मुसलमानों को रोहिंग्या मुसलमान बताकर आपत्तिजनक बयान देने वाले भाजपा नेता मांगे माफी : लोसपा
गया। गया शहर के शांतीबाग स्थित लोकप्रिय समता पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा के नेता मुकेश शर्मा के द्वारा मुसलमानों पर जो आपत्तिजनक बयान दिया गया है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं।
उन्होने कहा की भाजपा नेता ने बयान में कहा की करीमगंज मे रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं, बड़ी संख्या में रोहिंग्या मुसलमान को करीमगंज में बसाया गया है, उन्हें घर से निकलने में डर लगता है की कहीं मुसलमान उनको 6 इंच छोटा न कर दे। इस तरह के बयानबाजी से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है। आपसी भाईचारा को हिंदू मुसलमान का रंग देना अच्छी बात नहीं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
धीरू शर्मा ने कहा इसी करीमगंज स्थित सेवा नगर में मेरा जन्म हुआ है। मैं गया हाई स्कूल में पढ़ा हूं, आज भी मेरा वायवसायिक कार्यालय क्रेन स्कूल के पास है, हमें तो आजतक कोई भी दिक्कत परेशानी यहां के मुसलमानों से नहीं हुआ। मैं वार्ड के चुनाव के समय एक एक गली करीमगंज, न्यू करीमगंज, अलीगंज का घुमा हूं, कहां है रोहिंग्या मुसलमान? कहां कोई मुसलमान हिन्दू को दिक्कत कर रहा है, क्या कभी करीमगंज-न्यू करीमगंज में दंगा हुआ है। 50 वर्ष उम्र हो गया है इसी करीमगंज न्यू करीमगंज के लोगों के साथ रहते हुए। करीमगंज, न्यू करीमगंज तो मिशाल है की जहां मुसलमानों का लगभग 99.9% प्रतिशत आबादी है वहां का पार्षद अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव हैं। करीमगंज और करीमगंज के मुसलमानों पर इस तरह का बयान शर्मनाक हैं।
गया भगवान बुद्ध की धरती है, यहां से तो पूरे विश्व में शांति का पैग़ाम दिया जाता है और गया में ही अपने राजनीतिक फायदे केलिए शहर का माहौल खराब किया जाए, ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाज में नफरत का बीज बोने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। शांति, प्रेम और आपसी भाईचारा से ही शहर, प्रदेश एवं देश का विकास संभव होता है, अपने शहर के अमनपसंद लोगों से अपील है की अपने शहर का माहौल खराब होने न दें, नफरत का जवाब मोहब्बत से देने का काम करें।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। गया शहर के शांतीबाग स्थित लोकप्रिय समता पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष धीरू शर्मा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा के नेता मुकेश शर्मा के द्वारा मुसलमानों पर जो आपत्तिजनक बयान दिया गया है मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं।


गया/डोभी। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत डोभी बाजार के समीप डेरा पर टोला निवासी बालेश्वर मंडल का 12 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार का मौत 11 हजार वोल्ट के विद्युत स्पर्शाघात से हो गया था। इस घटना के बाद मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ का चेक दिया गया।


गया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पासवान ने टाउन विधायक सह मंत्री डॉ प्रेम कुमार पर पेड़ लगाकर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।
टाउन विधायक सह मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा पेड़ लगाकर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है। उसकी तमाम तरह की जो व्यवस्थाएं होती है वह पूरी नहीं की गई। जिसके कारण ही आज पेड़ सूख गया है और पत्ता झड़ गया है सिर्फ अब जड़ ही बच रहा है। वह भी सूखने के कगार पर है। टाउन विधायक सह मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार काम कम करते हैं और दिखावा ज्यादा करते हैं। यह आरोप राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पासवान ने लगाया है।
गया। बिहार के गया में जमुना नदी के किनारे अज्ञात अधेड़ का शव मिला है। दरअसल गया जिले के पंचानपुर थाना क्षेत्र के जमुना नदी पर बने पुल के सामने से एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया।

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई (रेड रिबन क्लब) द्वारा कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी एवं एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रियंका कुमारी के निर्देशन तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से आये रिसोर्स पर्सन्स असीम झा एवं अभिषेक कुमार के संयोजन में एचआईवी एड्स पर जागरूकता हेतु जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता-2024 का आयोजन गाँधी मैदान अवस्थित हरिहर सुब्रह्मण्यम स्टेडियम में किया गया, जिसमें गया जिले के 6 महाविद्यालयों एवं सीयूएसबी, गया के 10-10 प्रतिभागियों ने (5 छात्राएँ एवं 5 छात्र) भाग लिया।

गया। नगर पालिका संशोधन विधेयक 2024 का गया में विरोध किया गया है. नगर निगम के मेयर-डिप्टी मेयर और दर्ज़नोे पार्षदों के द्वारा इसका विरोध जताया गया और नगर पालिका विधायक 2024 की गजट की प्रतियां जलाई गई. वही, संशोधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई. वही, मंत्री सह टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार के खिलाफ डिप्टी मेयर चिंता देवी ने अजीबोगरीब बयान दिया है.
कहा है, कि यदि वह मिल जाएं तो उन्हें लहरा देंगे. डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा है, कि नया गजट निकला है और मंत्री सह टाउन विधायक प्रेम कुमार ने बयान दिया है, कि नगर निगम में इस बार जो चुनकर आए हैं, वह गलत है. कहा कि यह गलत है. हम लोग हाथ जोड़कर चलते हैं. विधायक सह मंत्री प्रेम कुमार हाथ नहीं जोड़ते हैं. हम लोग का अपमान किया जा रहा है. विधायक हैं तो नगर निगम को बंद कर दें. विधायक मिल जाएं तो लहरा भी देगें.
गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 74 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
गया/आमस। बिहार के गया जिला अंतर्गत आमस थाना क्षेत्र के अकौना में दो बदमाशों ने सीपीएस संचालक से लूटने का प्रयास किया। लेकिन महिला संचालिका के हिम्मत से सीएसपी लूट से बच गया।

गया/डोभी। सूर्य मंडल चेक पोस्ट के समीप भारी मात्रा में जब्त किए गए देसी एवं विदेशी शराब को विनिष्टिकरण किया गया है। इस दौरान इस कार्य में प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी डोभी अंचलाधिकारी परीक्षित कुमार एवं उत्पाद निरीक्षक रामप्रिती कुमार एवम संबंधित थाने के पदाधिकारी की उपस्थिति में जब्त शराब एवं महुआ फूल का विनष्टीकरण किया गया।

Aug 01 2024, 18:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
105.5k