकर्ता नये विधानसभा की पहुंच गये. प्रदर्शन किया और बाद पुलिस ने इन्हें वहां से हटाया. इधर विधानसभा की सुरक्षा भी रात को बढ़ा दी गयी. विपक्षी विधायक सदन के अंदर कार्यवाही खत्म होने के बाद भी डटे रहे. रात भर विधायक सदन के अंदर ही जमे रहे. विधायक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इधर विधायकों के सुरक्षा कर्मियों ने विधानसभा के बाहर रात गुजारी. नेता प्रतिपक्ष सहित सभी विधायक के बॉडीगार्ड बाहर रहे. पुलिस को विधानसभा के अंदर जाने की अनुमति नहीं होती है. विशेष परिस्थितियों में ही पुलिस अंदर जा सकती है. विधानसभा के अंदर मार्शल ने मोर्चा संभाला था. मुख्य हॉल के आसपास विधानसभा के मार्शल ही मोर्चे पर थे. देर रात विधानसभा की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. दिन में तैनात पुलिस के आला अधिकारियों को रात में विधानसभा जाने का निर्देश दिया गया था. विधानसभा के सभी द्वार पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर सहित सचिवालय के अधिकारी और कर्मी देर रात विधानसभा में ही रहे. सचिव श्री हैदर ने विधायकों से घर जाने का आग्रह भी किया. लेकिन विधायक नहीं माने. *रात भर खोल के रखी गयी विपक्ष की लॉबी* विधानसभा में विपक्ष की लॉबी रात भर खोल कर रखी गयी. विधायकों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए लॉबी खोली गयी थी. वहीं मेडिकल टीम ने इनकी जांच की. *भाजपा कार्यकर्त्ता भी उतरे सड़क पर* विधानसभा में भाजपा विधायकों के धरना के दौरान बिजली काटे जाने के विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे. देर रात प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को जगन्नाथपुर मंदिर के समीप से हटा कर क्षेत्र से बाहर भेजा किया. इन्हें पुलिस बस में बैठा कर ले गयी. साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाये. कहा कि किसी भी कीमत पर सरकार की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि हेमंत सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन कर रही है. उनके आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है.
झारखंड में अगले दो दिन होगी भारी बारिश, एक अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी


डेस्क: रांची-झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में बुधवार को जमकर बारिश हुई. राज्य के करीब सभी स्थानों पर छह अगस्त तक बारिश हो सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने एक अगस्त को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार को अच्छी बारिश हुई है. बोकारो, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुछ ही घंटे में बुधवार को गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

एक अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज), पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

झारखंड में दो अगस्त को उत्तर पूर्वी (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज), दक्षिण पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है.

हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनें रद्द, कई बदले हुए रूट से चलेगी


डेस्क: हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन हादसे के कारण हावड़ा- मुंबई मुख्य मार्ग की अप और डाउन लाइन के अलावा थर्ड लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस वजह से हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. हालांकि इस दुर्घटना में थर्ड लाइन पर कुछ कम क्षति होने के कारण रेलवे सबसे पहले थर्डलाइन की ही मरम्मती कर यातायात बहाल करने में लगी है. उसके बाद अप और डाउन लाइन मरम्मत किया जाएगा. मरम्मती कार्य तेज रफ्तार से चल रहा है इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि देर शाम तक थर्ड लाइन पर रेल यातायात बहाल कर दिया जाएगा.

हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग का लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. 31 जुलाई को शालीमार- मुंबई एक्सप्रेस, संतरागाछी- नांदेड़ एक्सप्रेस, टाटानगर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस, टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर- राउरकेला स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- चक्रधरपुर स्पेशल ट्रेन, टाटानगर हटिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम पुरुलिया स्पेशल ट्रेन, झाड़ग्राम धनबाद स्पेशल ट्रेन, टाटा- आसनसोल स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- बरकाकाना स्पेशल ट्रेन, टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस, कांताबाजी- हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.

वहीं, टाटानगर से गुजरने वाली विभिन्न मार्ग की कई ट्रेनों को भद्रक, पुरुलिया, गोमो, पुरुलिया व अन्य मार्ग से टाटानगर होकर अप- डाउन कराने की तैयारी है. जबकि दुर्ग- आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को अप झारसुगुड़ा और डाउन में टाटानगर तक चलाने का आदेश है. इससे विभिन्न राज्यों के हजारों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी. बुधवार देर रात तक राजखरसावां और बड़ा-बंबो स्टेशन के बीच ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है.

मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के लिए शिविर में देना होगा आवेदन, शिविर का आयोजन तीन अगस्त से 10 अगस्त तक


डेस्क: बसंतराय प्रखंड में महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना को लेकर जागरूकता कार्यक्रम जारी है. इसको लेकर पंचायत सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, प्रखंड कर्मी को निर्देश पत्र के माध्यम से बीडीओ प्रभास चंद्र दास द्वारा निर्देश जारी किया गया है. इसमें प्रखंड के सभी मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव, बीएलओ, पीडीएस डीलरों एवं जेएसपीएलएस की सदस्य को पत्र प्रेषित किया गया है. 

बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये दिया जाएगा. योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में सभी की भूमिका अहम होगी. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को तीन से दस अगस्त तक सभी पंचायतों में लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा.

 आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, वोटर कार्ड की छाया प्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है. 10 से 15 अगस्त तक आवेदनों की जांच होगी. संभवतः 16 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महिला बाल विकास मंत्री देवी द्वारा राशि सीधे लाभुकों के खाते में भेज कर योजना की शुरुआत की जाएगी.

विष्णुगढ़ अंचल मुख्यालय में तबादला के बाद सीओ के पद भार के समय हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

हज़ारीबाग़: विष्णुगढ़ अंचल मुख्यालय में सोमवार को नवपदस्थापित सीओ के प्रभार लेनदेन के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।

 नवपदस्थापित सीओ नित्यानंद दास तथा निवर्तमान सीओ विकास कुमार टुडू के बीच जमकर बहसबाजी हुई। इस बीच बीडीओ अखिलेश कुमार द्वारा बीच बचाव किए जाने के बाद मामला शांत हुआ।

 बताया जाता है कि बीते कुछ दिनों पूर्व विभाग द्वारा कई अंचल के सीओ का तबादला अन्य अंचलों में किया गया है। विष्णुगढ़ सीओ विकास कुमार टुडू का तबादला चतरा जिले के प्रतापपुर अंचल में किया गया है।

वहीं, प्रतापपुर के सीओ नित्यानंद दास को विष्णुगढ़ अंचल के नए सीओ के रूप में पदस्थापना की गई है। सोमवार को प्रतापपुर सीओ नित्यानंद दास विष्णुगढ़ सीओ का प्रभार लेने के लिए पहुंचे थे। विष्णुगढ़ सीओ ने उन्हें प्रभार देने से मना कर दिया। इसके अलावा उनके साथ कई तरह की अभद्रता की। जिससे नित्यानंद दास आग-बबूला हो गए और अंचल कार्यालय में दोनों पदाधिकारियों के बीच काफी देर तक तू-तू-मैं-मैं की स्थिति बनी रही। 

हंगामे का शोरगुल सुनकर विष्णुगढ़ बीडीओ अंचल कार्यालय कक्ष पहुंचे और स्थिति को संभाला। दोनों पदाधिकारियों के बीच के अनबन से डीसी को अवगत कराया। इसके बाद डीसी के आदेश पर नित्यानंद दास को प्रभार सौंपा गया।