बीजेपी के कार्यकर्ताओ का विधुत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन एसडीओ को पत्रक देकर दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
संजीव सिंह बलिया। अधोघोषित विद्युत कटौती से त्रस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने विद्युत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन किया। । इन दिनों उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है। धान की रोपाई के साथ साथ भराई का कार्य चल रहा है।धान की खेतों में पानी की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में अधोघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्रस्त है। विद्युत कटौती से त्रस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन किया। और अपने मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का ज्ञापन दिया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी नगरा के प्रतिनिधिमंडल पूर्व अध्यक्ष/ प्रभारी मंडल चिलकहर अरविंद नारायण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी से मिला. उन्हें विभिन्न समस्याओं से संदर्भित एक पत्रक
सौंप कर चेतावनी दिया कि यदि 48 घंटे के अंदर उक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो पार्टी व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होगी। इन दिनों उमस भरी गर्मी से जनजीवन बेहाल हो गया है। धान की रोपाई के साथ साथ भराई का कार्य चल रहा है।धान की खेतों में पानी की नितांत आवश्यकता है। ऐसे में अधोघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ता त्रस्त है। विद्युत कटौती से त्रस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र नगरा पर प्रर्दशन किया। और अपने मांगों के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने एसडीओ के माध्यम से विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का ज्ञापन दिया। पत्रक के माध्यम से नेताओं ने कहा कि विद्युत की आपूर्ति रोस्टर के अनुसार निर्वाध रूप से किया जाए, गलत बिल भेज कर उपभोक्ताओं, व्यापारियों, किसानो को परेशान ना किया जाए, किसानों को नलकूप का कनेक्शन दे तथा कनेक्शन के नाम पर अवैध वसूली ना किया जाए, पूर्व में 10 एमभीए की जगह 8 एमभीए का ट्रांसफार्मर लगा है उसे 10 एमभीए का किया जाए तथा सर्वे कर जर्जर तारो को बदला जाए और जहां आवश्यक हो नए तारो को लगाया जाए आदि मांगे शामिल रहीं।इस दौरान पर अरविंद नारायण सिंह, कैलाश बिहारी सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, सन्तोष पांडेय, फतेह बहादुर सिंह,धर्मराज सिंह विक्की ,अनुज सिंह, मुन्ना गणपति, पप्पू सिंह, मेराज अंसारी आदि लोग रहे।
Aug 02 2024, 06:49